क्या आपको मालूम है की अब प्राइवेट मैसेज या ग्रुप को छिपाना बहुत सरल हो गया है । बहुत व्यक्तियों को तो इसकी तरीकों की कोई जानकारी भी नहीं होगी कि इसे छुपाया भी जा सकता है । तो आज हम इसी के बारे में आपको पूरी जानकारी देने जा रहे हैं जिससे की आप किसी भी प्रशनल ग्रुप या फिर चैट को । बहुत ही आसानी से छुपाया जा सकता है और आवश्यकता पड़ने पर किसी भी वक्त उसे एक्सेस किया जा सकता है ।
whatsapp चैट पर हर एक दिन नयी नयी फ़िचर्स जारी होते ही रहते है । जैसा कि इसपर मसेज ट्रान्सफ़र करने से लेकर किसी के साथ वीडियो, दस्तावेज, पिक्चर ये सभी को शेयर करने का तरीका बिल्कुल सरल है । इस चैटीन्ग ऐप मे किसी से चैटिन्ग करना इतना सरल है कि आप अपने दोस्तों या फ़ैमिली के साथ हर तरह के बात कर सकते हैं । परंतु दिक्कत तो तब होती है जब आपसे कोई व्यक्ति आपका मोबाइल ले लेता है ।
यहाँ भी पढ़े :- घर बैठे ऑनलाइन व्यापार शुरू करने का अच्छा मौका, इस प्रकार शुरू करें यह व्यापार !
WhatsApp Private Chat
Table of Contents
आप मोबाइल फोन तो दे देते हैं परंतु परेशानी तो इस बात की होती है कि कही वो हमारा कोई मैसेज पढ़ न ले । परेशान तो हम तब भी होते हैं जब हम अपने फ़्रेन्ड से whatsapp पे चैटिन्ग करते हैं और हमारे अगल बगल मे कोई व्यक्ति खरा रहता है । इस बात को मद्दे नजर रखते हुए आज हम आपको अपने लेख के माध्यम से ये जानकारी देने जा रहे हैं कि एक ऐसा भी तरिका है कि आप अपने चैट को अपने whatsapp मे ही छिपा सकते हैं ।
उस वक्त से हम जिस तरिके के बारे में चर्चा कर रहे हैं वह एक whatsapp का Archive है । इस फ़िचर के सहायता से अपने कोई भी ग्रुप या चैट को छिपाना बहुत सरल है और आवश्यकता होने पर इसे कभी भी एक्सेस किया जा सकता है । तो आइए निचे जानकारी देते है इसकी पूरी विधी के बारे में ।
यहाँ भी पढ़े ;- अगर आप भी एयरटेल सिम के यूजर है तो आपके लिए काफी अच्छा मौका है, एयरटेल दे रही है 5 जीबी डाटा बिल्कुल मुफ्त
हमारी कम्युनिटी ज्वाइन करे –
Whatapp ग्रुप ज्वाइन करे | Join |
Youtube चैनल सब्सक्राइब करे | Subscribe |
Instagram पर फॉलो करे | Follow |
Telegram ग्रुप ज्वाइन करे | Join |
Android फ़ोन उपभोक्ता कैसे हाइड करे चैट !
- आपको सबसे पहले अपने whatsapp को खोलना होता है ।
- उसके बाद आपको चैट सेक्शन पर जाना होता है, वहा पर उस चैट पर देर तक आप टैप करते रहे जिसे आपको छिपाना यानी की हाइड करना है ।
- इसके बाद आप टोप बार से archive icon को चयन करना होता है ।
- ये करने से आपकी चैटिन्ग Archive हो जाता है तो और ये चैट आप अपने फ़ोन स्कीन पर नही दिखेगा ।
एंड्रॉयड मोबाइल मे कैसे unarchive करे चैट्स !
- सबसे पहले आप अपने whatsapp को खोले।
- उसके बाद आपको सबसे नीचे जाने के लिए स्क्रोल करना होता है ।
- फ़िर इसके बाद आपको Archived चैट्स पर टैप करना होता है ।
- अब उसके बाद आपके उस चैट्स पर टैप करने के बाद आपको होल्ड करना होता है, जिसको आप unarchive करना चाहते हैं ।
Web पर कैसे छुपा सकते हैं चैट !
- जैसा कि आपको मालूम है कि लेफ़्ट साइड पर ही सारी चैट्स होती है ।
- वहा पर जिस चैट्स को आप हाइड करना चाहते हैं उस पर आपको एरो लेकर जाना होता है ।
- वहा आपको ‘V’ इस प्रकार का आइकन नजर आएगा । आप उसे ध्यान से देखे जिस आइकन की हम चर्चा कर रहे हैं वो आपको चैट के टाइम के निचे नजर आएगा ।
- आपके सामने इसे टैप करने पर Archive चैट्स नजर आएगा ।
- ये करने से आपका चैट्स archive हो जाता है और ये आपके फ़ोन के स्क्रीन पर नजर नहीं आएगा ।
यहाँ भी पढ़े :– भारत में सबसे अधिक चलने वाला व्यापार शुरू करें और मोटी कमाई करें,
हमारी कम्युनिटी ज्वाइन करे –