केंद्र सरकार के कर्मचारियों को प्राप्त होने वाली रिक्स अलाउनस को बढ़ाया गया है । रिक्स अलाउनस के पैसे मे 90 रुपए हर महीने से लेकर 900 रुपए तक का वृद्धि किया गया है । गौर करने वाली बात तो यह है कि 1988 में यही रिक्स अलाउनस 20 रुपए से लेकर ज्यादा से ज्यादा 200 रुपए तक की राशि प्रदान किया जाता था । सातवें वेतन आयोग की रिकमेंडेशन के अंतर्गत अब रिक्स अलाउनस को बढ़ाया गया है ।
डीओपीटी की ओर से जारी ऑफ़िस ज्ञापन के मुताबिक, अकुशल कर्मचारी को अब 90 रुपए प्रति माह रिक्स अलाउनस प्राप्त होगा । कुशल वर्कर को 180 रुपए मिलेंगे, अकुशल कर्मचारी को 135 रुपए मिलेंगे, सुपरवाइजर को 225 रुपए मिलेंगे, अराजपत्रित अधिकारी जो नाइट्रो ग्लिसरीन या डायनामाइट रेडी करने जैसी ड्यूटी कर रहे हैं उन्हें 405 रुपए प्राप्त होंगे । राजपत्रित अधिकारी जो कि नाइट्रो ग्लिसरीन या डायनामाइट रेडी करने जैसी कार्य करने मे लगा है, उन्हें 675 रुपए प्राप्त होंगे ।
यहाँ भी पढ़े :- पेंशन लेने वाले व्यक्ति अब नए तरीके से जमा कर सकते हैं, डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र
Central Government Employees
इसके साथ ही खतरे वाले भवन मे कार्य करने वाले अधिकारियों को 900 रुपए प्रति माह रिक्स अलाउनस प्राप्त होगा । डीओपीटी के माध्यम से 22 अगस्त 1988 को जारी ऑफ़िस के मुताबिक, अकुशल कर्मचारी को 30 रुपए प्रति माह रिक्स अलाउनस प्राप्त होता था । अकुशल कर्मचारी को 30 रुपए, कुशल वर्कर को 40 रुपए, सुपरवाइजर को 50 रुपए मिलते थे, और अराजपत्रित अधिकारी जो कि नाइट्रो ग्लिसरीन या डायनामाइट रेडी करने जैसे ड्यूटी कर रहे थे उन अधिकारियों को 150 रुपए ही प्रदान किए जाते थे ।
राजपत्रित अधिकारी जो कि नाइट्रो ग्लिसरीन या डायनामाइट रेडी करने जैसी कार्य करने मे लगे हुए थे, उन्हें 190 रुपए रिक्स अलाउनस प्राप्त होते थे । ये सब के अलावा जो खतरे वाले भवन मे कार्य करने मे लगे हुए थे उन अधिकारियों को 200 रुपए प्रति माह रिक्स अलाउनस प्रदान किया जाता था । वर्श 2012 मे भी रिक्स अलाउनस को संशोधन किया गया था।
इसके तहत अकुशल कर्मचारी को 40 रुपए प्रति माह रिक्स अलाउनस प्रदान करने की एलान की गई । अकुशल कर्मचारी को 60 रुपए, कुशल कर्मचारी को 80 रुपए, सुपरवाइजर को 100 रुपए, अराजपत्रित अधिकारी जो कि नाइट्रो ग्लिसरीन या डायनामाइट रेडी करने जैसे ड्यूटी कर रहे हो, उन अधिकारियों को 180 रुपए प्रदान किए गए ।
राजपत्रित अधिकारी जो कि नाइट्रो ग्लिसरीन या डायनामाइट रेडी करने जैसे कार्य करने मे लगे हुए है, उन्हें 300 रुपए देना निश्चित हुआ था । खतरे वाले भवन मे कार्य करने वाले अधिकारियों को उस समय 400 रुपए प्रति माह रिक्स अलाउनस दिया गया ।
यहाँ भी पढ़े :- अब आप अपने आधार से जुड़े समस्या को 12 भाषाओं में कर सकते हैं हल, करनी होगी इस नंबर पर कॉल !
हमारी कम्युनिटी ज्वाइन करे –
Whatapp ग्रुप ज्वाइन करे | Join |
Youtube चैनल सब्सक्राइब करे | Subscribe |
Instagram पर फॉलो करे | Follow |
Telegram ग्रुप ज्वाइन करे | Join |