Post Office Saving Account – 11 दिसंबर तक दी गई चेतावनी, अगर आपका भी पोस्ट ऑफिस में खाता है तो हो जाए सतर्क !

  • Comments Off on Post Office Saving Account – 11 दिसंबर तक दी गई चेतावनी, अगर आपका भी पोस्ट ऑफिस में खाता है तो हो जाए सतर्क !
  • Post Office Update

डाक घर बचत खाता मे कम से कम बैलेंस रखने के लिए डेडलाइन निश्चित हो चुकी है । भारत डाक ने फ़्राइडे को ट्वीट के माध्यम से इसकी सुचना दी है । यदि आप कम से कम राशि मेंटेन नहीं करते हैं तो आपको पेनाल्टी प्रदान करना पड़ सकता है ।

भारत डाक ने डाक घर बचत अकाउंट मे कम से कम बैलेंस की डेडलाइन को अब लागू कर दिया गया है । भारत डाक ने फ़्राइडे को अपने ट्वीट के द्वारा इस न्यूज की डिटेल्स जारी की है । इस ट्वीट के मुताबिक, डाक घर बचत खाता मे अब कम से कम बैलेंस 500 रुपए रखना जरूरी हो गया है । यदि आपको जानकारी नहीं था परंतु अब हमारे आर्टिकल के जरिए आपको इसकी जानकारी हो गई है तो आप अपने अकाउंट मे कम से कम 500 रुपए तो ज़रूर रखे ।

यहाँ भी पढ़े :- अगर आप हजार रुपए को लाख में बदलने की सोच रखते है, तो करें KVP योजना में निवेश !

Post Office Saving Account

Post Office Saving Account, Post Office News, Post Office Update, Post Office Minimum Balance, Post Office New Rule, Post Office Warning On Account Holder
Post Office Saving Account

ये जारी होने से पहले भारत डाक की ओर से सभी खाता होल्डर्स को एक रिमाइन्डर एसएमएस भी भेजा जाएगा । इस एसएमएस के माध्यम से यह जानकारी दिया गया है कि अब डाक घर बचत खाता मे कम से कम बैलेंस मेन्टेन करना जरूरी है । यदि आप मेन्टेनेन्स पेमेन्ट नहीं करना चाहते हैं तो ये आपको पता होना चाहिए कि 11 दिसंबर 2020 से पहले आप अपने डाक घर बचत खाता मे 500 रुपए अवश्य मेंटेन कर ले ।

यहाँ भी पढ़े :- व्हाट्सएप के जरिए ट्रेन का लोकेशन पता करें और अपना PNR स्टेटस भी चेक करे, जानिए पूरा खबर !

हमारी कम्युनिटी ज्वाइन करे –

Whatapp ग्रुप ज्वाइन करेJoin
Youtube चैनल सब्सक्राइब करेSubscribe
Instagram पर फॉलो करेFollow
Telegram ग्रुप ज्वाइन करेJoin

क्या है मौजूदा रुल्स ! 

भारत डाक के ओफ़िसियन वेबसाइट के मुताबिक, यदि फ़ाइनेन्सियल वर्ष के आख़िर तक आपके पोस्ट ऑफिस बचत खाता मे कम से कम 500 रुपए का मेन्टेनेन्स नहीं बानाया जाता है तो 100 रुपए मेन्टेनेन्स फ़ीस के आधार पर आपके अकाउंट से काट लिया जाएगा । यदि  आपके पोस्ट ऑफिस बचत खाता मे कोई भी बैलेंस मतलब की अकाउंट मे ज़ीरो बैलेंस है तो आपके पोस्ट ऑफिस बचत खाता को बंद कर दिया जाएगा ।

डाक घर बचत खाता को ज्वाइन्ट या व्यक्तिगत रूप से कोई भी बालिक खोल सकता है । जो अभी बालिग़ नही हुए हैं उनके लिए अभिभावक चाहे तो पोस्ट ऑफिस सेविन्ग अकाउंट खोल सकते हैं । सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि एक आदमी के नाम पर सिर्फ़ एक ही डाक घर बचत खाता खुल सकता है । इस डाक घर बचत खाता को खोलने के वक्त पर नाॅमिनेशन करना जरूरी है ।

अभी के मौजूदा वक्त मे ज्वाइन्ट या व्यक्तिगत डाक घर बचत खाता पर 4 पर्सेन्ट की रेट से इन्टरेस्ट प्राप्त हो रहा है । इस खाता पर प्राप्त होने वाला इन्टरेस्ट महीने के 10 तारिख और लास्ट तारिख के बीच कम से कम बैलेंस के तौर पर जोड़ा जाता है । डाक घर की वेबसाइट के मुताबिक, यदि इस कार्य काल मे किसी व्यक्ति के खाते में बैलेन्स 500 रुपए से कम पाया जाता है तो इसपर उनको कोई इन्टरेस्ट प्राप्त नहीं होता है ।

यहाँ भी पढ़े :-  50 रुपए सस्ते दामों में खरीदें गैस सिलेंडर, नहीं होना पड़ेगा महंगाई का शिकार !

हमारी कम्युनिटी ज्वाइन करे –

Whatapp ग्रुप ज्वाइन करेJoin
Youtube चैनल सब्सक्राइब करेSubscribe
Instagram पर फॉलो करेFollow
Telegram ग्रुप ज्वाइन करेJoin

careerbhaskar

करियर भास्कर हिंदी ब्लॉग/वेबसाइट है। इस वेबसाइट में आपको Useful Info, Jobs, Yojna, Earn Money, और Apps और Portal की Update मिलती है ! Note :- careerbhaskar.com का किसी भी दूसरी संस्था या वेबसाइट से कोई सम्बन्ध नहीं है !