Print Aadhar Card Without Number – आधार में लिंक मोबाइल नंबर काम नहीं कर रहा ! करे आधार TOTP का उपयोग ! ये है तरीका

दोस्तों अगर आपको अपने aadhar card में कोई भी बदलाव करने होते है या अपने आधार कार्ड में कुछ ऐड करना हो तो आप जरूर ऑनलाइन करते होंगे, लेकिन दिक्कत तब आती है जब हमारा रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर हमारे पास न हो या फिर कोई नेटवर्क की कमी हो। तो ऐसे समय मे काम आएगा आधार कार्ड ऑनलाइन सेवा का एक नया फीचर, जो है TOTP, इस लेख में हम इसी आधार फीचर्स के बारे में जानने ।

Print Aadhar Card Without Number

Print Aadhar Card Without Number, Print Aadhar Card, Aadhar Card, Aadhar Correction Without Number, Aadhar Card TOTP, Aadhar Card TOTP Full Details,
Print Aadhar Card Without Number

TOTP क्या होता है?

वैसे TOTP का फुल फॉर्म है, टेम्पररी वन टाइम पासवर्ड होता है। जब हमें अपने आधार कार्ड में कोई फेर बदल करना हो, एड्रेस बदलना हो या कोई भी ऑनलाइन सहायता लेनी हो तो हमें उसके लिए OTP का उपयोग करना होता है।

पर जब हमारे पास अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर न हो या कोई नेटवर्क की दुविधा हो तब TOTP काम आता है। उस समय OTP की जगह TOTP काम करता है, यह एक 8 अंक का आंकड़ा होता है जो सर्फ 30 seconds के लिए ही एक्टिव रहता है, 30 सेकंड के अंदर अगर इसे इस्तेमाल न किया जाए तो यह अपने आप इनएक्टिव हो जाता है।

हम TOTP को बना नहीं सकते, यह रैंडमली ही बनाया जाता है और आपके mAadhar एप्लीकेशन पर आता है अब TOTP कैसे generate करते है वो जानते है।

यह आर्टिकल भी पड़े –

Work From Home – घर बैठे मोबाइल से Dhani कंपनी के लिए काम करे ! और कमाये मेरी तरह महीने के हजारो रू ! Earn Money From Dhani

ICICI Account Opening Online – ICICI बैंक धारको के लिए खुशखबरी, खुलवाये घर बैठे जीरो बैलेंस अकाउंट ! ये है खाता खुलवाने का तरीका ! Zero Balance

TOTP कैसे ले/बनाये?

  • इसके लिए आपको सबसे पहले mAadhar एप्पलीकेशन को अपने फ़ोन में डाऊनलोड करना होगा।
  • mAadhar एप्लिकेशन को डाउनलोड करने के बाद सबसे पहले ये कुछ परमिशन मांगेगा, वो पूरा करके अंत में  एक ‘I Consent’ बटन होगा उसे दबा लीजिये।
  • फिर यह आपको भाषा सेलेक्ट करने को कहेगा, तो आप अपनी मनपसंद भाषा सेलेक्ट कर लीजिए।
  • उसके बाद आपको अपने मोबाइल नंबर से रजिस्टर कर लेना है, OTP के माध्यम से।
  • आपका एकाउंट अब बन चुका है, आप TOTP की सर्विस के लिए आपको अपना आधार कार्ड रजिस्टर करना होगा।
  • रजिस्टर आधार कार्ड वाले बटन पर क्लिक करके आपको अपनी एक 4 अंक की पिन सेट करनी होगी।
  • फिर अपने आधार कार्ड का नंबर डालना होगा और एक otp आपके नंबर पर आएगी उसे आपने वहा डाल देनी है।
  • और आपका आधार कार्ड mAadhar एप्पलीकेशन में ऐड हो चुका है, और आपका TOTP का फीचर भी अब खुल चुका है।

आधार कार्ड को TOTP से डाउनलोड कैसे करे?

  • सबसे पहले आपको आधार कार्ड की सरकारी वेबसाइट पर जाना होगा जो है – UIDAI
  • वेबसाइट पर जाने के बाद डाऊनलोड आधार कार्ड के बटन पर क्लिक करे।
  • वह अपना आधार कार्ड का नंबर डाले।
  • वह दो ऑप्शम होंगे, Send OTP और Enter TOTP, TOTP वाले बटन पर क्लिक करे।
  • अपने mAadhar अप्प में आपको TOTP भेजी गई होगी, उसका उपयोग करे और आपका आधार कार्ड डाऊनलोड होना शुरू हो गौए होगा।

तो इस तरह से आप TOTP का उपयोग कर सकते है अगर आपके पास उस समय अपना नंबर न हो तो, mAadhar एप्पलीकेशन का है TOTP फीचर आप काफी काम आ सकता है।

अगर आपको ऊपर लिखा हुआ लेख अच्छे से समझ नहीं आ रहा है, तो निचे दिया गया वीडियो भी देख सकते है ! वीडियो में भी आपको आधार TOTP की पूरी जानकारी मिल जाएँगी !

ऐसी ही उपयोगी जानकारी के लिए हमारा चैनल सब्सक्राइब करे !

हमारी कम्युनिटी ज्वाइन करे –

Whatapp ग्रुप ज्वाइन करेJoin
मोबाइल से पैसे कमाये Click Here
Youtube चैनल सब्सक्राइब करेSubscribe
Instagram पर फॉलो करेFollow
Telegram ग्रुप ज्वाइन करेJoin

यह आर्टिकल भी पड़े –

Work From Home – घर बैठे मोबाइल से Dhani कंपनी के लिए काम करे ! और कमाये मेरी तरह महीने के हजारो रू ! Earn Money From Dhani

ICICI Account Opening Online – ICICI बैंक धारको के लिए खुशखबरी, खुलवाये घर बैठे जीरो बैलेंस अकाउंट ! ये है खाता खुलवाने का तरीका ! Zero Balance

careerbhaskar

करियर भास्कर हिंदी ब्लॉग/वेबसाइट है। इस वेबसाइट में आपको Useful Info, Jobs, Yojna, Earn Money, और Apps और Portal की Update मिलती है ! Note :- careerbhaskar.com का किसी भी दूसरी संस्था या वेबसाइट से कोई सम्बन्ध नहीं है !