NHAI ने फोरव्हीलर वाहनों के सम्बन्ध में एक नया नियम लागु किया है, जिसके अन्तर्गत 1 जनवरी से सभी फोरव्हीलर वाहनों के लिए Fastag होना अनिवार्य है !
SBI, Paytm Fastag Apply Online
Table of Contents
Fastag – अगर आपके पास फोरव्हीलर वाहन है, या आप फोरव्हीलर वाहन चलाते है। तो आपके लिए सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय, भारत सरकार ने 1 जनवरी से नया नियम लागु कर दिया है। इस नियम के अनुसार आपको फोरव्हीलर वाहन के लिए Fastag बनाना जरुरी है, क्यूंकि अब आप 1 जनवरी 2021 से टोल का भुगतान नगद नहीं कर पाएंगे, आपको टोल का भुगतान Fastag के जरिये ही करना होगा !
इसलिए भी जरुरी है, Fastag –
NHAI ने सभी फोरव्हीलर वाहन के लिए Fastag अनिवार्य कर दिया है, अगर आप अपने फोरव्हीलर वाहन पर Fastag नहीं लगाते है, तो इसके बदले आपको टोल पर डबल भुगतान भी करना पड़ सकता है। और साथ ही अगर आप फास्टैग का यूज़ नहीं करते है, तो कुछ दिनों बाद से ही आप गाड़ी का बिमा, पोलुशन सर्टिफिकेट, गाड़ी फिटनेस सर्टिफिकेट या परमिट ये सभी काम आप बिना फास्टैग के नहीं कर सकते है।
ये उपयोगी आर्टिकल भी पड़े –
PVC Aadhar Card Printout – ऐसे बुलवाये अपना आधार PVC कार्ड ! मात्र 2 मिनट में वो भी मोबाइल से, ऐसे बनवाये अपना आधार PVC !
ICICI Account Opening Online – ICICI बैंक धारको के लिए खुशखबरी, खुलवाये घर बैठे जीरो बैलेंस अकाउंट ! ये है खाता खुलवाने का तरीका ! Zero Balance
ये है फास्टैग बनाने के फायदे –
फास्टैग बनाने से हमें कई फायदे होते है, जैसे बार बार हर टोल पर लम्बी लाइनों में रुकना नहीं पड़ता है, जिससे हमारा समय और ईंधन दोनों की बचत होती है। फास्टैग यह पूरी प्रक्रिया डिजिटल पेमेंट पर आधारित है, जिसके कारण आपको अपने पास कॅश रखने की भी जरुरत नहीं पड़ती है! और NHAI के नए नियमो के मुताबिक अब आप कई काम जैसे इन्शुरन्स, फिटनेस सर्टिफिकेट आदि काम आप बिना फास्टैग के नहीं करवा सकते है।
ऐसे बनाये अपनी गाड़ी के लिए Fastag –
अब तक आप फास्टैग की अनिवार्यता को जान गए होंगे और अब आप सोच रहे होंगे, कैसे हम Fastag बनवा सकते है ! अगर आप फास्टैग बनवाना चाहते है, तो निचे बताये किये भी तरीके से बनवा सकते है !
- सभी टोल प्लाजा पर।
- नेशनल हाईवे के पेट्रोल पम्प पर।
- RTOs पर।
- परिवहन केंद्र पर।
- सभी NHAI कार्यालयों में।
- सामान्य सेवा केंद्र (CSC Canter) से।
- Amazon Flipkart, Snapdeal या Paytm से।
- बैंक की शाखाओ से।
1 जनवरी से Fastag अनिवार्य (ऑफिसियल नोटिफिकेशन) –
ये उपयोगी आर्टिकल भी पड़े –
PVC Aadhar Card Printout – ऐसे बुलवाये अपना आधार PVC कार्ड ! मात्र 2 मिनट में वो भी मोबाइल से, ऐसे बनवाये अपना आधार PVC !
ICICI Account Opening Online – ICICI बैंक धारको के लिए खुशखबरी, खुलवाये घर बैठे जीरो बैलेंस अकाउंट ! ये है खाता खुलवाने का तरीका ! Zero Balance
हमारी कम्युनिटी ज्वाइन करे –
Whatapp ग्रुप ज्वाइन करे | Join |
Youtube चैनल सब्सक्राइब करे | Subscribe |
Instagram पर फॉलो करे | Follow |
Telegram ग्रुप ज्वाइन करे | Join |