Cello Tape Business Idea – सेलो टेप का व्यापार शुरू करके कमाएं, हजारों रुपए महीने में, जानिए पूरा प्रोसेस !

सेलो टेप की डिमांड पर नजर दिया जाए, तो इसकी डिमांड मार्केट में काफी ज्यादा रहती है. जैसा कि आपको मालूम होगा कि सेलो टेप एक ऐसी चीज है, जिसका उपयोग करीबन हर मकान, स्टोर और ऑफ़िस में किया जाता है । इसलिए यदि आप सेलो टेप निर्माण करने का बिजनेस की शुरुआत करते है, तो आपको इस सेलो टेप की बिजनेस मे अच्छा खासा मुनाफा हो सकता है । वहीं इस बिजनेस की शुरुआत कैसे किया जाए और इस बिजनेस से सम्बन्धित आवश्यक डिटेल्स को आप हमारे इस आर्टिकल को पढ़कर हासिल कर सकते हैं ।

यहाँ भी पढ़े :-  बिना रुपए लगाए शुरू करें यह व्यापार, होती रहेगी अच्छी आमदनी !

Cello Tape Business Idea

Small Business Idea, Small Budget Business, Small Business, Business, Business Idea, Cello Tape Business Idea, Cello Tape Business
Cello Tape Business Idea

सेलो टेप का बिजनेस ! 

सेलो टेप बिजनेस भी बाकी रोजगारो की तरह ही है । इस सेलो टेप बिजनेस की शुरुआत करने के लिए भी आपको उपकरणो और टेप निर्माण करने की सामग्री की आवश्यकता होती है । ये दोनों सामान को खरीदने के बाद आप अपने इस सेलो टेप की बिजनेस की शुरुआत करने की और आप अपना पहला कदम इस बिजनेस के लिए उठा लेंगे । इस बिजनेस से संबंधित चीजें आपको आसानी से मार्केट में प्राप्त हो जाएगी ।

यहाँ भी पढ़े :- मैकडॉनल्ड्स का व्यापार शुरू करके कमाए लाखों रुपए महीने में, ऐसे आरंभ करे यह व्यापार !

सेलो टेप निर्माण करने की मशीन कहां से खरीदे ? 

जैसा कि आज कल इंटरनेट का जमाना है और आप व्यक्ति घर बैठे इंटरनेट के जरिए बहुत आसानी से किसी भी प्रकार की उपकरण खरीद सकते हैं । आपको बस लिंक पर जाना होता है और उस लिंक पर आपको उपकरण से सम्बन्धित पूरी डिटेल्स हासिल हो जाएगी । वहीं इन उपकरण की रेट की बात की जाए तो, सेलो टेप निर्माण करने की उपकरण की रेट आपको कम से कम पांच लाख रुपए से शुरू ही होता है ।

वहीं यदि आप अपने बिजनेस को छोटे स्तर से शुरुआत करना चाहते है, तो आपको सिर्फ़ एक उपकरण की आवश्यकता होती है । वहीं यदि आप बड़े पैमाने पर इस बिजनेस की शुरुआत करना चाहते हैं, तो आप दो से पांच उपकरण को खरीद सकते हैं ।

सेलो टेप निर्माण करने के लिए सामग्री !

टेप निर्माण करने के लिए कई तरह तरह की सामग्री का उपयोग किया जाता है और इसमें से ज्यादा से ज्यादा चीज सिंथेटिक होती हैं । टेप निर्माण करने के लिए आपको तेल, सेलूलोज, रुई, प्राकृतिक गैस ये सब के जैसे सामग्री की आवश्यकता होती है । टेप निर्माण करने के लिए सेलूलोज़ का सिंथेटिक व्युत्पन्न और सेलूलोज एसीटेट का उपयोग होता है और ये सामग्री लकड़ी के कपास या फिर गूदा के बीज से निर्माण की जाती हैं ।

वहीं इन चीजों के प्राइज की बात करें तो आप ये सब चीज एकत्रित बाजार में सस्ते रेट पर प्राप्त हो जाएगी । रुई की रेट इस समय मार्केट में 10 हजार रुपए क्विंटल के रेट से चल रही है । वहीं सिंथेटिक की रेट मार्केट मे 600 रुपए से शुरुआत होती है ।

सेलो टेप निर्माण करने की प्रक्रिया ! 

