whatsapp अपने उपभोक्ता को अधिक से अधिक साधन प्रदान करने की प्रयास करता रहता है । इसी कारण से ही तो ये ऐप सबसे अधिक उपयोग होने वाला चैटिंग ऐप बन चुका है । WhatsApp के माध्यम से उपभोक्ता अब अपने किसी खास मित्र या फिर रीलेटीव की चैट को जीमेल पर सेव करना चाहे तो कर सकते हैं ।
यहाँ भी पढ़े :- प्रतिमाह लाखों रुपए कमाने के लिए आरंभ करें यह 6 व्यापार,
WhatsApp Tricks
इसके साथ ही उपभोक्ता चैट की जो मीडिया फाइल्स होती है उसको एक बार में डिलीट भी किया जा सकता हैं । आइए आज हम आपको अपने लेख के माध्यम से एक ऐसी ही कुछ ट्रिक्स के बारे मे जानकारी देने जा रहे हैं । तो आप इस ट्रिक्स को follow ज़रूर करे ।
उपभोक्ता ऐसे कर सकते हैं WhatsApp चैट को Gmail में पर सेव !
जैसा कि उपभोक्ता अब व्हाट्सऐप की प्राइवेट चैट को मेल के जरिए किसी को भी ट्रान्सफ़र कर सकते हैं । बस इतना ही नहीं उपभोक्ता अब इस प्राइवेट चैट को अपने Gmail पर भी सेव कर सकते हैं । उपभोक्ता को चैट सेंड करने के लिए WhatsApp सेटिंग्स में जाना होता है । उसके बाद उपभोक्ता को चैट हिस्ट्री के अन्दर दिए गए एक्सपोर्ट चैट में जाना होता है ।
यहां पर उपभोक्ता को उस कॉन्टेक्ट का चयन करना होता हैं, उसके बाद उपभोक्ता के प्राइवेट चैट को ईमेल पर सेव करना होता है । यहां पर whatsapp ऐप उपभोक्ता को मीडिया फाइल के अलावा और बगैर मीडिया फाइल्स के चैट्स एक्सपोर्ट करने का विकल्प भी प्रदान करता है ।
यहाँ भी पढ़े :– शुरू करें खुद का पेट्रोल पंप और कमाई करें लाखों रुपए महीने में जानिए पूरी प्रक्रिया !
हमारी कम्युनिटी ज्वाइन करे –
Whatapp ग्रुप ज्वाइन करे | Join |
Youtube चैनल सब्सक्राइब करे | Subscribe |
Instagram पर फॉलो करे | Follow |
Telegram ग्रुप ज्वाइन करे | Join |
एक बार में ही उपभोक्ता डिलीट कर सकते हैं मीडिया फाइल्स !
WhatsApp में कुछ ग्रुप या कॉन्टैक्ट उपभोक्ता के मोबाइल स्टोरेज को बढ़ा देते हैं । ऐसे में whatsapp ऐप उपभोक्ता को किसी प्राइवेट चैट से मीडिया डिलीट करने का विकल्प भी प्रदान करता है । इसके लिए उपभोक्ता को अपने WhatsApp सेटिंग्स में जाना होता है और डाटा एंड स्टोरेज यूजेज के बाद एसएमएस स्टोरेज का चयन करना होता है ।
उसके बाद उपभोक्ता को सभी चैट मीडिया साइज के अनुसार अधिक से कम के क्रम में दिखाई देता है । अब उपभोक्ता जैसे ही चैट पर ओके करते है उस कॉन्टैक्ट या ग्रुप के लिए मीडिया फाइल्स खुल जाएगा । इन्हें उपभोक्ता एक-एक चयन करके या फिर एक साथ ही चयन करके डिलीट कर सकते हैं ।
ट्रान्सफ़र करने पर पिक्चर का रिजाॅल्यूशन नहीं होगा कम !
जैसा कि WhatsApp पर पिक्चर सेंड करने के बाद whatsapp ऐप उसे अपने अनुसार से रिसाइज कर देता है । इसके अलावा ही पिक्चर की गुणवत्ता खराब हो जाती है, परंतु उपभोक्ता अब इस समस्या से छुटकारा पा सकते हैं । WhatsApp पर पिक्चर को डोक्यूमेन्ट में ट्रान्सफ़र कर सकते हैं ।
उपभोक्ता के ऐसा करने से पिक्चर को ओरिजनल गुणवत्ता के साथ सेंड किया जा सकता है । पिक्चर को डाक्यूमेंट में ट्रान्सफ़र करने के लिए उपभोक्ता को चैट में अटैचमेंट में जाना होता है फ़िर डॉक्यूमेंट पर क्लिक करना होता है । इसके बाद ब्राउज डॉक्यूमेंट से उपभोक्ता उन पिक्चर का चयन कर सकते हैं, जिन्हें वो ओरिजनल रिजॉल्यूशन में सेंड करना चाहते हैं ।
यहाँ भी पढ़े :- कम लागत में शुरू करें फल की दुकान होगी हजारों रुपए प्रतिदिन की कमाई !
हमारी कम्युनिटी ज्वाइन करे –
Whatapp ग्रुप ज्वाइन करे | Join |
Youtube चैनल सब्सक्राइब करे | Subscribe |
Instagram पर फॉलो करे | Follow |
Telegram ग्रुप ज्वाइन करे | Join |