हाल ही में भारत संचार निगम लिमिटेड ने कुछ गीने चुने क्षेत्रों के ग्राहकों के लिए 365 रुपए का प्रीपेड रिचार्ज लॉन्च किया है । इस नए पैक मे 365 दिनों का प्लान वैलिडिटी के साथ ग्राहकों को अनलिमिटेल वॉयस कॉल के लिए हर रोज 250 मिनट एवं हर रोज 2GB डेटा पैक और इसके साथ ही साथ ग्राहकों को हर रोज 100 एसएमएस फ़्री प्रदान करता है । चुकी, एक तरह का पकड़ बने हुए हैं । ग्राहकों को ये फ़्री केवल 60 दिनों के लिए मान्य है । जैसा कि 60 दिनों की फ़्री सीमा पुर्ण हो जाने के बाद ग्राहकों को वॉयस और डेटा वाउचर की आवश्यकता होगी ।
यहाँ भी पढ़े :- अब व्हाट्सएप के इस ट्रिक्स को अपनाकर चैट को कर सकते है जीमेल में सेव, जानिए तरीका !
BSNL Offer
मौजूदा वक्त में, रिचार्ज सिर्फ़ केरल की वेबसाइट पर लाइव रहता है, परंतु यह असम, आंध्र प्रदेश, गुजरात, बिहार-झारखंड, केरल कर्नाटक, हिमाचल प्रदेश, कोलकाता- पश्चिम बंगाल, और आपके जानकारी के लिए बता दें कि उत्तर- सहित क्षेत्रों की लंबी लिस्ट के लिए मौजूद रहता है । पूर्व, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, – पंजाब, उड़ीसा, छत्तीसगढ़, तमिलनाडु, राजस्थान – यूपी-पूर्व, यूपी-पश्चिम, चेन्नई ।
जैसा कि यदि एक बार जब फ़्री वॉयस कॉल की अवधि खत्म हो जाती है, तभी बेस स्कीम टैरिफ के मुताबिक शुल्क जारी होता है । इसी प्रकार से 2GB की पैक अवधि के पार हो जाने के बाद, उपभोक्ता के डेटा की तेजी घटकर 80kbps पर आ जाता है । ग्राहकों को हर दिन 100 एसएमएस स्कीम के अंतर्गत सेंड किया जा सकते हैं और इसके अलावा फ़्री निजीकृत रिंग बैक टोन भी प्राप्त होता है ।
यहाँ भी पढ़े :- प्रतिमाह लाखों रुपए कमाने के लिए आरंभ करें यह 6 व्यापार, जानिए पूरा बिजनेस प्लान !
हमारी कम्युनिटी ज्वाइन करे –
Whatapp ग्रुप ज्वाइन करे | Join |
Youtube चैनल सब्सक्राइब करे | Subscribe |
Instagram पर फॉलो करे | Follow |
Telegram ग्रुप ज्वाइन करे | Join |
सप्रथम, देखा जाए तो 365 वाली प्लान ग्राहकों के लिए बेहतर साबित हो सकता है । अगर वही देखा जाए तो वैधता 60 दिन ये ग्राहकों को असंतुष्ट कर सकता है । जैसा कि छत्तीसगढ़ के लिए, भारत संचार निगम लिमिटेड ने 2,399 रुपए की स्कीम भी जारी की है जिसके अंतर्गत ग्राहकों को हर दिन 100 एसएमएस के अलावा हर दिन ग्राहकों को 250 मीनट तक अनलिमिटेड वॉयस कॉल का भी साधन प्राप्त होता है ।
वैसे स्कीम के साथ कोई डाटा नहीं प्रदान किया गया है, जिन्हें अपने मोबाइल पर डाटा का इस्तेमाल करने की जरूरत नहीं है या कॉल करने के लिए दुसरा मोबाइल चाहते हैं । दूसरी तरफ, दूसरे नेटवर्क ऑपरेटरो के साथ ही साथ करीबन या पूरे वर्ष की वैलिडिटी के अवसर भी है ।
# वोडाफ़ोन आइडिया 365 दिनो की वैलिडिटी के अलावा ग्राहकों के लिए 1499 रुपए का रिचार्ज पैक भी जारी करता है । इस स्कीम के अंतर्गत ग्राहकों को 24 GB डाटा, सही रूप से असीमित टाॅकटाइम एवं 3,600 फ़्री एसएमएस और इसके साथ ही ग्राहकों को वीआई मूवीज और टीवी का भी साधन प्राप्त होती है । अन्य प्लान भी उपलब्ध है जैसे कि 2399 रुपए की स्कीम जिसमे ग्राहकों को हर दिन 1.5 GB डेटा एवं 2595 रुपए की स्कीम जिसमे ग्राहकों को हर दिन 2 GB डेटा और Zee5 की मेम्बर्स दी जाती है।
# Airtel के पास एक समान सलाना स्कीम है, जिसके अंतर्गत वीआई की प्राइज 1,498 रुपए है ! इस स्कीम के अंतर्गत ग्राहकों को प्रतिदिन 24 GB फ़्री डेटा, सही मान्य मे अनलिमिटेड कॉल एवं हर रोज 3600 एसएमएस फ़्री देता है । इसके अधिकतर, यह Wynk संगीत, एयरटेल Xstream प्रीमियर एवं 150 रुपए कैशबैक Fas Tag, फ़्री हैलो ट्यून और Shaw एवं Upskill अकेडमी को एक वर्ष की मेमबरशिप भी देता है । 2498 रुपए की स्कीम हर दिन 2 GB डेटा फ़्री देता है, जब कि 2698 रुपए के रिचार्ज पैक पर डिजनी प्लस हाॅटस्टार VIP को एक मेमबर्शिप देती है ।
यहाँ भी पढ़े :- एक से ज्यादा बैंक अकाउंट रखते हैं, तो हो जाए सतर्क ! हो सकती है बहुत बड़ी हानी !
हमारी कम्युनिटी ज्वाइन करे –
Whatapp ग्रुप ज्वाइन करे | Join |
Youtube चैनल सब्सक्राइब करे | Subscribe |
Instagram पर फॉलो करे | Follow |
Telegram ग्रुप ज्वाइन करे | Join |