फैशन के इस युग में कई तरह के डिजाइनर शर्ट का काफी चलन है । खासकर गर्मी के मौसम में कॉटन शर्ट अन्य शर्ट के मुकाबले काफी आराम होता हैं । यही कारण है कि ज्यादातर आदमी गर्मी के दिन में कॉटन का शर्ट पहनना चाहते है । इस वक्त होलसेल अथवा रिटेल का बिजनेस आरंभ करके अच्छा रुपया कमा सकते है ।
यहाँ भी पढ़े :- बांस की बनी बोतल, का ऐसे शुरू करें व्यवसाय !
Cotton Shirt Business Idea
Table of Contents
कैसे आरंभ करें कॉटन शर्ट का व्यापार ?
कॉटन शर्ट के होलसेल बिजनेस आरंभ करने के लिए आपको सर्वप्रथम शर्ट मैन्युफैक्चरर से बातचीत करनी होगी । कॉटन मैन्युफैक्चरर से आप अपने अनुसार शर्ट निर्माण का ऑर्डर दे सकते है । आप कॉटन शर्ट बहुत ही कम खर्च में खरीदारी करके उसे होलसेल के दाम पर बिक्री कर सकते है ।
एक साधारण शर्ट की मैन्युफैक्चरिंग खर्च ?
अगर आप एक सामान्य शर्ट का निर्माण करते है तो उसमें करीब 90 रुपए खर्च होती है । यदि आप शर्ट को होलसेल के अनुसार बिक्री करना चाहते हैं तो आप एक शर्ट 150 रुपए में बेच सकते हैं । ऐसे में देखा जाए तो आप एक शर्ट की बिक्री पर लगभग दुगुना मुनाफा कमा सकते है ।
यहाँ भी पढ़े :- जेंट्स सैलून का व्यापार शुरू करें और कमाए ढेर सारा लाभ
हमारी कम्युनिटी ज्वाइन करे –
Whatapp ग्रुप ज्वाइन करे | Join |
Youtube चैनल सब्सक्राइब करे | Subscribe |
Instagram पर फॉलो करे | Follow |
Telegram ग्रुप ज्वाइन करे | Join |
कॉटन शर्ट का रिटेल में बिजनेस ?
यदि आप होलसेल और रिटेल के कीमत में डिफरेंस का जानकारी लेना चाहते हैं तो बता दें दोनों में काफी दामों का डिफरेंस होता है । जिस शर्ट का उत्पादन खर्च 80 रुपए होता है तो आप उस शर्ट को 90 रुपए में खरीदारी करके रिटेल के करीब 250 रुपए के दाम बिक्री कर सकते है । इसी प्रकार से आप अनुमान लगा सकते है कि इस व्यापार में कितना मुनाफा कमाया जा सकता है ।
कॉटन शर्ट के व्यापारी ?
दोस्तों, कई ऐसे कॉटन शर्ट के व्यापारी हैं जो ऑनलाइन वेबसाइट के जरिए भी अपने बिजनेस को सफल बना रहे हैं । आप ऐसे व्यापारी से भी संपर्क करके खुद का व्यापार आरंभ कर सकते हैं । आप इन वेबसाइट के जरिए कॉन्टैक्ट कर सकते हैं जैसे :- http://www.roysapparels.com/, http://www.rcm-organic.com/
कॉटन शर्ट की क्वालिटी ?
एक कॉटन शर्ट की क्वालिटी उसके धागे पर डिपेंड करता है । हालांकि, अभी के समय में जितने भी व्यापारी है जो कपड़े निर्माण करके के देते हैं तो उसमें करीब 5 प्रतिशत पॉलिस्टर का मिश्रण किया रहता हैं । ऐसा इसलिए क्योंकि पॉलिस्टर का मिश्रण करने से शर्ट थोड़ा लंबे अवधि तक टिकता हैं । यही वजह है कि व्यापारी इसमें पॉलिस्टर का मिश्रण करते हैं ।
कॉटन शर्ट व्यापार के लिए गोडाउन कि जरूरत ?
यदि आप इस बिजनेस को होलसेल के रूप में आरंभ करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको एक बेहतर गोडाउन की जरूरत पड़ेगी । जहां आप अधिक से अधिक संख्या में शर्ट को सुरक्षित रख सकते हैं । हालांकि, आपको ये भी विशेष रूप से ध्यान देना होगा कि गोडाउन ऐसी जगह पर स्थापित हो जहां से कस्टमर को आने जाने में किसी प्रकार का परेशानी ना हो ।
कॉटन शर्ट व्यापार के लिए पंजीयन ?
जब कोई व्यक्ति किसी भी प्रकार के व्यापार को होलसेल के रूप में आरंभ करता है तो उसे सर्वप्रथम अपने व्यापार का पंजीयन करवाना जरूरी होता हैं । हालांकि, केंद्र सरकार ने व्यापार पंजीयन की प्रक्रिया को काफी सरल कर दिया है । आप एमएसएमई उद्योग के तहत खुद के बिजनेस का पंजीयन करवा सकते हैं और इसके लिए आपको किसी तरह कि दिक्कत का सामना नहीं करना पड़ेगा । इस प्रकार से आप अलग अलग व्यापारी या फिर दुकानदारों को कई तरह के डिजाइनर शर्ट की खरीदारी करके बिक्री का कार्य कर सकते हैं । अगर आप इस बिजनेस को बखूबी से करते तो आप दुगुना लाभ कमा सकते हैं ।
यहाँ भी पढ़े :- अब बिना किसी से मिले ले सकते हैं, LIC पॉलिसी,
हमारी कम्युनिटी ज्वाइन करे –