हेल्लो दोस्तो आज मे आपको बताउंगा की आप कैसे व्हाट्सएप के जरीये गेस सिलेंडर की बुकींग कर सकते हो ।
Gas Cylinder Booking Through WhatsApp
Table of Contents
Gas – हमारे साथ कइ बार ऐसा होता है की हमारे सिम कार्ड मे आउटगोइंग सर्विस खतम हो जाती है अगर हम रिचार्ज नही करवाते तो ऐसे समय मे हम कोल करके गेस सिलेंडर की बुकींग नही कर सकते । तो ऐसे समय मे अगर हम व्हाट्सएप के जरीये गेस सिलेंडर की बुकींग कर सके तो कितना बढीया होगा । हम किसी का भी इंटरनेट का इस्तेमाल करके गेस बुकींग कर सकते है ।
सरकारी ऑयल कंपनियां ग्राहकों को रसोई गेस रिफिल कराने के लिए व्हाट्सएप और मेसेज की सुविधा दे रही हैं । भारत की सबसे बड़ी पेट्रोलियम कंपनियों में से एक भारत गेस , इंडेन गेस और एचपी गेस के ग्राहक इस सुविधा का फायदा उठाकर आसानी से व्हाट्सएप और मेसेज के जरीये घर बैठे सिलेंडर मंगवा सकते हैं ।
यह भी पड़े –
नंबर रजीस्टर किये बिना नही कर पायेंगे गेस सिलेंडर बुक –
उसके पहले की आप व्हाट्सएप पे गेस सिलेंडर बुक करे आपको मे एक जरुरी बात बताने वाल हु । अगर आपका मोबाइल नंबर गेस एजेंसी मे रजीस्टर्ड हो तभी और उसी नंबर से आप व्हाट्सएप पे मेसेज करके सिलेंडर बुक कर पाओगे । आप जिस नंबर से व्हाट्सएप पे मेसेज करके गेस सिलेंडर बुक करने वाले हो वो नंबर गेस एजेंसी मे रजीस्टर होना अनिवार्य है ।
भारत गेस के ग्राहक इस तरह कर सकते है, गैस सिलेंडर बुक –
- अगर आप भारत गेस के ग्राहक है तो आपको आपके मोबाइल मे 1800224344 ( व्हाट्सएप बुकींग नंबर ) नंबर सेव करना होगा ।
- नंबर सेव करने के बाद आपको व्हाट्सएप पे जाके भारत गेस के व्हाट्सएप नंबर पे जाना है ।
- उसके बाद आप उस नंबर पे Hi या फिर Hello मेसेज करना होगा तो आपको भारत गेस की तरफ से स्वागत मेसेज आयेगा ।
- जब आपको गेस सिलेंडर बुक करना हो तो आपको बुक (Book) लिख कर मेसेज करना होगा । मेसेज भेजते ही आपको आपके ओर्डर की डिटेइल दी जायेगी । आपको साथ मे आपका गेस सिलेंडर कब डिलिवर होगा उसकी भी जानकारी दी जायेगी ।
इंडेन गेस के ग्राहक इस तरह कर सकते है गेस सिलेंडर बुक –
- आप इंडेन गेस के ग्राहक है तो आपको 7588888824 नंबर आपके मोबाइल मे सेव करना होगा ।
- उसके बाद आप इंडेन गेस के व्हाट्सएप नंबर पे Book या फिर REFILL लिखकर मेसेज भेज दे ।
- जैसे ही आप Book या फिर REFILL का मेसेज भेजेंगे आपको आपके गेस सिलेंडर की बुकींग की जानकारी दी जायेगी और साथ साथ आपको आपके गेस सिलेंडर की डिलीवरी कब दी जायेगी उसकी भी जानकारी दी जाती है ।
एचपी गेस के ग्राहक इस तरह कर सकते है गेस सिलेंडर बुक –
- अगर आप एचपी गेस के ग्राहक है तो आपको आपके मोबाइल मे एचपी गेस के व्हाट्सएप नंबर 9222201122 को सेव करना होगा ।
- उसके बाद आप गेस सिलेंडर बुक करने के लिये एचपी गेस के व्हाट्सएप नंबर पे Book लिखकर मेसेज भेज दे और आपको व्हाट्सएप पे ही बुकींग की जानकारी डिलीवरी तारीख समेत दे दी जायेगी । तो इस तरह आप घर बैठे व्हाट्सप्प के जरिये गैस सिलेंडर की बुकिंग कर सकते है।
यह भी पड़े –
- घर बैठे मोबाइल से Dhani कंपनी के लिए काम करे ! और कमाये मेरी तरह महीने के हजारो रू !
- ICICI बैंक धारको के लिए खुशखबरी, खुलवाये घर बैठे जीरो बैलेंस अकाउंट ! ये है खाता खुलवाने का तरीका !
- भारतीय डाक विभाग में निकली High School पास के लिए भर्ती ! जल्दी से ऐसे करें आवेदन !
हमारी कम्युनिटी ज्वाइन करे –
Whatsapp ग्रुप ज्वाइन करे | Join |
मोबाइल से पैसे कमाये | Click Here |
Youtube चैनल सब्सक्राइब करे | Subscribe |
Instagram पर फॉलो करे | Follow |
Telegram ग्रुप ज्वाइन करे | Join |