उपकरण की सहायता से सबसे पहले लकड़ी के कपास या गूदा के बीज से कच्चा ,सेलूलोज़ निर्माण करना होता है । कच्चे सेलूलोज निर्माण करने के बाद आपको उसमें एसिटिक एसिड और एसिटिक एनहाइड्राइड डालने के बाद आपको ट्राईएसीटेट मिलते है । इसके बाद ही ट्राईएसीटेट चिजो को पानी और रसायनों के मिलाने की सहायता से सेलूलोज एसीटेट में परिवर्तित जाता है ।

बदलने के बाद सेलूलोज एसीटेट को गर्म करके उसमें से पूरी की पूरी नमी निकाल लीया जाता है । उसके बाद ही इसे एक प्लास्टिक निर्माण करने वाली समान के साथ मीला दिया जाता है और उसके नतीजा के अनुसार सेलूलोज एसीटेट प्लास्टिक पेलेट्स के रूप हमे मिल जाते हैं ।

उसके बाद से पेलेट्स को वापस से पिघला दिया जाता है, ऐसा इसलिए जिससे की एक बहुत ही पतला प्लास्टिक का परत बन जाता है और जैसा कि हम देखते हैं कि उस परत की मोटाई बहुत कम होती है । इसलिए पांच परत को एक साथ मिलाकर इन्हें मोटा की जाती है । ये करने से टेप की जो ऊपरी हिस्सा होता है वो रेडी हो जाता है ।

जो इस विधि का अगला स्टेप है उस स्टेप में टेप के लिए गोंद निर्माण किया जाता है । गोंद निर्माण करने के लिए आपको सिंथेटिक पॉलिमर रसायन का उपयोग करना पड़ता है । इस रसायन की सहायता से आप गोंद को रेडी कर सकते है ।

जो की अगला और लास्ट स्टेप है उस स्टेप में उपकरण की सहायता से पहले और दूसरे स्टेप में प्राप्त हुई सामग्री को एक ही साथ जोड़ दिया जाता है ऐसा करने से आपको एक टेप मिल जाती है । जिसके बाद उपकरण की सहायता से  इसको एक रॉल में लपेटा जाता है और इस प्रकार से एक टेप बनकर रेडी हो जाता है ।

यहाँ भी पढ़े :- पेपर नैपकिन का व्यापार आरंभ करें और महीने भर करें अच्छे कमाई, 

हमारी कम्युनिटी ज्वाइन करे –

Whatapp ग्रुप ज्वाइन करेJoin
Youtube चैनल सब्सक्राइब करेSubscribe
Instagram पर फॉलो करेFollow
Telegram ग्रुप ज्वाइन करेJoin

सेलो टेप निर्माण करते समय बरते सावधानी !

  • ध्यान से करें रसायनों का उपयोग –  टेप निर्माण करने के दौरान कई तरह तरह के रसायनों का उपयोग किया जाता है । इसलिए ये आवश्यक है कि आप टेप निर्माण करने की विधि के दौरान आप अपनी और अपने स्टाफ़ की सेफ़्टी का खास ध्यान रखें ।
  • आग से दूर रखे – यही नहीं टेप निर्माण करने में उपयोग होने वाले रसायनों को आग से संबंधित चीजों से दूर ही रखना होता है । ऐसा इसलिए क्योंकि ऐसी सामग्री जल्दी से आग के कांटेक्ट में आ जाती हैं । यदि किसी वजह से आग के संपर्क में आ गया तो आपको भारी नुकसान का सामना करना पड़ सकता है ।
  • सेलो टेप उपकरण का रखें ध्यान- वहीं इस काम में उपयोग होने वाली उपकरण काफी ज्यादा रकम की होती हैं । इसलिए सिर्फ़ उन्हीं व्यक्तियों को इस उपकरण का इस उपयोग करने दें, जिन्हें ये जानकारी हो की उपकरण को कैसे उपयोग किया जाता है ।
  • वक्त पर करवाएं उपकरण की सर्विस- वक्त वक्त पर अपनी उपकरण की सर्विस करवाना ना भूलें, ऐसा इसलिए क्योंकि आपके ऐसा ना करने से आपकी उपकरण जल्द ही खराब हो सकती हैं । आपको उपकरण की सर्विस करवाने के लिए थोड़ा खर्च करना होता है ।

सेलो टेप की पैकेजिंग और लेबलिंग ! 

जो अगला सबसे आवश्यक काम है, अपनी टेप की पैकेजिंग और लेबलिंग करना है । जैसा कि टेप को पैक करने के लिए आपको कार्टून बॉक्स की आवश्यकता होती है । आप इसलिए गत्ते के बॉक्स निर्माण करने वाले किसी व्यापारियों से कॉन्टैक्ट कर अपनी आवश्यकता के मुताबिक आप ये बॉक्स बनवा लें । इसके साथ ही आप अपनी टेप के नीचे स्वेम की कंपनी का नाम अवश्य लिखवा लें ।

स्टाफ़ का चुनाव ! 

