सबसे प्रसिद्ध मैसेजिंग एप whatsapp पर हर प्रकार की जानकारी उपलब्ध रहती है । इसके लिए whatsapp की ओर से बहुत प्रकार के लेयर की सुरक्षा मौजूद कराई जाती है । परंतु क्या आपको मालूम हैं कि बहुत ही कम ऐसे व्यक्ति है जो इन सुरक्षा लेयर का पालन करते हैं। यहि सबसे बड़ा कारण है कि whatsapp को हैक करना हैकर्स के लिए बहुत सरल है । वो बहुत ही आसानी से आपका whatsapp को हैक कर सकते हैं । इसके अलावा हैकर्स बैंकिंग फ़्रोड जैसी सभी घटना को अंजाम तक पहुंचा देता है । परंतु यदि आप whatsapp का उपयोग करने समय कुछ सतक्ता बरतते है, तो आपको इन घटना से गुजने क सामना नहीं करना पड़ेगा ।
यहाँ भी पढ़े :- दो साल के लिए प्रोविडेंट फंड के इस नियम को बंद करने की मांग उठाई जा रही है, जानिए क्यों !
WhatsApp Scam
Table of Contents
2 बिलियम से अधिक है व्हाट्सएप के ऑनलाइन उपभोक्ता !
कुछ ही दिन पहले whatsapp की ओर से एक सुरक्षा अलर्ट दी गई थी । वो यह था कि हैकर्स आपके खाते तो हैक करके सम्पर्क और एसएमएस का एक्सेस कंट्रोल खुद के हाथ मे प्राप्त कर सकते हैं और ये करना हैकर्स के लिए बहुत सरल है ।
इसके लिए आपको whatsapp अपडेट को ट्रैक करने वाले वेबसाइट WABetaInfo के जैसे ही टिप्स प्रदान किए गए है । इसका पालन करके आप अपने whatsapp को हैक होने से बचा सकते हैं । ये तो आपको मालूम हैं कि whatsapp के पूरे दुनिया में कम से कम 2 बिलियन एक्टिव उपभोक्ता उपलब्ध है ।
व्हाट्सएप टू स्टेप वेरिफ़िकेशन !
whatsapp के अनुसार उपभोक्ता को टू-स्टेप वेरिफ़िकेशन का उपयोग करना चाहिए ! इसके अलावा हमेशा whatsapp के अधिकारी वर्जन का उपयोग करना चाहिए । whatsapp का अधिकारी वर्जन Google play Store, Apple App Store और TestFlight पर उपलब्ध है । whatsapp के अनुसार टू-स्टेप वेरिफ़िकेशनल एक कारगर सुरक्षा टूल है ! वही यदि उपभोक्ता अपने whatsapp पिन को भुल जाते हैं, तो ये आपके खाते को रीसेट करने मे बहुत सहायता भी करता है ।
कैसे टू स्टेप वेरिफ़िकेशन का करे उपयोग !
- सबसे पहले आपको टू स्टेप वेरिफ़िकेशन को इनेबल्ड करने हेतु WhatsApp सेटिंग पर टैप करना होता है ।
- उसके बाद आपको टू स्टेप वेरिफ़िकेशन का विकल्प प्राप्त होगा, जिसे आपको इनेबल्ड करना होता है ।
- ये करने के बाद उपभोक्ता को 6 संख्या की डिजिट डालना होता है और फ़िर कन्फ़र्म करना होता है ।
- उसके बाद उपभोक्ता को ईमेल आईडी डालना होता है उसके बाद आप नेक्स्ट पर ओके कर दे ।
- उसके बाद उपभोक्ता को दोबारा ईमेल आईडी को कन्फ़र्म करना होता है । इसके बाद उपभोक्ता सेव विकल्प पर ओके कर दे ।
यहाँ भी पढ़े :- एसबीआई ने लॉन्च किया कॉन्टैक्टलेस डेबिट कार्ड, अब शॉपिंग पर भी मिलेगा भारी छूट ! ऐसे उठाए लाभ
हमारी कम्युनिटी ज्वाइन करे –