वर्तमान समय में हर आदमी Myntra, flipkart, Amazon इत्यादि से शॉपिंग करता है, लेकिन बहुत सारे लोग भुगतान के लिए कैश ऑन डिलीवरी का ऑप्शन चयन करते है । हालांकि, ऐसे लोगों को ये पता नहीं होता है कि ऑनलाइन RuPay Card से भुगतान करने पर उन्हें ढेर सारा डिस्काउंट भी प्राप्त हो सकता है। अगर देखा जाए तो कई सारी शॉपिंग वेबसाइट ऐसी है जैसे :- Myntra, Flipkart, Amazon जो हर वक्त तरह तरह के डिस्काउंट ऑफर निकालते रहती है ।
यहाँ भी पढ़े :- अगर ट्रांजैक्शन फेल हो गया है तो घबराने की जरूरत नहीं है, बैंक आपको जुर्माना देगी,
RuPay Card Offer
Table of Contents
अभी हाल फिलहाल में त्योहार के मौके पर शॉपिंग साइट ने काफी बंपर ऑफर निकाले थे । हालांकि, कस्टमर ने इस ऑफर का काफी लाभ उठाया, लेकिन कई आदमी किसी वजह से ऑफर का लाभ नहीं उठा पाए । अगर आप भी उन व्यक्तियों में मौजूद है तो आपको टेंशन लेने की आवश्यकता नहीं है ।
ऐसा इसलिए क्योंकि वर्तमान समय में आप शॉपिंग करके कई सारे लाभ उठा सकते है । लेकिन आप उन डिस्काउंट का लाभ तभी उठा पाएंगे, जब RuPay Card आपके पास मौजूद हो । अगर मौजूदा समय में आपके खुद के पास RuPay कार्ड मौजूद है तो आप बिना परेशानी के खरीदारी कर सकते है ।
यहाँ भी पढ़े :- एसबीआई ने बढ़ा दी सीनियर सिटिज़न के लिए एफडी योजना की तारीख, जानिए नई तारीख के बारे में !
हमारी कम्युनिटी ज्वाइन करे –
Whatapp ग्रुप ज्वाइन करे | Join |
Youtube चैनल सब्सक्राइब करे | Subscribe |
Instagram पर फॉलो करे | Follow |
Telegram ग्रुप ज्वाइन करे | Join |
फ्लिप्कार्ट, अमेज़न और myntra पर कुछ इस प्रकार के है ऑफर ?
अगर आप अधिकतर कपड़ों की खरीदारी करते है या फिर कपड़े का शौक रखते है तो आप Myntra जैसी लोकप्रिय साइट से खरीदारी कर सकते है । Myntra के माध्यम से RuPay कार्ड के उपयोगकर्ता को शॉपिंग करने पर 7 प्रतिशत reward पॉइंट्स प्राप्त होंगे । हालांकि, Myntra अपने उपयोगकर्ता को ये ऑफर का लाभ अप्रैल माह 2021 तक ही प्रदान करेगी ।
इसके अलावा आप अमेज़न पर किसी चीज की शॉपिंग करते है तो आपको 10.4 प्रतिशत reward पॉइंट्स प्राप्त होंगे । अगर फ्लिप्कार्ट की बात करें तो उसमें खरीदारी करने पर 70 परसेंट तक का डिस्काउंट प्राप्त होगा और इसके बावजूद 1050 reward प्वाइंट भी प्राप्त होगा।
दवाई खरीदने पर छूट ?
अगर आप किसी भी प्रकार के दवा अपोलो फॉर्मेसी से खरीदारी करते है और पैसे की भुगतान RuPay कार्ड के माध्यम से करते है तो आपको 10 परसेंट का डिस्काउंट प्राप्त होगा । सबसे महत्वपूर्ण चीज यह है की इस प्रकार का ऑफर December तक ही है । इसके अतिरिक्त आप DocsApp के माध्यम से डॉक्टर से रोग संबंधित सहायता लेते है तो आपको केवल 21 रुपए का शुल्क जमा करना होगा । हालांकि, आप इस सुविधा का लाभ सिर्फ 3 बार ही प्राप्त कर सकते है ।
ट्रैवल्स साइट पर मिलेगी छूट ?
अगर आप ट्रैवलिंग करने के शौकीन है तो आप थॉमस कुक के माध्यम से ट्रिप का योजना बना सकते है । अगर आप टिकट बुकिंग के समय RuPay कार्ड से भुगतान करते है तो आप 4 हजार रूपए तक का डिस्काउंट प्राप्त कर सकते है । हालांकि, ये ऑफर भी आपको December तक ही सीमित है ।
यहाँ भी पढ़े :- इन कंपनियों में किसका है, सबसे अच्छा 599 रू वाला रिचार्ज प्लान ! कौन सी कंपनी का रिचार्ज करें !
हमारी कम्युनिटी ज्वाइन करे –