Vodafone Offer – वोडाफोन ने जारी किया जबरदस्त रिचार्ज प्लान, मिलेगा 18 जीबी डाटा के साथ मुफ्त कॉलिंग 150रू से भी कम में !

  • Comments Off on Vodafone Offer – वोडाफोन ने जारी किया जबरदस्त रिचार्ज प्लान, मिलेगा 18 जीबी डाटा के साथ मुफ्त कॉलिंग 150रू से भी कम में !

वर्तमान समय में वोडाफ़ोन आइडिया के पास धमाकेदार प्रीपेड प्लान्स की लंबी सूची उपलब्ध है, और उस सूची मे अभी तक के सबसे बेहतरीन प्लान शामिल । अगर हम उपभोक्ताओं की चर्चा करे तो उन्हें उन स्कीम की खोज हमेशा रहती है जो कम रेट मे अधिक डेटा और मुफ़्त कॉलिन्ग का साधन प्रदान करता हो । 

यहाँ भी पढ़े :-  Uber कैब्स का व्यापार शुरू कर कमाएं लाखों रुपए महीने में, ऐसे शुरू करें यह व्यापार !

Vodafone Offer

Vodafone Offer, Vodafone Sim, Vodafone Latest Recharge Plan, Vodafone 150 Recharge Plan Detail, Vodafone News
Vodafone Offer

इन्हीं ग्राहकों को मद्दे नजर रखते हुए 148 रुपए के रिचार्ज पैक के साथ ही साथ 149 रुपए का प्रीपेड स्कीम ऑफ़र कर रहा है । आइए आज हम अपने लेख के माध्यम से इन्ही दोनों स्कीम मे प्राप्त होने वाली फ़ायदे के बारे में जानकारी देते हैं ।

149 रुपये वाले स्कीम में प्राप्त होने वाले बेनिफिट्स ! 

जैसा कि इस 149 रुपए वाले प्लान मे उपभोक्ताओ को 28 दिन की वैधता के साथ आने वाले इस स्कीम में दुनिया भर में किसी भी नेटवर्क के लिए असीमित कॉलिंग प्रदान की जा रही है, एवं उपभोक्ता को 300 मुफ़्त एसएमएस वाले इस स्कीम पर मौजूदा वक्त मे ‘ऐप/वेब एक्सक्लूसिव ऑफर’ का बेनिफ़िट्स प्राप्त हो रहा है ।  

यहाँ भी पढ़े :- दो महीनों के लिए फ्री डाटा और फ्री कॉलिंग का लाभ लेना चाहते है तो, बीएसएनएल के इस प्लान को अपनाएं !

हमारी कम्युनिटी ज्वाइन करे –

Whatapp ग्रुप ज्वाइन करेJoin
Youtube चैनल सब्सक्राइब करेSubscribe
Instagram पर फॉलो करेFollow
Telegram ग्रुप ज्वाइन करेJoin

इस प्लान के अंतर्गत कंपनी ग्राहकों को सामान्य 2 GB डेटा की बजाए 3 GB डेटा प्रदान कर रही है । इस स्कीम की एक और खासियत है कि इसमें उपभोक्ता को वीआई मूवीज & TV ऐप का मुफ़्त सब्सक्रिप्शन भी प्राप्त हो रहा है ।

148 रुपये वाले स्कीम में प्राप्त होने वाले फ़ायदे ! 

जैसा कि मौजूदा वक्त मे वोडाफोन-आइडिया के इस स्कीम के अंतर्गत उपभोक्ता को प्रतिदिन 1 GB डेटा प्राप्त हो सकता है । इस अनुसार देखा जाए तो ग्राहकों को 18 दिन की वैधता वाले इस स्कीम में पुरा 18 GB डेटा प्राप्त हो जाता है । यह 148 वाले पैक मे ग्राहकों को हर रोज असीमित कॉलिंग और रोज का100 मुफ़्त एसएमएस प्राप्त होता  है ।

इन स्कीम में 24 GB तक डेटा !

यदि ग्राहकों को इससे भी सस्ते स्कीम की खोज है तो ग्राहकों के लिए एक अच्छी खबर है और वो यह है कि वोडाफोन-आइडिया के इस 129 रुपये वाला रिचार्ज पैक आपके लिए बेहतर साबित हो सकता है । उपभोक्ता को इस पैक के अंतर्गत 24 दिन की वैधता के अलावा 2 GB डेटा एवं असीमित वॉइस कॉलिंग प्रदान किया जा रहा है । इस स्कीम मे रोज 300 मुफ़्त एसएमएस का भी बेनिफ़िट्स होता है । इसी प्रकार से कंपनी उपभोक्ता के लिए 199 रुपये का भी एक स्कीम प्रदान कर रहा है । जैसा 24 दिन तक चलने वाले इस स्कीम के अंतर्गत उपभोक्ता को 24 GB डेटा, असीमित कॉलिंग एवं 100 एसएमएस फ़्री प्रदान किया जा रहा है ।

यहाँ भी पढ़े :- अब व्हाट्सएप के इस ट्रिक्स को अपनाकर चैट को कर सकते है जीमेल में सेव, जानिए तरीका !

हमारी कम्युनिटी ज्वाइन करे –

Whatapp ग्रुप ज्वाइन करेJoin
Youtube चैनल सब्सक्राइब करेSubscribe
Instagram पर फॉलो करेFollow
Telegram ग्रुप ज्वाइन करेJoin

careerbhaskar

करियर भास्कर हिंदी ब्लॉग/वेबसाइट है। इस वेबसाइट में आपको Useful Info, Jobs, Yojna, Earn Money, और Apps और Portal की Update मिलती है ! Note :- careerbhaskar.com का किसी भी दूसरी संस्था या वेबसाइट से कोई सम्बन्ध नहीं है !