Startup Business Ideas – अगर आपके पास नौकरी नहीं हैं तो आरंभ करें यह व्यापार, होगी लाखों की कमाई !

  • Comments Off on Startup Business Ideas – अगर आपके पास नौकरी नहीं हैं तो आरंभ करें यह व्यापार, होगी लाखों की कमाई !

कोरोना संक्रमण महामारी के वजह से पूरी दुनिया की आर्थिक स्थिति बहुत खराब हो रही हैं । हालांकि धीरे-धीरे सब कुछ खुलने लगा है और जिंदगी भी सही तरीके से पटरी पर चल रही हैं, परंतु लगातार बहुत लंबे वक्त तक लगे इस लॉकडाउन ने तो व्यापार और अर्थव्यवस्था की स्थिति को पुरी तरह से हिला कर रख दिया है । यह समय सबसे बुरा माना जाने लगा है । मौजूदा वक्त के दौर में बेरोजगारी अपने पैमाने पर है ।

यहाँ भी पढ़े :- केवल 20000 हजार रुपए में आरंभ कर सकते हैं यह 10 व्यापार,

Startup Business Ideas

Small Business Idea, Small Budget Business, Small Business, Business, Business Idea, Startup Business Idea, Profitable Business
Startup Business Ideas

घर बैठे शुरुआत करें अपने व्यापार और कमाएं लाखों रुपए ! 

ऐसे व्यक्तियों के लिए जो एक नया व्यापार करने के साथ ही साथ मार्केट में अपने व्यापार को जमाना भी चाहते है और यह उन व्यक्तियों के लिए अच्छा अवसर साबित हो सकता है, तो आज हम आपको आपने लेख के द्वारा कुछ ऐसे ही स्टार्टअप व्यापार आइडियाज के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं, जो इस संकट के समय में आपके बहुत काम आ सकते हैं, और अपना व्यापार की शुरुआत कर के अच्छा खासा मुनाफा प्राप्त करने के पात्र बन सकते हैं, तो आइए जानकारी देते हैं इन व्यापार आइडियाज के बारे में ।

यहाँ भी पढ़े :- कोल्ड स्टोरेज का व्यापार शुरू करके कमाएं लाखों रुपए महीने

शिक्षा तकनीक ! 

जैसा कि आप मौजूदा परिस्थिति को तो बखूबी जानते हैं कि आज कल कोरोना महामारी के कारण हालात अच्छे नही चल रहे हैं और स्टुडेन्ट कॉलेज या स्कूल तो जाके पढ़ाई नहीं कर सकते हैं । ज्यादा नहीं परंतु कुछ शिक्षा के संस्थान खुले है जहां बच्चे जा कर पढ़ाई कर रहे हैं । यही कारण है कि आज के वक्त में ज्यादातर व्यक्ति ऑनलाइन शिक्षा, ट्यूशन, वेब कोर्सेस की मांग काफी जल्दी  से बढ़ती जा रही है ।

इसके साथ ही ऑनलाइन शिक्षा के मामले में अचानक से बढ़ी इस डिमांड को मद्दे नजर रखते हुए और प्रति शैक्षणिक संस्थान शिक्षा में तकनीक के उपयोग का भरसक प्रयास कर रहे हैं । इसका सबसे बड़ा कारण पैरेंट्स अपने बच्चों को उन स्थानो पर भेजने से घबरा रहे हैं जिन जगहो पर सोशल डिस्टेंसिंग का को हल्के में लिया जा रहा है और  वो लोग इसका पालन भी नहीं कर रहे हैं और उन्से ये करवाना भी मुश्किल  है, तो आप ये सब को मद्दे नजर रखते हुए अपना एक ऑनलाइल संस्थान को शुरू कर सकते है, जिससे आपको अच्छा खासा कमाई हो सके । 

स्वास्थ्य सेवाएं ! 

इस मौजूदा वक्त में तो दुनियाभर में हेल्थ इमरजेंसी जैसे परिस्थिति बने हुए हैं । इस संकट घड़ी को मद्दे नजर रखते हुए हेल्थ सेक्टर अब व्यक्तियों की एक आवश्यकता बनते जा रहे हैं । ऐसे में यदि आप स्वास्थ्य से सम्बन्धित काई स्टार्टअप करते हैं, तो आपके लिए यह एक बड़ा अच्छा खासा मौका साबित हो सकता है । आप यदि चाहे तो ऐसे में स्वयं की ब्रांडिंग करने में सफलता प्राप्त करने वाले स्टार्टअप को शुरू कर अच्छी मजदूरी कर सकते हैं ।

