Bank IFSC Code Change एक अप्रैल को आठ बैंकों का विलय होने के बाद उनके खाताधारकों को नया आईएफएससी कोड दिया जा रहा है साथ ही खाताधारकों के मोबाइल नंबर पर मेसेज भेजकर इसकी जानकारी दी जा रही है।
जिन बैंको का विलय हो चुका है उनका नाम पहले ही बदला जा चुका है आपको बता दे कि 1 अप्रेल से पंजाब नेशनल बैंक में ओरियंटल बैंक ऑफ कामर्स ओर यूनाइटेड बैंक आफ इंडिया को मर्ज कर दिया गया है,
बैंक ऑफ बड़ौदा में देना बैंक और विजया बैंक को मर्ज कर दिया गया है साथ हि यूनियन बैंक में कारपोरेशन बैंक ओर आंध्रा बैंक को मर्ज किया गया है ओर केनरा बैंक में सिंडिकेट बैंक को और इंडियन बैंक में इलाहाबाद बैंक का विलय किया गया है |
Bank IFSC Code Change
बैंक की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार बैंक ग्राहकों को सिस्टम माइग्रेट होने के कारण ऑनलाइन सर्विसेज, ई कॉमर्स ट्रांजेक्शन , एटीएम , इंटरनेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग और यूपीआई ट्रांजेक्शन में मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है आपको बता दे कि यूनियन बैंक ऑफ इंडिया चरणबद्ध तरीके से कारपोरेशन और आंध्रा बैंक की शाखाओं का आईटी सिस्टम मे अपग्रेड कर रहा है. ऐसे में बैंक की ओर से किए जा रहे अपग्रेडेशन के काम के चलते कुछ ब्रांचों के ग्राहकों को ही मुश्किल का सामना करना पड़ेगा बैंक पहले ही कई ब्रांचों को अपग्रेड कर चुका है |
यूनियन बैंक में कारपोरेशन बैंक ओर आंध्रा बैंक मर्ज
कारपोरेशन और आंध्रा बैंक का यूनियन बैंक में अपग्रेडेशन का काम हो जाने के बाद आपकी बैंकिंग डीटेल जैसे कि बैंक अकाउंट number ,chequebook, डेबिट कार्ड debit card और क्रेडिट कार्ड credit card में कोई बदलाव नहीं आएगा इन सब का इस्तेमाल सामान्य दिनों की तरह ही कर कर सकेंगे |
आईटी अपग्रेडेशन हो जाने के बाद कॉर्पोरेशन बैंक और आंध्र बैंक के ग्राहकों को यूनियन बैंक ऑफ इंडिया का passbook मिल जायेगा लेकिन बैंक ग्राहकों के IFSC/MICR code में भी बदलाव हो जाएगा लेकिन ग्राहकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए 31 March 2021 तक पुराना कोड वैलिड रहेगा |
SBI Debit / ATM Card Block : डेबिट या एटीएम कार्ड खो गया है तो घर बैठे कराएं ब्लॉक !
हमारी कम्युनिटी ज्वाइन करे –
Whatsapp ग्रुप ज्वाइन करे | Join |
मोबाइल से पैसे कमाये | Click Here |
Youtube चैनल सब्सक्राइब करे | Subscribe |
Instagram पर फॉलो करे | Follow |
Telegram ग्रुप ज्वाइन करे | Join |