Justdial Content Writing Internship
इच्छुक उम्मीदवार निचे दी गयी लिंक से Justdial Ltd Content Writing Internship के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है।
Justdial
Content Writing Internship
Internships - देश की विभिन्न प्राइवेट कंपनी में से एक Justdail फ्रेशर स्टूडेंट को कंटेंट राइटिंग फील्ड में इंटर्नशिप करने का मौका दे रही जो की फ्रेशर्स स्टूडेंट्स के लिए कंटेंट राइटिंग फील्ड में करियर बनाने और नयी स्किल्स डेवेलप करने में काफी मददगार हो सकता है। पात्र एवं इच्छुक उम्मीदवार निचे दी गयी लिंक से इस इंटर्नशिप के लिए अप्लाई कर सकते है।
About Justdial
Content Writing Internship
Who is offering this internship? (यह इंटर्नशिप कोन ऑफर कर रहा है?)
यह इंटर्नशिप Justdial, Ltd Mumbai द्वारा ऑफर की जा रही है जो की देश की एक Local Search engine कंपनी है जो विभिन्न प्रकार की जानकारी देती हैं जैसे एड्रेस, कॉन्टेक्ट डिटेल्स आदि।
Justdial ऑफिसियल वेबसाइट - https://www.justdial.com/
What is the stipend amount of this internship? (इंटर्नशिप की स्टायपेंड राशि क्या है?)
इस कंटेंट राइटिंग इंटर्नशिप में सलेक्ट किये गये कैंडिडेट्स को 10000रू - 15000रू (प्रतिमाह) स्टायपेंड के रूप में दिए जाएंगे और साथ ही इंटर्नशिप सर्टीफिकेट भी दिया जाएगा जो फ्यूचर में जॉब हासिल करने में काफी मददगार हो सकता है।
What is the last date of internship applying? (इंटर्नशिप को अप्लाई करने की अंतिम तिथि क्या है?)
इस इंटर्नशिप को इंट्रेस्टेड कैंडिडेट अंतिम तिथि 19 अगस्त 2019 तक अप्लाई कर सकते है।What to do in the internship? (इस इंटर्नशिप में क्या करना होगा।)
इस इंटर्नशिप में सेलेक्ट किये गए कैंडिडेट्स को डेली निम्न कार्य करने होंगे जैसे -
- कस्टमर की वेबसाइट के लिए कंटेंट लिखना।
- कंटेंट को बदलना और एडिट करना।
- कस्टमर्स की आवश्यकता के अनुसार कंटेंट देना।
- वेबसाइट रिडिजाइन रिक्वेस्ट को समझने के लिए कॉल पर क्लाइंट्स के साथ बातचीत करना और वेबसाइट थीम स्ट्रक्चर बनाना।
What is the Number of Blank spaces for this Internship? (इंटर्नशिप के लिए कितनी पोस्ट निकली है।)
दोस्तों इस इंटर्नशिप में कंटेंट राइटिंग के लिए 2 पद रखे गए है।What are the Skills required for Internship? (इंटर्नशिप अप्लाई करने के लिए कौन सी स्किल्स होनी चाहिए।)
इस इंटर्नशिप को अप्लाई करने के लिए आपके पास निम्न स्किल्स होनी चाहिए -- MS-Office,
- Creative Writing
- English (Spoken),
- English (Written)
- Content Writing Relevant Skills
Who can apply for this internship?(इस इंटर्नशिप के लिए कौन अप्लाई कर सकता है)
इस इंटर्नशिप के लिए केवल वही स्टूडेंट्स अप्लाई कर सकते है जो दिल्ली शहर या आस पास के क्षेत्रों में 3 महीने के लिए इंटर्नशिप कर सकते है, और Content Writing से सम्बंधित आवश्यक कौशल और रुचि हैं। इच्छुक महिला अपने कैरियर को स्टार्ट या री-स्टार्ट करने के लिए भी इस इंटर्नशिप के लिए अप्लाई कर सकती हैं।
How to apply for this internship? (इंटर्नशिप के लिए कैसे अप्लाई करे)
इच्छुक उम्मीदवार निचे दी गयी लिंक से इस इंटर्नशिप के लिए अप्लाई कर सकते है।- Content Writing Internship अप्लाई करने के लिए क्लिक करे - Click Here
Follow On
- Our Official Website: Click Here
- Subscribe Youtube Channel: - Click Here
- Like Facebook Page - Click Here
- Follow On Instagram: Click Here
Tags-
Justdial Content Writing Internship, Internshala, Internship, Content Writing Internship, Content writing,More Latest Fellowships and Internships -
Bhai mast post h Bhai or BHI post dalte rahna bhai
ReplyDelete