Mudra Loan Helpline Number भारत सरकार के द्वारा शुरू कि गई प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना (पीएमएमवाई) के तहत नॉन-कॉरपोरेट, नॉन-फॉर्म लघु /सूक्ष्म उद्यमों के लिए 50 हजार रुपये से 10 लाख रुपये तक लोन का प्रावधान है।
मुद्रा लोन योजना माइक्रो यूनिट डेवलपमेंट रीफाइनेंस एजेंसी (MUDRA) की शॉर्ट फॉर्म है इसके तहत अगर आप अपने कारोबार का विस्तार या शुरू करना चाहते हैं तो इस योजना के तहत बैंक से 10 लाख रुपये तक का लोन ले सकते हैं।
मुद्रा लोन के लिए आवेदन करते समय आपके पास कुछ अहम दस्तावेज होने चाहिए जैसे कि पहचान पत्र, फोटोग्राफ,निवास प्रमाण, बैंक स्टेटमेंट, बिक्री दस्तावेज और प्राइस कोटेशंस बिजनेस आईडी शामिल हैं ओर इसके साथ इनकम टैक्स रिटर्न और जीएसटी आइडेंटिफिकेशन नंबर की जानकारी देनी होगी
Mudra Loan Helpline Number

अगर आप मुद्रा लोन लेने के लिए आवेदन कर रहे हैं तो सबसे पहले आपको यह तय करना होगा कि आपको किस कैटेगरी में लोन चाहिए क्योंकि मुद्रा योजना के तहत तीन कैटेगरी में लोन मिलता है, जिन्हें शिशु लोन, किशोर लोन और तरुण लोन कहा जाता है।
कैटेगरी तय करने के बाद अपने लोन प्रपोजल के साथ आपको बैंक जाना होगा या आप मुद्रा लोन की वेबसाइट Https://Www.Mudra.Org.In/ पर फॉर्म भर सकते हैं।
लोन न मिले तो यहां करें शिकायत टोल फ्री नंबर
अगर किसी कारण से आप लोन लेने के लिए एलिजिबल है फिर भी मुद्रा लोन देने पर बैंक लोन देने में आनाकानी करता है ओर बैंक से आप बेहद परेशान हो चुके हैं तो आप बैंक की शिकायत करें ताकि आपकी शिकायत पर लोन जल्दी मिल जाए इसके लिए हर राज्य के लिए अलग-अलग हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं
- नेशनल : 1800 180 1111 और 1800 11 0001
- महाराष्ट्र:18001022636
- राजस्थान: 18001806546
- मध्य प्रदेश: 18002334035
- उत्तर प्रदेश: 18001027788
- हिमाचल प्रदेश:18001802222
- हरियाणा: 18001802222
- बिहार: 18003456195
- झारखंड: 1800 3456 576
- उत्तराखंड: 18001804167
- छत्तीसगढ़: 18002334358