अक्सर देखा जाता हैं कि लोग जूते को देखकर व्यक्ति के बारे में अंदाजा लगा लेते हैं । हालांकि, आज के युग में जूता केवल जरूरत का सामग्री नहीं हैं, बल्कि हर आदमी के लिए एक फैशन बन गया हैं । चाहें लड़का हो या लड़की हर फेस्टिवल या फंक्शन या अन्य किसी समारोह में तो वह जूते पहनने के शौक रखते हैं । यही कारण हैं की जूते बनाने के डिपार्टमेंट में जॉब का मौका अधिक हैं ।
Manufacturing low Budget Business (Profitable Shoes Business)
जूते बनाने का व्यापार बहुत ही अवसर वाला व्यापार हैं, अगर आप जूते बनाने का व्यापार आरंभ करना चाहते हैं तो यह आपका बेहतर डिसीजन साबित हो सकता हैं। हालांकि, जूते बनाने का व्यापार काफी लाभदायक व्यापार हैं, इसके माध्यम से आप अच्छा खासा इनकम कर सकते हैं । लेकिन हर कोई व्यापार सरल नहीं होता हैं यह एक प्रकार का ऐसा सेक्टर हैं जहां बहुत सी बड़ी कंपनी का राज चल रहा हैं ।
ऐसी स्थिति में अपने व्यापार को सही दिशा में पहुंचाना थोड़ा कठिन कार्य हो सकता हैं, इसीलिए इस व्यापार को आरंभ करने से पहले अच्छी प्लानिंग अवश्य कर लें और सबसे महत्वपूर्ण बात हैं कि इस व्यापार में लागत अधिक लगती हैं । हालांकि, प्रोडक्ट की क्वालिटी अच्छी होगी तो आप लंबे टाइम तक अच्छा खासा रुपया कमा सकते हैं ।
व्यापार रणनीति तैयार करें ?
Table of Contents
इस व्यापार को स्टार्ट करने के लिए सबसे पहले एक ऐसी योजना रेडी करनी होगी जो व्यापार के लिए काफी मददगार साबित हो सके । हर व्यापार के लिए एक अच्छी रणनीति सफलता का मुख्य कारण होती हैं ।
जूते बनाने की प्रक्रिया ?
जूते का व्यापार कई पारंपरिक व्यापार में से एक हैं, जिसे हर व्यक्ति हाथ के द्वारा निर्माण कर सकता हैं, लेकिन यहां एक चीज देखने लायक होता हैं कि एक जूते के बहुत सारे हिस्सा होता हैं । अर्थात अगर आप एक जोड़ा जूता का निर्माण करते हैं तो आपको बहुत से स्टेप का पालन करना होगा । हालांकि, वर्तमान में बहुत से ऐसे मशीन हैं, जिसे आप इस्तेमाल करके लाखों जूता प्रतिदिन बनकर तैयार कर सकते हैं, ऐसा करने से कार्य कि गति और प्रोडक्ट की क्वालिटी दोनों अधिक हो जाते हैं ।
यदि आप जूते बनाने का कार्य करना चाहते हैं तो आपको सबसे पहले चमड़ा की कटिंग करनी होगी, और इसका शेप जूते की तरह होता हैं । हालांकि, यह स्टेप को बहुत ही सावधानी से करने की जरूरत होती हैं, ऐसा इसलिए क्योंकि लेदर अधिक महंगा होता हैं ।
- इनर सोल
इनर सोल को ऐसे भाग कहां जाता हैं जिसमें आदमी अपना पैर रखता हैं और इसीलिए उस भाग को अधिक आरामदायक बनाया जाता हैं ।
- आउटर सोल
यह जूते का निचिला भाग होता और इसे काफी ज्यादा मजबूती से निर्माण किया जाता हैं ।
- मिड सोल
यह दोनों सोल के मध्य का होता हैं और इसमें मोटा निर्माण किया जाता हैं ।
- हील
इसके बाद बारी आती हैं हील की तो इसे आउटर सोल के पिछले भाग में थोड़ा ऊंचा निर्माण किया जाता हैं ।
- वैंप
इसके अतिरिक्त व्यापार में vamp लगाया जाता हैं जिसमें आदमी अपना पैर डालता है और यह आरामदायक भी होता हैं ।
- टेस्टिंग
जब जूते का डिज़ाइन कार्य पूर्ण कर लिया जाता हैं और उसकी कटिंग कर ली जाती हैं और उसके हील का प्रक्रिया पूरा कर लिया जाता हैं तो बारी आती हैं टेस्टिंग की, आप अपने माध्यम से बनाएं गए जूते की टेस्टिंग जरूरी करवा लें ।
आवश्यक लाइसेंस ?