इस जानलेवा कोरोना से लड़ने और सुरक्षा के लिए व्यक्ति अब किसी भी प्रकार के हालात का सामना करने के लिए बिल्कुल रेडी है । मौजूदा समय में ऐसी चीज की खोज सबसे अधिक है, जिससे कोरोना महामारी से सुरक्षा किया जा सके ! व्यक्ति स्वस्थ को फ़िट रखने के लिए सहायता करने वाली समान ना सिर्फ़ खरीद रहे है, बल्कि उसे अच्छे से उपयोग भी कर रहे है । ये आपके व्यक्ति के लिए एक बेहतरीन और मजदूरी वाला व्यापार बन सकता है ।

हमारी कम्युनिटी ज्वाइन करे –

Whatapp ग्रुप ज्वाइन करेJoin
Youtube चैनल सब्सक्राइब करेSubscribe
Instagram पर फॉलो करेFollow
Telegram ग्रुप ज्वाइन करेJoin

ई-कॉमर्स और डिलीवरी आधारित सेवाएं ! 

जैसा की हमे बखूबी मालूम हैं कि पुरी दुनिया भर के वैज्ञानिक इस वक्त मे कोरोना के संक्रमण को और नहीं फ़ैलाने के लिए वैकसिन की तालाश कर रहे हैं । इसके अलावा पूरे दुनिया भर की सरकार लॉकडाउन का तरीके के माध्यम से इसे रोकने की कोशिश कर रही है । इसके साथ ही मकान के बाहर निलकने के बाद भी व्यक्तियों को मास्क सोशल डिस्टेंसिंग और कई तरह तरह के आदेशानुसार पालन करने की आदत डालने की सलाह दी जा रही है ।

ऐसे में व्यक्ति मार्केटो, किराना की दुकानों और सार्वजनिक जगहो पर एकत्रित होने से सम्बन्धित इसके लिए भी कई तरह तरह के आदेश लागु किए गए । ऐसे में डिलिवरी और ई-कॉमर्स आधार पर इलाके के बड़े स्तर पर काफी तेजी से बढ़ते जा रहे हैं और साथ ही बहुत जल्द ही ये ज्यादा से ज्यादा मांग में भी आ रहे है, ऐसा इसलिए क्योकि व्यक्ति घर से बाहर निकलने के जगह ऑनलाइन ऑर्डर के माध्यम से समानो को ही घर पर मंगवा ले रहे है ।

ओटीपी प्लेटफार्म और ऑनलाइन गेमिन्ग ! 

इस मौजुदा वक्त मे ऑनलाइन व्यापार के साथ ही साथ ऑनलाइन गेमिन्ग की भी तेजी से ज्यादा से ज्यादा मांग मे आ रहा है । यदि देखा जाए तो इस हालात मे ऑनलाइन गेमिन्ग एंटरटेनमेंट के बर्शो से चली आ रही इस पारम्परिक तरिको से ऊपर बढ़ाया जा रहा है । ये  तो आम बात हो गई है कि लॉकडाउन में अपने घर में बैठे ऑनलाइन के माध्यम से गेम खेलना । 

जैसा कि हमे मालूम हैं कि इस लोकडाउन के कारण वश गेमिन्ग हब,  मूवी थिएटर और इससे जुड़ी तमाम चीजें मे तालाबंदी है । ऐसे मे आप इस व्यापार की शुरुआत कर अच्छा मजदूरी कमा सकते हैं यह आपके लिए बेहतर विकल्प साबित हो सकता है ।

फ़ार्मा और पैथोलॉजी ! 

इसके साथ ही इस कोरोना संकट के दौरान फ़ार्मा और पैथोलॉजी एक और ऐसा क्षेत्र है जिसकाफ़ायदा होना तो आवश्यक है । यह एक बुजुर्ग, वयस्क और बच्चे सभी के लाइफ़ के लिए एक बड़ी आवश्यकता बन चुका है । कोरोना समय के कोशिश को देखते हुए आबादी वायस से स्वास्थ्य रखने के लिए साधन और दवा के पिछे लगी है ।

यहाँ भी पढ़े :- सीसीटीवी कैमरे का व्यापार शुरू करें और कमाएं ढेर सारा लाभ !

हमारी कम्युनिटी ज्वाइन करे –

Whatapp ग्रुप ज्वाइन करेJoin
Youtube चैनल सब्सक्राइब करेSubscribe
Instagram पर फॉलो करेFollow
Telegram ग्रुप ज्वाइन करेJoin

careerbhaskar

करियर भास्कर हिंदी ब्लॉग/वेबसाइट है। इस वेबसाइट में आपको Useful Info, Jobs, Yojna, Earn Money, और Apps और Portal की Update मिलती है ! Note :- careerbhaskar.com का किसी भी दूसरी संस्था या वेबसाइट से कोई सम्बन्ध नहीं है !