SBI Card Types : एसबीआई ऑफर करता है सात तरीके के एटीएम कार्ड, जानें हर कार्ड के फीचर्स, वार्षिक शुल्क एवं ट्रांजैक्शन की लिमिट !

  • Comments Off on SBI Card Types : एसबीआई ऑफर करता है सात तरीके के एटीएम कार्ड, जानें हर कार्ड के फीचर्स, वार्षिक शुल्क एवं ट्रांजैक्शन की लिमिट !

SBI Card Types भारत का सबसे बड़ा बैंक भारतीय स्टेट बैंक ऑफ इंडिया अपने ग्राहकों को सात अलग-अलग तरह के एटीएम-कम-डेबिट कार्ड जारी करता है किस एटीएम कार्ड से एक दिन में कितने पैसे निकाल सकते हैं ये इस बात पर निर्भर करता है कि आपका डेबिट या एटीएम कार्ड किस टाइप का है।

भारतीय स्टेट बैंक के द्वारा जारी किए गए अलग-अलग तरह के एटीएम कार्ड पर 20,000 रुपये से लेकर एक लाख रुपये तक की दैनिक निकासी की लिमिट होती है साथ हि स्टेट बैंक की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार बैंक रेगुलर बचत खाता धारक को एक माह में आठ निशुल्क लेनदेन की इजाजत देता है।

एसबीआई के मुताबिक, बैंक सेविंग अकाउंट पर एक महीने में आठ फ्री ट्रांजैक्‍शन की छूट है. इससे ज्यादा लेनदेन पर बैंक ग्राहकों से शुल्क वसूलता है. एसबीआई क्लासिक डेबिट कार्ड को जारी करने पर किसी तरह का शुल्‍क नहीं लिया जता है

SBI Card Types

SBI Card Types,SBI Mumbai Metro Combo Card,एसबीआई प्लैटिनम इंटरनेशनल डेबिट कार्ड, एसबीआई ग्लोबल इंटरनेशनल डेबिट कार्ड, Sbi global international card,sbiINTOUCH Tap and Go Debit Card,एसबीआई क्लासिक डेबिट कार्ड,SBI classic debit card,

एसबीआई गोल्ड इंटरनेशनल डेबिट कार्ड

  • इश्यू करने का शुल्कः 100 रुपये + जीएसटी
  • सालाना मेंटेनेंस शुल्कः 175 रुपये + जीएसटी
  • कार्ड रिप्लेसमेंटट शुल्कः 300 रुपये + जीएसटी
  • एटीएम से नकदी निकालने की दैनिक अधिकतम सीमाः विभिन्न देशों के लिए अलग-अलग सीमा है लेकिन यह राशि 50,000 रुपये से अधिक नहीं होनी चाहिए।

एसबीआई प्लैटिनम इंटरनेशनल डेबिट कार्ड

  • इश्यू करने का शुल्कः 100 रुपये + जीएसटी
  • सालाना मेंटेनेंस शुल्कः 175 रुपये + जीएसटी
  • कार्ड रिप्लेसमेंट चार्जः 300 रुपये + जीएसटी
  • एटीएम से नकदी निकालने की अधिकतम दैनिक सीमाः इस कार्ड से आप अधिकतम एक लाख रुपये की निकासी कर सकते हैं।  

एसबीआई ग्लोबल इंटरनेशनल डेबिट कार्ड

  • इश्यू करने का शुल्कः शून्य
  • वार्षिक मेंटेनेंस शुल्कः 175 रुपये + जीएसटी
  • कार्ड रिप्लेसमेंट शुल्कः 300 रुपये + जीएसटी
  • एटीएम से नकदी निकालने की दैनिक अधिकतम सीमाः यह सीमा विभिन्न देशों में अलग-अलग है। हालांकि, यहां पर यह सीमा 40,000 रुपये की है।

sbiINTOUCH Tap and Go Debit Card

  • इश्यू करने का शुल्कः शून्य
  • सालाना मेंटेनेंस शुल्कः 175 रुपये+जीएसटी
  • कार्ड रिप्लेसमेंट शुल्कः 300 रुपये+जीएसटी 
  • एटीएम से दैनिक निकासी की अधिकतम सीमाः 40 हजार रुपये 

SBI Mumbai Metro Combo Card:

  •  इस कार्ड की सबसे बड़ी खूबी है कि इससे आप सुविधाजनक तरीके से मुंबई मेट्रो में यात्रा कर सकते हैं। 
  • इश्यू करने का शुल्कः  कार्ड इश्यू किए जाने के समय आपको 100 रुपये का शुल्क देना पड़ता है।
  • इस मेट्रो कार्ड में 50 रुपये पहले से लोड होता है।
  • सालाना मेंटेनेंस शुल्कः 175 रुपये+जीएसटी
  • कार्ड रिप्लेसमेंट शुल्कः 300 रुपये + जीएसटी 
  • एटीएम से दैनिक निकासी की अधिकतम सीमाः यह सीमा प्रतिदिन के हिसाब से 40,000 रुपये पर है। 

एसबीआई माय कार्ड इंटरनेशनल डेबिट कार्ड

  • इश्यू करने का शुल्कः 250 रुपये + जीएसटी
  • सालाना मेंटेनेंस शुल्कः 175 रुपये + जीएसटी
  • कार्ड रिप्लेसमेंट शुल्कः कार्ड खोने पर आपको कोई रिप्लेसमेंट शुल्क नहीं देना होगा। 
  • एटीएम से नकदी निकालने की दैनिक अधिकतम सीमाः 40 हजार रुपये

एसबीआई क्लासिक डेबिट कार्ड :

  • इश्यू करने का शुल्कः शून्य
  • वार्षिक मेंटेनेंस चार्जः 125 रुपये+जीएसटी
  • कार्ड रिप्लेसमेंट चार्जः 300 रुपये+जीएसटी
  • एटीएम से नकदी निकालने की दैनिक अधिकतम सीमाः 20,000/-

Paytm SBI Card : पेटीएम एसबीआई क्रेडिट कार्ड के लिए करें आवेदन, कैशबैक के साथ मिलेंगे कई फायदे !

SBI Apprentice Recruitment 2020 : एसबीआई में 8500 अप्रेंटिस की भर्ती, ग्रेजुएशन पास उम्मीदवार करें आवेदन !

SBI Debit / ATM Card Block : डेबिट या एटीएम कार्ड खो गया है तो घर बैठे कराएं ब्लॉक !

हमारी कम्युनिटी ज्वाइन करे –

Whatsapp ग्रुप ज्वाइन करेJoin
मोबाइल से पैसे कमायेClick Here
Youtube चैनल सब्सक्राइब करेSubscribe
Instagram पर फॉलो करेFollow
Telegram ग्रुप ज्वाइन करेJoin

careerbhaskar

करियर भास्कर हिंदी ब्लॉग/वेबसाइट है। इस वेबसाइट में आपको Useful Info, Jobs, Yojna, Earn Money, और Apps और Portal की Update मिलती है ! Note :- careerbhaskar.com का किसी भी दूसरी संस्था या वेबसाइट से कोई सम्बन्ध नहीं है !