Paytm SBI Card : पेटीएम एसबीआई क्रेडिट कार्ड के लिए करें आवेदन, कैशबैक के साथ मिलेंगे कई फायदे !

  • Comments Off on Paytm SBI Card : पेटीएम एसबीआई क्रेडिट कार्ड के लिए करें आवेदन, कैशबैक के साथ मिलेंगे कई फायदे !

Paytm SBI Card मोबाइल पेमेंट ऐप पेटीएम ने हाल ही में देश के सबसे बड़ी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के साथ मिलकर दो को-ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड लॉन्च किया है जिसे पेटीएम एसबीआई कार्ड सेलेक्ट (Paytm SBI Card Select) और पेटीएम एसबीआई कार्ड (Paytm SBI Card) नाम दिया गया हैं |

एसबीआई कार्ड्स और पेमेंट सर्विसेज पेटीएम ने मिलकर दोनो क्रेडिट कार्ड Paytm के प्रोडक्ट वीजा प्लेटफॉर्म पर लॉन्च किया है इस क्रेडिट कार्ड में ढेर सारे ऑफर्स, कैशबैक और 2 लाख रु का इंश्योरेंस भी मिलता है |

पेटीएम ने इसे नेक्स्ट जनरेशन क्रेडिट कार्ड बताया है कंपनी के अनुसार, इन क्रेडिट कार्ड में वन टच सेवा उपलब्ध है साथ हि ग्राहक पेटीएम ऐप में जाकर इन कार्ड्स को पाने के लिए एक मिनट से कम समय में अप्लाई किया जा सकता है.

Paytm SBI Card

Paytm SBI Card,Paytm SBI Card Select,Paytm SBI Card,पेटीएम एसबीआई कार्ड सेलेक्ट,पेटीएम एसबीआई कार्ड,
Paytm SBI Card

पेटीएम एप पर क्रेडिट कार्ड पाने के लिए 1 नवंबर से आवेदन शुरू हो चुका है लेकिन, इन कार्ड्स के लिए आवेदन करने से पहले आपको कुछ बातों का पता होना बेहद जरूरी है आपको बता दे कि पेटीएम एसबीआई कार्ड सिलेक्ट की सलाना फीस 1499 रुपये है लेकिन यदि आप सालाना कम से कम 2 लाख रुपये खर्च करते हैं तो आपका वार्षिक शुल्क माफ कर दिया जाएगा |

पेटीएम एसबीआई कार्ड सेलेक्ट

  • सालाना फीस- 1499 रुपये
  • वेलकम बेनेफिट- 750 रुपये का कांप्लिमेंट्री पेटीएम फर्स्ट मेंबरशिप
  • सालाना फीस माफी- सालाना 1 लाख रुपये के रिटेल खर्च पर सालाना फीस माफ हो जाएगी.
  • कैशबैक बेनेफिट स्ट्रक्चर आधारित खर्च- पेटीएम ऐप के जरिए सभी ट्रैवल, मूवीज और मॉल से खरीद पर 5 फीसदी कैशबैक
  • पेटीएम ऐप के जरिए अन्य खरीद पर 2 फीसदी कैशबैक
  • अन्य भुगतान पर 1 फीसदी कैशबैक
  • तेल- 1 फीसदी का सरचार्ज माफ
  • फ्रॉड इंश्योरेंस- 2 लाख का कांप्लिमेंट्री साइबर फ्रॉड इंश्योरेंस
  • इंडरनेशनल लांज प्रोग्राम- पहले दो साल कार्डहोल्डर मेंबरशिप पर 99 डॉलर का कांप्लिमेंट्री प्रॉयोरिटी पास
  • डोमेस्टिक लांज प्रोग्राम कांप्लिमेंट्री 4 डोमेस्टिक लांज विजिट्स (हर तिमाही में सिर्फ एक ही बार)
  • माइलस्टोन बेनेफिट्स- 4 लाख के सालाना रिटेल खर्च पर 2 हजार रुपये का गिफ्ट वाउचर
  • 6 लाख के सालाना रिटेल खर्च पर 4 हजार रुपये का गिफ्ट वाउचर

Paytm SBI कार्ड के फायदे

  • सालाना फीस- 499 रुपये
  • वेलकम बेनेफिट- पहला ट्रांजैक्शन होने के बाद 750 रुपये का कांप्लिमेंट्री पेटीएम फर्स्ट मेंबरशिप
  • कैशबैक बेनेफिट स्ट्रक्चर आधारित खर्च- पेटीएम ऐप के जरिए सभी ट्रैवल, मूवीज और मॉल से खरीद पर 3 फीसदी कैशबैक
  • पेटीएम ऐप के जरिए अन्य खरीद पर 2 फीसदी कैशबैक अन्य भुगतान पर 1 फीसदी कैशबैक
  • तेल- 1 फीसदी का सरचार्ज माफ
  • फ्रॉड इंश्योरेंस- 1 लाख का कांप्लिमेंट्री साइबर फ्रॉड इंश्योरेंस
  • माइलस्टोन बेनेफिट्स -1 लाख के सालाना रिटेल खर्च करने के बाद कार्ड का रिन्यूअल कराने पर कांप्लिमेंट्री पेटीएम फर्स्ट मेंबरशिप ई-वाउचर मिलेगा.

SBI Debit / ATM Card Block : डेबिट या एटीएम कार्ड खो गया है तो घर बैठे कराएं ब्लॉक !

केंद्र सरकार की मदद से जन औषधि केंद्र खोलकर कर कमाए हर महीने 30 हजार रुपए, जानें पूरा…

Bhagya Lakshmi Yojana : भाग्यलक्ष्मी योजना के तहत बेटियों को मिलेगा 2 लाख रुपए तक का लाभ, ऐसे करें आवेदन 

हमारी कम्युनिटी ज्वाइन करे –

Whatapp ग्रुप ज्वाइन करेJoin
Youtube चैनल सब्सक्राइब करेSubscribe
Instagram पर फॉलो करेFollow
Telegram ग्रुप ज्वाइन करेJoin

careerbhaskar

करियर भास्कर हिंदी ब्लॉग/वेबसाइट है। इस वेबसाइट में आपको Useful Info, Jobs, Yojna, Earn Money, और Apps और Portal की Update मिलती है ! Note :- careerbhaskar.com का किसी भी दूसरी संस्था या वेबसाइट से कोई सम्बन्ध नहीं है !