LPG ग्राहकों के लिए यह एक आवश्यक सूचना है ऐसा इसलिए क्योंकि यह LPG Subsidy से सम्बन्धित न्यूज़ है । जिन व्यक्तियों ने गुजरे कुछ माह में किचन गैस सिलेंडर LPG Cylinder प्राप्त किया है, और वे व्यक्ति के मन में ख्याल आ रहे होंगे कि उनके अकाउंट में सब्सिडी अभी तक जमा नहीं की गई है, परंतु यह सही बात नहीं है । क्योंकि सब्सिडी तो अभी भी अकाउंट में आ रही है, खाली इसकी रकम पहले से बहुत कम कर दी गई है ।
लाखों उपभोक्ताओ को एलपीजी सब्सिडी का वेट हर दिन करते है । आपको जानकारी दे दे कि 6 माह से सरकार के माध्यम से इसे अकाउंट में जमा नहीं करने पर वे व्यक्ति टेन्शन मे हैं । परंतु सही बात तो यह है, कि सब्सिडी अभी भी व्यक्ति को प्राप्त हो रही है परंतु इसका राशि घटा दिया गया है । अब आपके जानकारी के लिए बता दें कि यह 18 रुपए, 19 रुपए, 20 रुपए, 21 रुपए करके व्यक्ति के अकाउंट में भेजा जा रहा है ।
यहाँ भी पढ़े :- किसानो को मिलेगा खेती बाड़ी के लिए बिना गारंटी के लोन ! ऐसे करना होगा अपने गांव से ही लोन लेने के लिए आवेदन !
LPG Subsidy
ग्राहकों के अकाउंट में अंतिम बार बढ़ी हुई सब्सिडी अप्रैल के माह में प्राप्त हुई थी । उसके बाद आपको जानकारी दे दे की इसको बंद कर दिया गया था । ग्राहकों को एलपीजी सिलेंडर अब मार्केट रेट पर ही प्राप्त हो रहा है । अक्टूबर महने में 14.2 किलो का किचन गैस सिलिंडर 601 रुपए में प्राप्त हुआ । कोरोना संक्रमण के दिनों में भी सरकार ने रसोई गैस सिलिंडर के रेट धीरे-धीरे कर के बढ़ाए है । सरकार ने ये रेट बढ़ाव एलपीजी के आधार रकम में करी है । ऐसे में परिस्थिति यह है कि एलपीजी का आधार राशि और मार्केट राशि बराबर हो गया है ।
यहाँ भी पढ़े :- जल्द ही आने वाला है, दीपावली बोनस PF अकाउंट मे ! ऐसे देखे PF अकाउंट में राशि आई या नहीं
इसके कारण से ही सब्सिडी ही बंद किया गया है । पूर्व में एलपीजी के आधार राशि और मार्केट राशि के अंतर की रकम को ही ग्राहकों के अकाउंट में जमा किया जाता था । इस जुड़े हुए में इंदौर की पीहू इंडेन गैस एजेंसी के ऑफ़िस से सवाल किया गया है तो जवाब प्राप्त हुआ कि ग्राहको को रसोई गैस सिलिंडर अब आधार राशि पर ही प्रदान किया जा रहा है । सरकार ने यह उपलब्धा मई महिने से लागू कर दी है ।
इसी वजह से ग्राहकों के अकाउंट मे पहले के जैसे सब्सिडी नहीं प्राप्त हो रहा है । परंतु सब्सिडी अब तक भी प्रदान किया जा रहा है । ये बंद नहीं हुआ है । इसमे रकम मे बदलाव किया गया है । अब आपको जानकारी दे दे की ये 18 से 21 रुपए के बीच मे होती है ।
अप्रैल मे सिलेंडर का दाम 721 रुपए था, अब 620 रुपए हो गया है !
आपके जानकारी के लिए बता दें कि अप्रैल महिने में रसोई गैस सिलिंडर 731 रुपये का था । 14.2 किलोग्राम का यह एलपीजी गैस बिना सब्सिडी के प्राप्त हुआ । इस पर ग्राहकों के अकाउंट में 147.67 रुपये की सब्सिडी पहुचती रही है । यह रकम अकाउंट में डायरेक्ट जमा होती रही है । सब्सिडी को घटा दिया जाए तो एलपीजी गैस की सही रेट 583.33 रुपये था । परंतु सब्सिडी घटाने के बाद मई माह में एलपीजी गैस की रेट ही 583 रुपये कर दी गई है । वैसे इसके बाद जून, जुलाई और सितंबर में एलपीजी गैस की रेट वापस से बढा और अब यह बिना सब्सिडी के 601 रुपये कर दिया गया है । और आपके जानकारी के लिए बता दें कि अक्टूबर मे एलपीजी गैस का राशि 620 रुपए कर दिया गया है ।
2013 से बढ़ी रेट !
2013 मे सरकार ने सब्सिडी पैटर्न जारी किया था । उस वक्त एलपीजी गैस सिलिंडर आधार राशि 420 रुपए तय किया गया था । रियायती रेट और मार्केट रेट के अंतर की रकम ही सब्सिडी के रूप मे ही ग्राहकों के अकाउंट में प्रदान किया जाता रहा था । 2020 जून मे एलपीजी गैस कनेक्शन की आधार रेट बढ़ाकर 594.50 रुपए किया गया है । वही आपको जानकारी दे दे की जुलाई मे यह रेट 598 रुपर हुआ और सितम्बर मे बढाकर इसको 601 रुपए किया गया है । मतलब कि 7 वर्स मे एलपीजी गैस सिलेंडर की आधार रेट 181 रुपए बढाया गया है । मैने आपको अपने लेख के माध्यम से इसकी पूरी जानकारी अपने आर्टिकल में दें दी है ।
हमारी कम्युनिटी ज्वाइन करे –
Whatapp ग्रुप ज्वाइन करे | Join |
Youtube चैनल सब्सक्राइब करे | Subscribe |
Instagram पर फॉलो करे | Follow |
Telegram ग्रुप ज्वाइन करे | Join |