WhatsApp Sticker Features – अब आप अपने मन मुताबिक किसी को भी स्टिकर भेज सकते है, जानिए व्हाट्सएप के नई फीचर्स के बारे में !

  • Comments Off on WhatsApp Sticker Features – अब आप अपने मन मुताबिक किसी को भी स्टिकर भेज सकते है, जानिए व्हाट्सएप के नई फीचर्स के बारे में !

सोशल नेटवर्किंग ऐप whatsApp के फ़ीचर्स के बारे मे तो आप बखूबी जानते ही है । इसपे आए दिन नए नए फ़ीचर्स लॉन्च होते ही रहते है । जैसा कि मौजूदा वक्त ट्वेन्टी-ट्वेन्टी में इस नेटवर्किंग ऐप whatsapp पर कई नए और काम के फ़ीचर्स लॉन्च हुए हैं । 

यहाँ भी पढ़े :-  ये तीन तरीकों को अपनाकर आपातकाल में भी कर सकते है रुपए की व्यवस्था, जानिए तरीकों के बारे में !

WhatsApp Sticker Features

WhatsApp Sticker Features, WhatsApp Sticker Features Update, WhatsApp News, WhatsApp New Features, WhatsApp Features 2020
WhatsApp Sticker Features

लॉन्च होने के साथ ही साथ पहले के फ़ीचर्स को अपग्रेड भी किया है । फ़ेसबुक के इंटेन्ट मैसेजिन्ग ऐप whatsapp पर गुजरे कुछ दिनों पहले भी बहुत से फ़ीचर्स को जारी किया गया है । तो आज हम आपको अपने लेख के माध्यम से इन्ही फ़ीचर्स के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं ।

डेस्कटाॅप पर वॉइस-वीडियो कॉलिन्ग का साधन !

whatsapp को डेस्कटाॅप पर ऑपरेट करना अब मौजूदा वक्त मे बहुत सरल हो गया हैं । ताजा खबर उपभोक्ताओं के लिए यह है कि बहुत जल्द ग्राहकों को प्राप्त होने वाला हैं चैटिन्ग के साथ ही साथ वीडियो कॉलिंग की सुविधा ! वैसे तो मोबाइल ऐप पर ये साधन पहले से ही मौजूद थी । सबसे पहले उपभोक्ता को डेस्कटाॅप पर वीडियो कॉलिन्ग करने के लिए इसके ऑफ़िसियल वेबसाइट पर जाना होता है ।

उसके बाद उपभोक्ता अपने मोबाइल पर whatsapp को ओपेन करे फ़िर उपभोक्ता को QR कोड स्कैन करना होता है । जैसे ही उपभोक्ता QR स्कैन करेंगे वैसे ही उपभोक्ता अकाउंट पर लॉगिन हो जाते हैं । उसके बाद ही उपभोक्ता वीडियो कॉलिंग विकल्प पर जाकर इस फ़ीचर का लाभ प्राप्त कर सकते हैं । आपके जानकारी के लिए बता दें कि इसके अलावा उपभोक्ता वॉईस कॉलिन्ग का भी उपयोग कर सकते हैं ।

यहाँ भी पढ़े :-  कम खर्च के साथ महिलाएं शुरू कर सकती है ये व्यापार, घर से नहीं जाना होगा बाहर !

हमारी कम्युनिटी ज्वाइन करे –

Whatapp ग्रुप ज्वाइन करेJoin
Youtube चैनल सब्सक्राइब करेSubscribe
Instagram पर फॉलो करेFollow
Telegram ग्रुप ज्वाइन करेJoin

एनिमेटेड स्टिकर्स पैक !

जैसा कि हाल ही में whatsapp पर आए स्टिकर्स फ़ीचर्स भी अब उपभोक्तताओ को खुब आकर्षित कर रहा है । मौजूदा वक्त में आप इस फ़ीचर्स के माध्यम से बहुत सरलता से अपने पसंद के अनुसार स्टिकर्स को सर्च कर सकते हैं । इसके साथ ही साथ ग्राहकों के लिए स्टिकर्स पैक भी मौजूद है । 

उपभोक्ता को इस फ़ीचर्स का फ़ायदा उठाने के लिए चैट विकल्प पर ओके करना होता है । उसके बाद उपभोक्ता को सर्च स्टिकर्स विकल्प पर जा कर अपने पसंद के स्टिकर का चयन करना होता है । उसके बाद उपभोक्ता किसी को भी स्टिकर्स सेंड कर सकते हैं ।

न्यू वॉलपेपर का करे उपयोग ! 

जैसा कि अब उपभोक्ता अपने whatsapp पर नए वॉलपेपर का भी उपयोग कर सकते हैं । नए वर्ष को मद्दे नजर रखते हुए ये परिवर्तन किया गया है । ऐसे मे अब उपभोक्ता जरूरत के मुताबिक इस फ़ीचर्स का उपयोग कर सकते हैं ।

स्टिकर्स सर्च विकल्प मे हुए परिवर्तन ! 

हाल ही में whatsapp ने स्टिकर्स सर्च विकल्प मे कुछ परिवर्तन किए है । इसके अलावा कोई भी उपभोक्ता GIF को तुरंत सर्च कर सकते हैं । इस फ़ीचर्स के उपलब्ध होने से उपभोक्ताओं को स्टिकर्स को सर्च करने मे परेशानी कम हो रही है।

यहाँ भी पढ़े :-  एक से ज्यादा बैंक अकाउंट रखते हैं, तो हो जाए सतर्क ! हो सकती है बहुत बड़ी हानी !

हमारी कम्युनिटी ज्वाइन करे –

Whatapp ग्रुप ज्वाइन करेJoin
Youtube चैनल सब्सक्राइब करेSubscribe
Instagram पर फॉलो करेFollow
Telegram ग्रुप ज्वाइन करेJoin

careerbhaskar

करियर भास्कर हिंदी ब्लॉग/वेबसाइट है। इस वेबसाइट में आपको Useful Info, Jobs, Yojna, Earn Money, और Apps और Portal की Update मिलती है ! Note :- careerbhaskar.com का किसी भी दूसरी संस्था या वेबसाइट से कोई सम्बन्ध नहीं है !