प्रधानमंत्री जन-धन योजना से जुड़े खाताधारकों को केंद्र सरकार ने बड़ी राहत दी है जन धन योजना के तहत खोले गए खाते में सरकार द्वारा Jan Dhan Yojana Overdraft Facilities दिया जायेगा जिसके तहत 10,000 रुपये का ओवरड्राफ्ट मिलेगा |
ओवरड्राफ्ट की सुविधा का मतलब यह है कि अगर किसी जन-धन खाताधारक के बैंक खाते का रिकार्ड अच्छा है तो वह जरूरत पड़ने पर अपने खाते में पैसे नहीं होने पर भी 10000 रुपये तक का ओवरड्राफ्ट सुविधा ले सकता है |
यदि आप कभी जन धन खाते से ओवरड्राफ्ट करते हैं तो उस पर सभी बैंकों की दरें अलग-अलग हैं, जो सालाना 12 से 20 फीसदी तक है अगर इसे मासिक तौर पर तब्दील करके देखें तो यह ब्याज 1 फीसदी से 1.75 फीसदी के करीब होता है |
Jan Dhan Yojana Overdraft Facilities
जन धन खाते के तहत अकाउंट में 0 पैसा होने पर भी इस खाते के होने पर आप Overdraft Facility के जरिए 10000 रुपए तक निकाल सकते हैं लेकिन इस फैसिलिटी के लिए आपको बैंक की एक शर्त पुरु करनी होती है ।
- इसके लिए शर्त है कि आपका जनधन अकाउंट ( PMJDY ) आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए।
- 6 महीने तक पैसा रखना है जरूरी- आप ओवरड्राफ्ट फैसिलिटी का इस्तेमाल कर सकते हैं लेकिन सिर्फ तब जबकि आपका अकाउंट कम से कम 6 महीने पुराना हो और इन 6 महीनों में अकाउंट में पैसे रहे हो और आपने टाइम-टाइम पर ट्रांजेक्शन्स किये हो।
जन धन योजना के फायदे
- जनधन खाते में मिनिमम बैलेंस की जरूरत नहीं
- 30000 रुपये तक का लाइफ कवर, जो लाभार्थी की मृत्यु पर योगयता शर्ते पूरी होने पर मिलता है
- बीमा, पेंशन प्रोडक्ट्स खरीदना आसान
- जमा राशि पर ब्याज
- ओवरड्राफ्ट कि सुविधा
- देश भर में पैसों के ट्रांसफर की सुविधा
- 2 लाख रुपये तक का एक्सीडेंटल इंश्योरेंस कवर
- सरकारी योजनाओं के फायदों का सीधा पैसा खाते में
36 हजार रुप्ये मिलेगी हर साल पेंशन , प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना रजिस्ट्रेशन !
केंद्र सरकार की मदद से जन औषधि केंद्र खोलकर कर कमाए हर महीने 30 हजार रुपए, जानें पूरा…
हमारी कम्युनिटी ज्वाइन करे –