सोशल नेटवर्किंग ऐप whatsApp के फ़ीचर्स के बारे मे तो आप बखूबी जानते ही है । इसपे आए दिन नए नए फ़ीचर्स लॉन्च होते ही रहते है । जैसा कि मौजूदा वक्त ट्वेन्टी-ट्वेन्टी में इस नेटवर्किंग ऐप whatsapp पर कई नए और काम के फ़ीचर्स लॉन्च हुए हैं ।
यहाँ भी पढ़े :- ये तीन तरीकों को अपनाकर आपातकाल में भी कर सकते है रुपए की व्यवस्था, जानिए तरीकों के बारे में !
WhatsApp Sticker Features
लॉन्च होने के साथ ही साथ पहले के फ़ीचर्स को अपग्रेड भी किया है । फ़ेसबुक के इंटेन्ट मैसेजिन्ग ऐप whatsapp पर गुजरे कुछ दिनों पहले भी बहुत से फ़ीचर्स को जारी किया गया है । तो आज हम आपको अपने लेख के माध्यम से इन्ही फ़ीचर्स के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं ।
डेस्कटाॅप पर वॉइस-वीडियो कॉलिन्ग का साधन !
whatsapp को डेस्कटाॅप पर ऑपरेट करना अब मौजूदा वक्त मे बहुत सरल हो गया हैं । ताजा खबर उपभोक्ताओं के लिए यह है कि बहुत जल्द ग्राहकों को प्राप्त होने वाला हैं चैटिन्ग के साथ ही साथ वीडियो कॉलिंग की सुविधा ! वैसे तो मोबाइल ऐप पर ये साधन पहले से ही मौजूद थी । सबसे पहले उपभोक्ता को डेस्कटाॅप पर वीडियो कॉलिन्ग करने के लिए इसके ऑफ़िसियल वेबसाइट पर जाना होता है ।
उसके बाद उपभोक्ता अपने मोबाइल पर whatsapp को ओपेन करे फ़िर उपभोक्ता को QR कोड स्कैन करना होता है । जैसे ही उपभोक्ता QR स्कैन करेंगे वैसे ही उपभोक्ता अकाउंट पर लॉगिन हो जाते हैं । उसके बाद ही उपभोक्ता वीडियो कॉलिंग विकल्प पर जाकर इस फ़ीचर का लाभ प्राप्त कर सकते हैं । आपके जानकारी के लिए बता दें कि इसके अलावा उपभोक्ता वॉईस कॉलिन्ग का भी उपयोग कर सकते हैं ।
यहाँ भी पढ़े :- कम खर्च के साथ महिलाएं शुरू कर सकती है ये व्यापार, घर से नहीं जाना होगा बाहर !
हमारी कम्युनिटी ज्वाइन करे –
Whatapp ग्रुप ज्वाइन करे | Join |
Youtube चैनल सब्सक्राइब करे | Subscribe |
Instagram पर फॉलो करे | Follow |
Telegram ग्रुप ज्वाइन करे | Join |
एनिमेटेड स्टिकर्स पैक !
जैसा कि हाल ही में whatsapp पर आए स्टिकर्स फ़ीचर्स भी अब उपभोक्तताओ को खुब आकर्षित कर रहा है । मौजूदा वक्त में आप इस फ़ीचर्स के माध्यम से बहुत सरलता से अपने पसंद के अनुसार स्टिकर्स को सर्च कर सकते हैं । इसके साथ ही साथ ग्राहकों के लिए स्टिकर्स पैक भी मौजूद है ।
उपभोक्ता को इस फ़ीचर्स का फ़ायदा उठाने के लिए चैट विकल्प पर ओके करना होता है । उसके बाद उपभोक्ता को सर्च स्टिकर्स विकल्प पर जा कर अपने पसंद के स्टिकर का चयन करना होता है । उसके बाद उपभोक्ता किसी को भी स्टिकर्स सेंड कर सकते हैं ।
न्यू वॉलपेपर का करे उपयोग !
जैसा कि अब उपभोक्ता अपने whatsapp पर नए वॉलपेपर का भी उपयोग कर सकते हैं । नए वर्ष को मद्दे नजर रखते हुए ये परिवर्तन किया गया है । ऐसे मे अब उपभोक्ता जरूरत के मुताबिक इस फ़ीचर्स का उपयोग कर सकते हैं ।
स्टिकर्स सर्च विकल्प मे हुए परिवर्तन !
हाल ही में whatsapp ने स्टिकर्स सर्च विकल्प मे कुछ परिवर्तन किए है । इसके अलावा कोई भी उपभोक्ता GIF को तुरंत सर्च कर सकते हैं । इस फ़ीचर्स के उपलब्ध होने से उपभोक्ताओं को स्टिकर्स को सर्च करने मे परेशानी कम हो रही है।
यहाँ भी पढ़े :- एक से ज्यादा बैंक अकाउंट रखते हैं, तो हो जाए सतर्क ! हो सकती है बहुत बड़ी हानी !
हमारी कम्युनिटी ज्वाइन करे –
Whatapp ग्रुप ज्वाइन करे | Join |
Youtube चैनल सब्सक्राइब करे | Subscribe |
Instagram पर फॉलो करे | Follow |
Telegram ग्रुप ज्वाइन करे | Join |