मौजूदा वक्त मे मंगलवार को whatsapp ने एक नए फ़ीचर cart को लॉन्च करने की घोषणा कर दी है । इससे whatsapp के उपभोक्ताओं को व्यापारियों के बीच लेन देन करना सरल हो जाएगा ! यानि कि उपभोक्ता एक बार मे बहुत सारे सामग्री को सेलेक्ट कर पाएंगे । उसके बाद उपभोक्ता एक बार इसे पेमेन्ट के लिए ऑर्डर भी कर पाएंगे हैं ।
यहाँ भी पढ़े :- शुरू करें ज़ूम कार का व्यवसाय, होगी अच्छी कमाई, ऐसे शुरू करें यह व्यापार !
WhatsApp Cart Feature
जैसा कि ये बिल्कुल फ़्लीप कार्ड और अमेज़न के जैसे ही होगा, जहा उपभोक्ता अपने कार्ड मे अपना एड्रेस एवं कार्ड की जानकारी पहले से जमा कर सकते हैं । इसके साथ ही उपभोक्ता एक बार मे ही सामग्री को ऐड कर सकते हैं । इसके अलावा उपभोक्ता साधारण एक सिंगल ओके पर निकासी कर सकते हैं ।
हाल ही में कम्पनी ने अपने वेबसाइट पर यह कहा है कि न्यू cart फ़ीचर के उपलब्ध होने से whatsapp मंच के उपभोक्ता अपने सामग्री के ऑर्डर को ट्रैक भी कर सकते हैं । इसके अलावा ग्राहक सामग्री के बारे मे भी डिटेल्स प्राप्त कर सकेगा एवं ग्राहक और बिक्री को बंद करने की अपील कर पाएंगे ।
यहाँ भी पढ़े :- वोडाफोन ने जारी किया जबरदस्त रिचार्ज प्लान, मिलेगा 18 जीबी डाटा के साथ मुफ्त कॉलिंग 150रू से भी कम में !
हमारी कम्युनिटी ज्वाइन करे –
Whatapp ग्रुप ज्वाइन करे | Join |
Youtube चैनल सब्सक्राइब करे | Subscribe |
Instagram पर फॉलो करे | Follow |
Telegram ग्रुप ज्वाइन करे | Join |
whatsapp cart फ़ीचर हुआ लाइव !
कम्पनी ने मंगलवार को यह घोषणा कर दी है कि देश भर मे अब मंगलवार से whatsapp के cart फ़ीचर को लाइव करने वाले है । ऐसे स्तिथि मे त्योहार और छुटियो के मौसम मे व्यक्ति cart के सहायता से कैटलॉग को ब्राउज करके बहुत सारे सामग्री को सेलेक्ट कर सकते हैं । इसके साथ ही साथ एक एसएमएस के माध्यम से सामग्री को सलेक्ट कर सकेंगे ।
जैसा कि कंपनी दावा करता है कि chat फ़ीचर से whatsapp मंच पर व्यापारीयो और कस्टमर्स के बीच सामग्री की बिक्री और खरीदने को बढ़ावा प्राप्त होगा । आपके जानकारी के लिए बता दें कि whatsapp जो कि मैसेजिंग ऐप है तो इस ऐप पर प्रतिदिन 175 मिलियन से अधिक व्यक्तियों के व्यापार अकाउंट्स पर एसएमएस किए जाते हैं, और प्रति महीने लगभग 40 मिलियन व्यक्तियों व्यापार कैटलॉग को देखते है । जैसा कि इसमे 3 मिलियन से अधिक भारतीय शामिल है ।
शॉपिंग बटन को व्हाट्सएप ने किया था रोलआउट !
जैसा कि देखा जा रहा है कि हाल ही मे फ़ेसबुक ओन्ड कंपनी ने shopping बटन को whatsapp ने रोलआउट करने की शुरुआत कर दिया है । इससे व्यक्तियों को व्यापार कैटलॉग की खोज करना अब सरल हो गया हैं । इससे उपभोक्ता फ़र्म की ओर से ऑफ़र की जाने वाली गुड्स और सर्विस के बारे में डिटेल्स प्राप्त कर पाते है ।
whatsapp स्पीड से एक ऐसा स्टोर खाता अब बनता जा रहा है, जहां उपभोक्ता सामग्री के बारे में बात कर सकेंगे । इसके अलावा आप सेल्स को संभाल सकेंगे । जैसा कि कैटलॉग के माध्यम से व्यक्ति तुरंत देख सकेंगे कि आखिर क्या मौजूद है । इसके अलावा व्यापार आर्गेनाइजर से चैट के माध्यम से जुड़े सामग्री के बारे में डिटेल्स प्राप्त कर सकेंगे ।
यहाँ भी पढ़े :- दो महीनों के लिए फ्री डाटा और फ्री कॉलिंग का लाभ लेना चाहते है तो, बीएसएनएल
हमारी कम्युनिटी ज्वाइन करे –
Whatapp ग्रुप ज्वाइन करे | Join |
Youtube चैनल सब्सक्राइब करे | Subscribe |
Instagram पर फॉलो करे | Follow |
Telegram ग्रुप ज्वाइन करे | Join |