टेलीकॉम कंपनियां अपने उपभोक्ताओं को आकर्षित करने के लिए कई तरह तरह के ऑफर्स जारी करती रहती हैं । इस टेलीकॉम कंपनियों का लक्ष्य उपभोक्ताओं को खुश कर अपने बिक्री को बेहतर करते रहना है, जिससे आर्थिक स्थिति को बेहतर किया जा सके । सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनियों में गिनती होने वाली इस रिलायंस जियो के पास तरह तरह के प्राइस श्रेणी में प्रीपेड और पोस्टपेड योजना उपलब्ध हैं ।
यहाँ भी पढ़े :- महिलाएं कम निवेश में आरंभ कर सकती है ये व्यापार, होगी अच्छी आमदनी !
Reliance Jio
जैसा कि मुकेश अंबानी के मौजूदगी में जियो ने हाल ही में डिज्नी+ हॉटस्टार वीआईपी के फ्री सदस्यता वाले रिचार्ज योजना जारी किए थे । आपके जानकारी के लिए बता दें कि इनमें उपभोक्ता के लिए 401 रुपये वाला योजना भी मौजूद है । रिलायंस जियो के 401 रुपए वाले रिचार्ज प्लान के अंतर्गत उपभोक्ता को प्रतिदिन 3 जीबी हाई-स्पीड डेटा प्राप्त होता है । मतलब कि यदि आपका डेटा का उपयोग अधिक है तो आप इस योजना को ले सकते हैं ।
इस 401 रुपए वाले जिओ पैक में क्या है विशेष !
401 रुपए वाले रिचार्ज पैक जो कि रिलायंस जियो के प्लान है । इसकी वैधता 28 दिन है । इस योजना में उपभोक्ता को 3 जीबी डेटा प्रतिदिन प्राप्त होता है । इसके साथ ही उपभोक्ता को 6 जीबी ज्यादा से ज्यादा डेटा भी इस रिचार्ज पैक में ऑफर के तौर पर प्रदान किया जाता है । प्रतिदिन प्राप्त होने वाले डेटा की अवधि खत्म होने के बाद डेटा तेजी घटकर 64Kbps पर आ जाती हैं । मतलब की पुरे को मिलाकर 90GB हाई-स्पीड डेटा उपभोक्ता को इस रिचार्ज पैक में उपयोग करने के लिए प्राप्त होता है ।
यहाँ भी पढ़े :- अगर आपका भी पोस्ट ऑफिस में सेविंग अकाउंट है तो भूलकर भी ना करें यह कार्य, 100 का हो सकता है नुकसान !
यदि हम दूसरे बेनिफिट्स की चर्चा करते हैं तो उपभोक्ता को जियो-टू-जियो अनलिमिटेड कॉल जबकि उपभोक्ता को नॉन-जियो नेटवर्क पर कॉलिंग के लिए 1 हजार मिनट्स प्राप्त होते हैं । इसके साथ ही उपभोक्ता को इस प्लान मे 100 मैसेज भी फ़्री प्राप्त होते हैं । जियो के इस आकर्षित प्लान में उपभोक्ताओं के लिए जियो ऐप्स की मेंबरशिप भी मुफ़्त ऑफर प्रदान करती है ।
जियो के इस रिचार्ज स्कीम में बगैर किसी अतिरिक्त फ़िस के 399 रुपये वाली पैक 1 वर्ष की डिज्नी+हॉटस्टार का सदस्यता फ़्री प्रदान किया जाता है । इसके साथ ही कंपनी के पास ये आकर्षित प्लान जो कि 999 रुपये और 349 रुपये वाले रिचार्ज पैक भी उपलब्ध हैं जो 3 जीबी डेटा प्रतिदिन ऑफर के रूप में प्रदान किया जाता है । इन रिचार्ज पैक की वैधता कम से कम 84 दिन और 28 दिन के होते हैं ।
यहाँ भी पढ़े :- अगर आपका भी RuPay कार्ड बना है, तो मिलेगा जबरदस्त डिस्काउंट, यहां से करें RuPay कार्ड से शॉपिंग !
हमारी कम्युनिटी ज्वाइन करे –
Whatapp ग्रुप ज्वाइन करे | Join |
Youtube चैनल सब्सक्राइब करे | Subscribe |
Instagram पर फॉलो करे | Follow |
Telegram ग्रुप ज्वाइन करे | Join |