Search PMKVY Free Training Center
इच्छुक कैंडिडेट्स निचे दी गयी लिंक से PMKVY Free Training Center का पता लगा सकते है।
Search
PMKVY Free Training Center
![]() |
Search PMKVY Free Training Center |
हेलो फ्रेंड्स कैसे है आप, दोस्तों अगर आप एक फ्रेशर स्टूडेंट है और आपकी पढ़ाई हो चुकी है या फिर पढ़ाई कर रहे है, और आपकी पढ़ाई के दौरान आपके पास खाली टाइम रहता है और इस खाली टाइम में आप कुछ करना चाहते है तो आज की ये करियर अपडेट आप के लिये काफी हेल्पफुल हो सकती है।
आज के इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे की -
- प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना क्या है?
- यह योजना कब और किसके द्वारा लागू की गई?
- और इस योजना का आप कैसे फ्री ट्रेनिंग सेण्टर को सर्च कर सकते है और इस योजना के अंतर्गत आने वाले फ्री ट्रेनिंग कोर्स कर सकते और आकर्षित स्कॉलरशिप के साथ जॉब पा सकते। तो चलिए शुरू करते हैं।
What is a PMKVY Scheme? (प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना क्या है?)
PMKVY - प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना दोस्तों यह योजना कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय (MSDE) की प्रमुख योजनाएं मे से एक है। दोस्तों इस योजना के अंतर्गत देश के युवाओं को उद्योग संबंधी कौशल प्रशिक्षण लेने में सक्षम बनाते है। जो कि उन्हें बेहतर जॉब हासिल करने या अपना स्वयं का व्यवसाय करने में काफी मददगार होता है।इस योजना के अंतर्गत आप फ्री में ट्रेनिंग कोर्स कर सकते हैं, और अपनी उद्योग संबंधी स्किल्स को मजबूत कर सकते हैं। जो आपको रोजगार प्राप्त करने में काफी मददगार हो सकता है।
Who and when organized PMKVY Scheme? पीएमकेवीवाई योजना कब और किसके आयोजित की गई?
PMKVY - भारत देश की सबसे बड़ी कौशल प्रशिक्षण योजना "प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना" दोस्तों यह योजना माननीय श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा विश्व युवा कौशल दिवस के अवसर पर 15 जुलाई 2015 को देश के युवाओं को कौशल प्रदान करने के उद्देश्य आयोजित की गई थी।इस योजना का प्रमुख उद्देश्य युवा को कौशल प्रदान करना है जिससे वे अपनी आजीविका के लिए अच्छा रोजगार का प्राप्त कर सकें।
तो दोस्तों आप ने यह देख लिए की PMKVY Scheme क्या है, और यह कब और किसके द्वारा चालू की गयी थी। अब हम देखेंगे की कैसे आप इस योजना के फ्री ट्रैनिंग कोर्स के सेण्टर देख सकते है और इस योजना का लाभ उठा सकते।
दोस्तों इस योजना के बारे में आपको जानकरी देने से पहले बता दू की इस योजना का लाभ मैंने भी उठाया था और मैंने भी इस योजना के अंतर्गत फ्री में ट्रेनिंग करा था जिस से मुछे Rs. 2000 की स्कालरशिप मिली थी और सर्टिफिकेट में मिला था जैसा की आप नीचे देख सकते है।
PMKVY Free Training Certificate
![]() |
PMKVY Free Training Certificate |
How to Search a PMKVY Free Training Center? (PMKVY फ्री ट्रेनिंग सेण्टर का पता कैसे लगाए?)
पीएमकेवीवाई के फ्री ट्रेनिंग सेण्टर का पता करने वाले इच्छुक प्रतिभागी दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर के पता लगा सकते है।
- 1. Step:- सबसे पहले आप PMKVY की ऑफिसियल वेबसाइट http://pmkvyofficial.org/ पर विजिट करे।
- 2. Step:- विजिट करने के बाद आपको कुछ ऐसा डैशबोर्ड दिखाई देंगा उसमे मेनू बार में दिखाई दे रही बटन Find a Training Center पर क्लिक करे।

- 3. Steps:- Find a Training Center पर क्लिक करने के बाद आपके सामने तीन ऑप्शन आएँगे।
- Search By Sector
- Search By Job roles
- Search By Location जैसा की आप फोटो में भी देख सकते है।
- तो दोस्तों इस तरह आप PMKVY के Free Training Center सर्च कर सकते है। और इस योजना का फ्री में लाभ ले सकते है। दोस्तों अगर आप को सर्च करते वक्त कोई भी समस्या आती है तो आप हमें कमेंट भी कर सकते है, हम आप के कमेंट का रिप्लाई जरूर करेंगे।
तो दोस्तों आप को यह जानकारी कैसी लगी कमेंट में जरूर बताए और जानकारी अच्छी लगी तो प्लीज पोस्ट को अपने फ्रेंड्स के साथ शेयर करना न भूले जिस से वे इस स्कीम का लाभ उठा सके और PMKVY के अंतर्गत फ्री में ट्रेनिंग कोर्स कर सके। धन्यवाद
Tags - Search a PMKVY Free Training Center, Find a PMKVY Free Training Center, PMKVY center, PMKVY Training Center, Search Nearest PMKVY Training Center, Search Your Nearest PMKVY Training Center.
Follow On Career Bhaskar -
- Subscribe Youtube Channel: Click Here
- Like Facebook Page: Click Here
- Follow On Instagram: Click Here
Thanks For Reading.....
Sir you have a great of work and you have good knowledge
ReplyDelete