अपने इस बिजनेस के लिए आपको कुछ स्टाफ़ रखने होते हैं । इसलिए स्टाफ़ का चुनाव करते समय उन्हीं व्यक्तियों को रोजगार दें जो कि इस बिजनेस की थोड़ी जानकारी रखते हो या फिर वो व्यक्ति पहले भी कोई ऐसा काम किया हो ।

सेलो टेप बिजनेस के लिए सोच समझ कर चुनाव जगह का करें ! 

कोई भी बिजनेस की शुरुआत करने से पहले उस बिजनेस को किस स्थान से शुरू किया जाए, ये एक जरूरी निर्णय लेना होता है । इसलिए जब आप अपने बिजनेस के लिए जगह का चुनाव करें तो उस स्थान पर पानी, बिजली, ट्रांसपोर्ट जैसी साधनों को अच्छे से देख लें ।

यदि जो जगह आपको पसंद आया है उस स्थान पर ये सभी साधन उपलब्ध हैं, तो आप उस स्थान से अपने बिजनेस की शुरुआत कर सकते हैं । वहीं यदि आप किराए पर स्थान प्राप्त कर रहे हैं तो किराए से सम्बन्धित सभी डिटेल्स अच्छे से पता कर लें. ऐसा इसलिए ताकि बाद में जगह को लेकर कोई कठिनाई ना हो ।

सेलो टेप बिजनेस का प्रोमोशन या विज्ञापन ! 

अपने बिजनेस की शुरुआत करने के बाद आपको उसके विज्ञापन पर भी ध्यान देने की आवश्यकता है । अपने बिजनेस का विज्ञापन करने के लिए आप कोई अन्य आदमी को इसकी जिम्मेदारी दे सकते हैं । जो कि तरह तरह के विज्ञापन के जरिए उपयोग कर आप आपकी कंपनी का विज्ञापन कर सकें ।

यदि आपके पास अपनी कंपनी का विज्ञापन कराने हेतु बजट नहीं है, तो ये सब को मद्दे नजर रखते हुए आप स्वयं ही अपनी कंपनी का विज्ञापन कर सकते हैं । अपने बिजनेस से संबंधित व्यक्तियों को अपने बिजनेस के बारे में डिटेल्स आप स्वेम ही  जाकर दे सकते हैं ।

सेलो टेप का बजट ! 

अपने बिजनेस का बजट रेडी करते वक्त हर खर्चे की रकम को इसमें जोड़ लें । ऐसा इसलिए क्योंकि बहुत बारी आप छोटी से छोटी खर्चों पर ध्यान नहीं देते हैं और इसी के वजह से बाद में इन खर्च के लिए रकम कम पड़ जाता है । 

इसके अलावा अगर आपके पास इस बिजनेस की शुरुआत करने के लिए अधिक रकम नहीं है तो आप कोई भी बैंक से लोन के  रूप में पैसे प्राप्त कर सकते हैं । इस बिजनेस की शुरुआत करने के लिए आपको सात लाख रुपए तक की आवश्यकता होगी।  इसी प्रकार से कम लागत में आप टी-शर्ट प्रिंट का बिजनेस का भी शुरुआत कर सकते है ।

सेलो टेप का रजिस्ट्रेशन ! 

अपना बिजनेस की शुरुआत  करने से पहले उसका रजिस्ट्रेशन अवश्य करवा लें । रजिस्ट्रेशन करवाते वक्त आपको, आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर आईडी कार्ड जैसे डॉक्यूमेंट की आवश्यकता होती है ऐसा इसलिए क्योंकि यदि आपके पास ये डॉक्यूमेंट नहीं है तो आप इसके लिए अप्लाई कर सकते हैं । इसके अलावा आप एक अच्छा नाम आप अपनी कंपनी के लिए सोच ले  । जो नाम आप सोचेंगे उसी नाम से आपकी कंपनी व्यक्तियों के बीच जानी जाएगी।

यहाँ भी पढ़े :- ऐसे करें अपना सिविल स्कोर चेक, जानिए क्या हैं पूरी प्रक्रिया !

हमारी कम्युनिटी ज्वाइन करे –

Whatapp ग्रुप ज्वाइन करेJoin
Youtube चैनल सब्सक्राइब करेSubscribe
Instagram पर फॉलो करेFollow
Telegram ग्रुप ज्वाइन करेJoin

careerbhaskar

करियर भास्कर हिंदी ब्लॉग/वेबसाइट है। इस वेबसाइट में आपको Useful Info, Jobs, Yojna, Earn Money, और Apps और Portal की Update मिलती है ! Note :- careerbhaskar.com का किसी भी दूसरी संस्था या वेबसाइट से कोई सम्बन्ध नहीं है !