एक नया अपडेट whatsapp के माध्यम से जारी किया गया है । जिसके अंतर्गत बहुत सारे विजुअल बदलाव भी देखने को प्राप्त होंगे । आपको नया वॉलपेपर्स के साथ ही साथ सभी अलग अलग चैट्स के लिए कस्टम वॉलपेपर्स लगाने हेतु विकल्प भी प्राप्त होंगे । आपने जाना कि whatsapp के माध्यम से एक नया अपडेट जारी किया गया है । इसके अपडेट करने के बाद अब उपलब्ध whatsapp डूडल वॉलपेपर्स मे कई अलग अलग कलर्स भी प्रदान किए गए है । इसके अलावा भी इमोजी और टेक्स्ट के माध्यम से अब आप स्टिकर्स भी सर्च करना चाहे तो कर सकते हैं । मतलब कि अब आप चाहे तो इमोजी से उसी थीम का स्टिकर्स भी सर्च कर सकते हैं ।
यहाँ भी पढ़े ;- कम पैसे में शुरू करें सैलून का बिजनेस, होगी हजार रुपए प्रतिदिन कमाई !
WhatsApp New Feature
ये सभी अपडेट मे से सबसे अधिक व्यक्तियों को पसंद आने वाला एक फ़िचर है । इस फ़िचर के बारे में जिस भी व्यक्ति को जानकारी हो रहा है वे इसे पसंद कर रहे हैं । वो फ़िचर ये है कि आप सभी चैट्स मे अलग अलग वॉलपेपर चाहे तो अब लगा सकते हैं । सेटिन्ग मे ही ये आपको विकल्प वॉलपेपर सेक्शन मे ही प्राप्त होगा ।
आप इस अपडेट के मुताबिक चाहे तो सेपरेट वॉलपेपर को डार्क और लाइट थीम के अनुसार चयन कर सकते हैं । इसका मतलब कि यदि मोबाइल को डार्क मोड पर रखा जाता है तो आपका चैट वॉलपेपर डार्क हो जाता है । यदि उसे नोर्मल मोड पर रखा जाता है तो वो नोर्मल ही रहता है । WhatsApp के इस लेटेस्ट फ़िचर के तहत WHO का together at home का एक नए स्टिकर पैक एनिमेटेड स्टिकर के आधार पर जारी किया गया है ।
यहाँ भी पढ़े ;- अगर आप भी करोना कॉलर से परेशान है । ऐसे कराए बंद कॉलर ट्यून !
facebook ने यह जानकारी दी है कि इस अपडेट को इसी हफ़्ते जारी किया जाने वाले हैं । इस अपडेट को जारी आईओएस उपभोक्ताओं के लिए किया जा रहा है । वैसे हमारे जानकारी के मुताबिक कुछ ऐसे भी उपभोक्ता है जिन्हें पहले ही ये फ़िचर प्रदान किया जा चुका हैं ।
whatsapp से संबंधित यदि हम दुसरे नए फ़िचर्स की चर्चा करे तो कुछ ही दिनों पहले कंपनी की ओर से Disappear फ़िचर प्रदान किया गया है । जैसे की आपको फ़िचर को ऐनेबल करने हेतु आपको कॉनटैक्ट पर जाकर टैप करके स्क्रोल करना होता है । उसके बाद आपको वहा पर Disappearing Message का फ़िचर नजर आएगा जिसे आप चाहे तो ऐसेबल भी कर सकते हैं ।
यहाँ भी पढ़े ;- कम खर्च में आरंभ करें ये 4 बिजनेस, कमाई होगी दुगुनी !
हमारी कम्युनिटी ज्वाइन करे –