दोस्तों, व्हाट्सएप ने बीते कुछ दिनों पहले आधिकारिक तौर पर disappearing मैसेज को रुल आउट करने की घोषणा की थी । अब ये फीचर का लुफ्त हर एक भारत का नागरिक उठा सकता हैं । एक बार व्हाट्सएप मैसेज disappearing मैसेज फीचर on हो जाने के बाद, अगर कोई व्यक्ति मैसेज करता हैं तो 7 दिन गुजर जाने के बाद मीडिया फ़ाइल, ऑडियो फाइल और भी अन्य कंटेंट अपने आप डिलीट हो जाएगी । हालांकि, व्हाट्सएप का ये न्यू फीचर एंड्रॉयड मोबाइल के साथ आईओएस के लिए भी उपयोगी हैं ।
यहाँ भी पढ़े :- बैंक में भूलकर भी ना रखें 5 लाख रुपए से अधिक, नहीं तो पछताना पड़ सकता हैं
WhatsApp New Feature Launch
Table of Contents
व्हाट्सएप का ये फीचर कैसे कार्य करेगा ?
यदि आप भी व्हाट्सएप के disappearing मैसेज फीचर का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो आपको सबसे पहले व्हाट्सएप ऐप को लेटेस्ट वर्जन में प्लेस्टोर से डाउनलोड करना होगा । जब आप व्हाट्सएप को नए वर्जन में अपडेट कर लेंगे तो आपको कुछ टिप्स को फॉलो करना होगा ।
यहाँ भी पढ़े :- कम पैसे में शुरू करें रेलवे के साथ बिजनेस !
कौन – कौन से टिप्स फॉलो करने होंगे ?
- सर्वप्रथम आपको व्हाट्सएप ओपन करना होगा ।
- जब आप व्हाट्सएप ओपन कर लेंगे तो आपको Disappearing फीचर वाले कॉन्टैक्ट को चयन करके खोलना होगा ।
- इसके बाद जैसे आप नाम पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने कॉन्टैक्ट इंफॉर्मेशन ओपन हो जाएगी और वहां आपको Disappearing मैसेज दिखाई देने लगेगा ।
- जब आप ऑप्शन ऑन करेंगे तो disappearing मैसेज फीचर एक्टिवेट हो जाएगा ।
अब इस दौरान जो भी व्यक्ति मीडिया फ़ाइल इत्यादि से संबंधित मैसेज भेजता है तो वो फ़ाइल 7 दिन बाद चैट में से खुद डिलीट हो जाएगी । अगर आप इस फीचर का इस्तेमाल नहीं करना चाहते हैं तो आप इसी प्रक्रिया के तहत disappearing मैसेज फीचर को डिएक्टिवेट कर सकते हैं । सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि इसमें यूजर को किसी भी तरह का customisation करने का मौका नहीं दिया गया हैं । अर्थात आपको इसमें टाइम सेलेक्ट करने का विकल्प नहीं दिया गया हैं । जब आप फीचर को enable करते हैं तो सारे नए मैसेज 7 दिन बाद तुरंत डिलीट हो जाएगी ।
यहाँ भी पढ़े :- अब 25 तारीख तक वन नेशन वन राशन कार्ड के तहत सत्यापन काम कर सकते हैं !
Whatapp Disappearing मैसेज Features के बारे अधिक जानकारी के लिए निचे दिया वीडियो देखे –
ऐसी ही उपयोगी जानकारी के लिए हमारा चैनल सब्सक्राइब करे !
हमारी कम्युनिटी ज्वाइन करे –