जीओ, एयरटेल, वोडाफ़ोन आइडिया और बीएसएनएल इन सभी के प्रीपेड रिचार्ज योजना को लेकर हमेशा टक्कर मे रहते है । वैसे बीएसएनएल 4G सर्विसेज उपलब्ध ना हों परंतु कंपनी सबसे कम खर्च करने वाला रेट में 2G और 3G सर्विसेज लॉन्च कराती है ।
यहाँ भी पढ़े :- अब बिल्कुल आसानी से कर सकते है आधार कार्ड में मोबाइल नंबर लिंक,
Airtel, Idea, Jio, Vi and BSNL
Table of Contents
हम आपको आज अपने लेख के द्वारा ये जानकारी देने जा रहे हैं कि वोडाफ़ोन आइडिया, बीएसएनएल, रिलायंस जियो और भारती एयरटेल के 599 रुपये में आने वाले प्रीपेड योजना के बारे में । तो आइए आपको जानकारी देते हैं कि आपके लिए इनमें कौन सा बेस्ट योजना है और आपको किस के साथ प्राप्त होगा अधिक से अधिक साधन ।
बीएसएनएल का 599 रुपये वाला प्रीपेड योजना !
सबसे पहले बीएसएनएल के बारे में बात करे तो इसमे 599 रुपये वाले प्रीपेड योजना की वैधता 84 दिन है । इस योजना में दुनिया भर में कोई भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग ऑफर की जा सकती है । इसके साथ ही आपको 5GB डेटा भी प्रति दिन (पुरे 420 जीबी) इस प्रीपेड योजना में प्राप्त होता है ।
इसके साथ ही आप 100 मैसेज भी प्रति दिन इस योजना में फ़्री हैं । आपको मालूम होना चाहिए कि बीएसएनएल इस योजना को unlimited calling योजना के आधार पर जारी करती है, वैसे प्रति दिन कॉलिंग के लिए आपको 250 मिनट की लिमिट बनाई गई है । जौसे कि आपको प्रीपेड रिचार्ज के अलावा बीएसएनएल ट्यून के साथ मुफ़्त कॉलर ट्यून बेनिफिट भी प्राप्त होता है ।
यहाँ भी पढ़े :- अब सिलेंडर बुकिंग करना हुआ काफी आसान, व्हाट्सएप के इस नंबर पर कॉल करें,
हमारी कम्युनिटी ज्वाइन करे –
Whatapp ग्रुप ज्वाइन करे | Join |
Youtube चैनल सब्सक्राइब करे | Subscribe |
Instagram पर फॉलो करे | Follow |
Telegram ग्रुप ज्वाइन करे | Join |
एयरटेल का 599 रुपये वाला प्रीपेड योजना !
आपके जानकारी हेतु बता दें कि एयरटेल ने एक बार फिर से आईपीएल 2020 के दौरान 599 रुपये वाला प्रीपेड योजना जारी किया है । एयरटेल के इस योजना में आपको प्रति दिन 2 जीबी डेटा प्राप्त होता है । योजना की वैधता 56 दिन है जो कि आपको अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग बेनिफिट के साथ ही प्राप्त होता है ।
उपभोक्ता इस योजना के अंतर्गत प्रति दिन 100 मैसेज फ़्री मे भेज सकते हैं । जैसा कि एयरटेल के इस 599 रुपये वाले योजना में उपभोक्ता को 399 रुपये वाले डिज्नी+हॉटस्टार VIP मेंबरशिप भी मुफ़्त ऑफर प्रदान किया जाता है ।
वोडाफ़ोन आइडिया का 599 रुपये वाला प्रीपेड योजना !
वोडाफोन आइडिया के इस 599 वाले प्रीपेड योजना की वैधता 84 दिन के लिए होती है ! इस योजना उपभोक्ता को प्रति दिन 1।5 GB डेटा ऑफर प्रदान किया जाता है । जैसा कि रिचार्ज पैक जो कि उपभोक्ता को अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग प्रदान करता है इस योजना के अंतर्गत दुनिया भर में हर नेटवर्क पर कॉलिंग साधन बिल्कुल मुफ़्त है । और इसके साथ ही उपभोक्ता प्रति दिन 100 मैसेज भी बिल्कुल फ़्री मे भेज सकते हैं ।
599 रुपये वाला रिलायंस जिओ प्रीपेड योजना !
599 रुपये वाले रिलायन्स जिओ प्रीपेड रिचार्ज की चर्चा करें तो इस रिचार्ज पैक की वैधता 84 दिन है । इस रिचार्ज पैक में उपभोक्ता को प्रति दिन 2 GB डेटा (कुल 168 जीबी डेटा) प्रदान किया जाता है । इसके साथ ही जियो नेटवर्क पर आपको अनलिमिटेड वॉइस कॉल के साथ ही साथ नॉन-जियो नेटवर्क पर 3000 मिनट्स और इस योजना के अंतर्गत उपभोक्ता 100 मैसेज प्रति दिन भेज सकते हैं । उपभोक्ता को प्रति दिन प्राप्त होने वाली डेटा लिमिट खत्म होने के बाद आपके डाटा की तेजी घटकर 64Kbps आ जाती है ।
यहाँ भी पढ़े :- Amazon के साथ मिलकर कमाएं लाखों रुपए, ऐसे शुरू करें अमेजॉन के साथ व्यापार !
हमारी कम्युनिटी ज्वाइन करे –