पोस्ट ऑफिस में अब बैंकों की रीति पर कम से कम राशि नहीं उपलब्ध होने पर आपके 100 रुपए राशि में से काटे जाएंगे । और आपके जानकारी के लिए बता दें कि ज्यादातर अंक खाता चलाने वाले व्यक्ति इससे एफेक्ट होंगे । अगर पोस्ट ऑफिस सेविन्ग अकाउंट में कम से कम 500 रुपए से कम रकम होने पर प्रति गुजरे साल में 100 रुपए मेन्टेन्स राशि के रुप मे काट लिए जाएंगे । अभी तक पोस्ट ऑफिस मे न्यूनतम राशि की कोई नियम लागू नही हुई थी परंतु अब पोस्ट विभाग के माध्यम से ये प्रबंध कर दी जाएगी । आपके जानकारी के लिए बता दें कि कार्यालय अधीक्षक पोस्ट ऑफ़िस धर्मशाला मन्डल के तरफ़ से इस संदर्भ में जरुरी दिशा-निर्देश लागू किए गए हैं ।
यहाँ भी पढ़े :- अगर आप भी चाहते हैं कम खर्च में बिजनेस शुरू करना तो यह व्यापार शुरू करें, होगी महीने की अच्छी खासी कमाई !
Post Office Minimum Balance (Post Office Saving Account)
डाक विभाग की तरफ़ से जानकारी दिया गया है कि पोस्ट ऑफिस सेविन्ग बैंक खाता चलाने वाले व्यक्ति जिनके सेविन्ग बैंक अकाउंट में लास्ट का बकाया 500 रुपए से कम है, वह खाता चलाने वाले व्यक्ति भारत सरकार के नए रुल्सो के तहत अपने सेविन्ग बैंक अकाउंट को चालू रखने के लिए और फ़्यूचर में पोस्ट ऑफिस की साधनो को मिलते रहने के लिए अपने अकाउंट में कम से कम बकाया 2020 के 11 दिसम्बर से पहले 500 रुपए या इससे ज्यादा रखने की जरूरत है या करवा ले तो बेहतर होगा ।
आपके जानकारी के लिए बता दें कि अगर किसी सेविन्ग बैंक अकाउंट में लास्ट का वकाया 2020 के 11 दिसम्बर के बाद कम से कम पैसे रखने की राशि 500 रुपए से कम होता है तो उस अकाउंट से अकाउंट के मेन्टेनेन्स राशि के रुप में 100 रुपए (कर अलग से) जल्द ही काट लिया जाएगा । मैने आपको अपने लेख के माध्यम से इसकी पूरी जानकारी अपने आर्टिकल में दे दी है ।
यहाँ भी पढ़े :- बिना किसी एक रुपए खर्च किए हुए बनाए पैन कार्ड, जानिए क्या है पूरी प्रक्रिया !
हमारी कम्युनिटी ज्वाइन करे –