किसी भी बिजनेस को आरंभ करने से पहले व्यापार से जुड़े सभी पंजीकरण अवश्य करवा लें, इसलिए व्यापार आरंभ करने से पहले अपने एरिया के सभी रुल की आवश्यक जानकारी जरुर प्राप्त कर लें ।
आवश्यक मशीन और कीमत ?
जूते को बहुत से सामग्री को मिलाकर बनाया जाता हैं और ऐसे कार्य को करने के लिए अलग मशीन कि जरूरत पड़ती हैं ।
- कटिंग बोर्ड 2 ( 20000 हजार रुपए)
- ऊपर के लिए टूल्स (50 हजार रुपए)
- स्टीचिंग फ्लैट मशीन (50 हजार रुपए)
- बॉटम टूल्स (50 हजार रुपए)
- फिनिशिंग टूल्स (50 हजार रुपए)
- ग्राइंडर (1 लाख रुपए)
- सोल प्रेस टूल्स (1 लाख रुपए)
- कटिंग मशीन ( 3 लाख रुपए)
- कंप्रेशर (50 हजार रुपए)
आवश्यक कच्चा माल ?
आप जितने प्रकार के जूता का निर्माण करेंगे उतने ही प्रकार के आपको कच्चा माल की जरूरत पड़ेगी, हालांकि, कई ऐसे प्रकार में सामग्री हैं जिसे खरीदने में काफी कठिनाई का सामना करना पड़ता हैं ।
- पीवीसी मटेरियल
- रबड़
- टीआरपी मटेरियल
- लेदर
- हील
- धागा
- रंग
- फिटिंग और सजावट सामग्री
- रेक्सीन
- डाई
- पैकिंग सामग्री
- फॉयल पेपर
- फिनिशिंग से संबंधित सामग्री
जूते के व्यापार में लगने वाला खर्च ?
इस व्यापार में सबसे अधिक खर्च उपकरण खरीदने में होता हैं, अगर आप बड़े पैमाने पर जूते का उत्पादन आरंभ करना चाहते हैं तो आपको हर टाइप का उपकरण खरीदना होगा । इस तरह से मशीन का कुल खर्च 8 लाख रुपए पड़ जाता है, इसके बाद आप इस व्यवसाय को कहीं रेंट वाले स्थान पर आरंभ करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको अतिरिक्त 25 हजार रुपए का खर्च करना पड़ेगा । अगर पूरे व्यवसाय का इन्वेस्टमेंट देखे तो 15 लाख रुपए का पड़ सकता हैं ।
लाभ ?
यह एक प्रकार का ऐसा व्यवसाय है जिसमें इनकम का कोई लिमिट नहीं हैं, इस व्यवसाय के माध्यम से अच्छा रुपया और अच्छा नाम कमाया जा सकता हैं । अगर आप एक जोड़ा शू की बिक्री करते हैं तो आप 300 रुपए की कीमत पर बेच सकते हैं । यानि कि व्यवसाय के कुछ वक्त व्यतीत हो जाने के बाद आप लगभग पर मंथ ₹50000 से अधिक कमा सकते हैं ।