क्या आप ये सोच सकते हैं कि कभी ये हो सकता है कि आप whatsapp पर एसएमएस पढ़ भी ले और ब्लू टिक भी न जाए । तो आपका जवाब होगा कि सायद ऐसा नहीं हो सकता है । यदि आप ये सोच रहे हैं तो ऐसा नहीं है एक ऐसा ट्रिक है जिसके माध्यम से आप ऐसा कर सकते हैं । तो आज हम आपको अपने लेख के माध्यम से अपने इस आर्टिकल के जरिए इस ट्रिक की पूरी जानकारी देने वाले हैं तो आप हमारे इस आर्टिकल को जरूर पढ़े ।
जैसे कि आप सभी जानते हैं कि whatsapp आज कल देश भर मे इंस्टेन्ट एसएमएस के लिए बहुत फ़ेमस हो गया है । इस एप के उपभोक्ता दिन पर दिन बढ़ते ही जा रहे हैं । whatsapp के माध्यम से एसएमएस, पिक्चर्स और वीडियो किसी व्यक्ति को ट्रान्सफ़र या प्राप्त करना बहुत सरल है । जैसा कि देखा गया है कि जब से whatsapp मे ब्लू टिक वाला नोटिफ़िकेशन प्रस्तुत हुआ है तब से ही चीजो मे काफ़ी बदलाव देखा गया है ।
यहाँ भी पढ़े ;- पेटीएम पेमेंट बैंक ने जारी की नई ब्याज दर, जानिए क्या है ब्याज दर !
WhatsApp Latest Tricks
दुसरो ने आपका एसएमएस देखा है या नहीं देखा इसकी जानकारी के लिए आपको ब्लू टिक को ऑन रखना पड़ता है । परंतु ये करने पर आप दुसरे व्यक्ति के whatsapp एसएमएस को प्राइवेट के जैसे नहीं पढ़ सकते हैं यदि आप किसी फ़्रेन्ड या फ़ैमिली के एसएमएस को पढ़ लेते हैं तो वो डबल ब्लू टिक बनकर आपके मोबाइल फ़ोन के स्क्रीन पर सो करता है । इसी के ब्लू टिक होने से व्यक्ति को मालूम हो जाता है कि आपने उसके एसएमएस को पढ़ लिया है ।
परंतु क्या आप चाहते हैं कि आप किसी के आए हुए एसएमएस को पढ़ भी ले और उस व्यक्ति को मालूम भी न हो की आपने उसके एसएमएस को पढ़ लिया है । यदि ह तो एक ऐसा तरिका है जिसकी हम चर्चा कर रहे हैं तो आइए जानते हैं कि ये कैसे हो सकता है।
whatsapp पर इस तरिके को करे फ़ोलो !
- यदि आप चाहते हैं कि आप किसी के एसएमएस को पढ़ भी ले और उस व्यक्ति को पता भी नहीं चले तो सबसे पहले आप whatsapp पर एसएमएस आए तो आप सबसे पहले अपने मोबाइल फ़ोन को फ़्लाइट मोड पर रख दे ।
- फ़्लाइट मोड पर रखने के बाद आप इसके बाद whatsapp एसएमएस को खोलने के बाद उसे पढ़ ले ।
- पढ़ने के बाद आपको फ़्लाइट मोड को डिसेबल करना होता है ।
- ये सब करने के बाद आपको whatsapp को मोबाइल के मल्टिटास्किन्ग से भी हटाना होता है।
- आपके ऐसा करने से आप किसी व्यक्ति के एसएमएस पढ़ भी लेंगे और उस व्यक्ति को मालूम भी नहीं होगा ।
यहाँ भी पढ़े ;- कमाना चाहते है लाखों रुपए तो शुरू करें, कृषि का व्यापार, जानिए पूरी प्रक्रिया !
हमारी कम्युनिटी ज्वाइन करे –
Whatapp ग्रुप ज्वाइन करे | Join |
Youtube चैनल सब्सक्राइब करे | Subscribe |
Instagram पर फॉलो करे | Follow |
Telegram ग्रुप ज्वाइन करे | Join |