दोस्तों, बहुत से आदमी को ये जानकारी नहीं होता है कि वो बिना किसी दूसरे शहर गए खुद के मकान से बहुत से सामग्री की बिक्री कर सकते है । इस तरह के कार्य करने से वो प्रतिदिन का अच्छा आमदनी कर सकते है । अगर मूल रूप से देखा जाए तो हर आदमी के लिए साल 2020 काफी खराब गुजर रहा है, क्योंकि आधा आदमी की नौकरी चली गई, कई आदमी के पास खाना खाने के भी पैसे नहीं है । ऐसी स्थिति में प्राइवेट कंपनी भी करें तो क्या करें, अगर कंपनी को हानि होती है तो वो अपना हानि को मैनेज करने के लिए लोगों को कार्य पर से हटा देती है ।
यहाँ भी पढ़े :- जॉब करने वाले के लिए गुड न्यूज़ ! अब जल्द ही EPF खाते में मिलेगा इकट्ठा इंटरेस्ट
Best Earning Business Ideas
ऐसे में आदमी रुपए कमाने के लिए दूसरा काम खोजने में लगा हुआ है और बहुत आदमी ऐसे भी है जो पूंजी की व्यवस्था करके खुद का व्यापार शुरू करने में लगे हुए है । अगर आपकी भी सोच कुछ इसी तरह की है तो आप इस लेख को लास्ट तक जरूर पढ़ें ।
फोटो की बिक्री करके कमाए पैसा ?
मौजूदा युग में करीब हर शख्स फोटोग्राफी करने के प्रति उत्सुक रहते है, लेकिन ऐसे शख्स अपने कार्य प्रति प्रोफेशनल नहीं होते है । अगर आपको भी फोटो क्लिक करने की लत है तो आप इस लत के माध्यम से अच्छा पैसा जेनरेट कर सकते है । हालांकि, ये तभी हो सकता है जब आपकी फोटो की क्वालिटी अच्छी होगी, अगर आप सही क्वालिटी के फोटो क्लिक करते है तो ये आपके लिए सुनहरा अवसर है ।
आप अपने द्वारा क्लिक किए गए फोटो को सोशल साइट पर बिक्री कर सकते है, और फोटो के बदले आप उस साइट से पैसा प्राप्त कर सकते है । यदि आपको साइट के बारे में जानकारी नहीं तो आपको बता दूं, आप आईस्टॉक, शटरस्टॉक इत्यादि जैसे साइट पर फोटो की बिक्री कर सकते है ।
यहाँ भी पढ़े :- इस फीचर के जरिए लगा सकते है, सभी चैट के लिए अलग wallpaper
हमारी कम्युनिटी ज्वाइन करे –
Whatapp ग्रुप ज्वाइन करे | Join |
Youtube चैनल सब्सक्राइब करे | Subscribe |
Instagram पर फॉलो करे | Follow |
Telegram ग्रुप ज्वाइन करे | Join |
घर पर रहकर सब्जी की बिक्री करें ?
दोस्तों, आज का जमाना इतना आगे बढ़ चुका है कि लोग सब्जी भी घर बैठे ऑनलाइन के जरिए खरीद रहे है । यही वजह है कि बहुत सारे सब्जी के व्यापारी अच्छा धन कमा रहे है, अगर आप भी खेती इत्यादि का कार्य करना बखूबी जानते है तो आप सब्जी की खेती का कार्य चालू कर सकते है । हालांकि, आप सब्जी की बिक्री अपने लोकल निवासी को करने के साथ ही ऑनलाइन के जरिए भी कर सकते है । सोशल साइट पर मौजूद फूड पल्सर, ग्रोफर एवं अन्य साइट पर सब्जी की बिक्री कर सकते है ।
बाल की बिक्री करके पैसा कमा सकते है ?
ऐसा आपने कभी नहीं सोचा होगा कि आप बाल की बिक्री करके अच्छा रुपया कमा सकते है । हालांकि, ये कार्य करने के लिए आपको थोड़ा बहुत खराब लग सकता है । हालांकि, मोटा और लंबा बाल की मांग ज्यादा होती है क्योंकि, जिस व्यक्ति के बाल नहीं होते है वो बाल के बने विग का इस्तेमाल करते है । सोशल मीडिया पर नजर डालें तो इंडियन रेमी हेयर एक्सटेंशन, ह्यूमन हेयर ट्रेडर एवं अन्य भी मौजूद कई साइट है जो बाल बिक्री करने का कार्य करती है और अच्छा लाभ जेनरेट करती है ।
यहाँ भी पढ़े :- भविष्य में बेहतर मुनाफा कमाना चाहते है तो आरंभ करें ये 5 मैनुफैक्चरिंग व्यापार
पुराने टेक गैजेट्स से कमा सकते है पैसा ?
यदि आपके पास पुराने सामग्री में मौजूद लैपटॉप, टीवी, मोबाइल और भी अलग – अलग प्रकार के पुराने सामग्री है तो आप घर से ही ऑनलाइन बिक्री कर सकते है । यदि आपके सामग्री की अच्छी कंडीशन होगी तो आपको अच्छा दाम प्राप्त हो सकता है । इन सभी पुराने सामग्री को बेचने के लिए आप रीसाईकिल डिवाइस, इंस्टाकैश साइट की सहायता ले सकते है ।
घर के पुराने फर्नीचर की बिक्री करके पैसा कमा सकते है ?
इंडिया में जब olx साइट लॉन्च की गई थी, तब से लेकर अभी तक लोगों को पुराने फर्नीचर की बिक्री करने में काफी आसानी हो गई है । यदि आप भी ऐसे साइट का लाभ उठाना चाहते है तो आप खुद के फर्नीचर का फोटो क्लिक करके olx साइट पर अपलोड कर सकते है और कस्टमर जैसे आपका फर्नीचर खरीदेगा वैसे ही आपको अच्छा इनकम प्राप्त हो सकता है ।
घर में रखे गहने की बिक्री करें और पैसा कमाए ?
यदि आपके पास घर चलाने के लिए पर्याप्त पैसा नहीं है या आप किसी आपातकाल कार्य करने के लिए पैसों की मदद लेना चाहते है तो आपको कहीं भटकने की आवश्यकता नहीं है । आप अपने घर में रखे गहने की बिक्री कर सकते है और गहने की बिक्री आप ऑनलाइन के जरिए अच्छी तरह कर सकते है । हालांकि, देखा जाए तो आप मुथूट गोल्ड पॉइंट, एटिका गोल्ड कंपनी इत्यादि में गहना बिक्री कर सकते है और लाभ भी जेनरेट कर सकते है .
यहाँ भी पढ़े :- शुरू करें कार ड्राइविंग स्कूल का व्यापार और कमाए हजारों रुपए प्रतिदिन
हमारी कम्युनिटी ज्वाइन करे –
Whatapp ग्रुप ज्वाइन करे | Join |
Youtube चैनल सब्सक्राइब करे | Subscribe |
Instagram पर फॉलो करे | Follow |
Telegram ग्रुप ज्वाइन करे | Join |