Vodafone Offer – 948 रुपए के वोडाफोन रिचार्ज प्लान को अपनाए और करें Airtel के इस प्लान से तुलना !

  • Comments Off on Vodafone Offer – 948 रुपए के वोडाफोन रिचार्ज प्लान को अपनाए और करें Airtel के इस प्लान से तुलना !

वोडाफोन आइडिया टेलीकॉम कंपनी ने मौजूदा वक्त में पोस्टपेड स्कीम की रेट को लेकर एक निर्णय लेने जा रही है । जैसा की 948 रूपए के रेंटल स्कीम के अंतर्गत अब ग्राहकों को असीमित डाटा का लाभ प्राप्त होगा । आपके जानकारी हेतु बता दे की कंपनी ने गुजरे कुछ दिनों पहले ही REDX फैमिली पोस्टपेड स्कीम को जारी किया है । उसके बाद कंपनी के माध्यम से एंटरटेनमेंट प्लस फैमिली पोस्टपेड स्कीम को जारी किया है । 

यहाँ भी पढ़े :-  कम पैसे में शुरू करें यह व्यापार, हर समय होते रहेगी अच्छी कमाई !

Vodafone Offer

Vodafone Offer, Vodafone Latest Offer, Vodafone Latest Recharge Plan, Vodafone Sim, Vodafone Plan 2020
Vodafone Offer

जैसा की यह स्कीम एक माह तक की वैधता रहेगी . इस स्कीम के अंतर्गत उपभोक्ताओं को असीमित कॉल के अलावा 100 एसएमएस फ्री भी प्राप्त होगा । इसके साथ ही प्राइमरी कनेक्शन के अंतर्गत असीमित डाटा भी प्राप्त होता है । इसके अलावा सेकेंडरी कनेक्शन के अंतर्गत 30 GB डाटा भी प्रदान किया जाएगा । दो कनेक्शन के साथ यह स्कीम आता है । उपभोक्ता अपने पसंद के अनुसार इसका चयन कर सकते है । 

Amazon प्राइम मेंबरशिप प्राप्त हो रहा वो भी बिलकुल मुफ्त ! 

उपभोक्ता के जानकारी के लिए बता दे की ये 948 रूपए वाले इस स्कीम में उपभोक्ता को अमेजॉन प्राइम का मेम्बरशिप एक वर्ष के लिए बिलकुल फ्री प्राप्त होता है । इसके साथ ही उपभोक्ता को वीआई मूवी एवं जी फाइव औए टीवी ऐप का मेंबरशिप भी बिलकुल मुफ्त में प्रदान किया जा रहा है । अगर हम चर्चा करे सिकेंडरी कनेक्शन की तो उपभोक्ता को इसके साथ 30 जीवी डाटा प्रदान किया जाता है । परंतु गौरतलब तो यह है की इस स्कीम के उपभोक्ता सेकेंडरी कनेक्शन को रिमूव नहीं कर सकता है । परन्तु प्रति कनेक्शन के लिए उपभोक्ता को अलग से प्रति माह 249 रूपए का रिचार्ज पैक डलवाना होता है । जैसा की वोडाफोन आइडिया का ये स्कीम को अभी यूपी-ईस्ट के लिए ही जारी किया गया है ।  

यहाँ भी पढ़े :- अब घर बैठे चेक कर सकते एलआईसी पॉलिसी, 

हमारी कम्युनिटी ज्वाइन करे –

Whatapp ग्रुप ज्वाइन करेJoin
Youtube चैनल सब्सक्राइब करेSubscribe
Instagram पर फॉलो करेFollow
Telegram ग्रुप ज्वाइन करेJoin

एयरटेल के इस फैमिली पैक पर भी ध्यान दे 

जैसा की मौजूदा वक्त में एयरटेल में भी उपभोक्ता को 749 रूपए से स्टार्ट होने वाली फैमिली पोस्टपेड स्कीम का साधन प्राप्त हो रहा है । इस स्कीम के अंतर्गत असीमित कॉल के अलावा उपभोक्ता को असीमित डाटा भी प्राप्त हो रहा है । उपभोक्ता को इसके अलावा जी फाइव, अमेजॉन प्राइम और एयरटेल xstream ऐप का मेंबरशिप भी मुफ्त प्राप्त हो रहा है । जैसा की ये पोस्टपेड स्कीम पूरे फैमिली के लिए मौजूद है । 

जियो के फैमिली पैक में प्राप्त हो रहा है यह सुविधा 

जैसा की ऑरो की तरह जियो कंपनी भी 799 रूपए से स्टार्ट होने वाली किसी भी नेटवर्क पर असीमित वोईस कॉल ऑफर लेकर अपने उपभोक्ता के सामने पेश कर रही है । इस फैमिली पैक के अंतर्गत उपभोक्ता को 150 जीवी मुफ्त डाटा प्राप्त हो रहा है, ये आपको 200 जीवी रोलआउट के साथ पेश होता है । इसके साथ ही ग्राहकों को इस स्कीम के तहत 100 मैसेज फ्री सेंड करने की आजादी भी प्राप्त होती है । इस स्कीम के अंतर्गत उपभोक्ता को दो फाजिल कनेक्शन प्राप्त होता है । इस फाजिल कनेक्शन में उपभोक्ता को अमित कॉलिंग और मुफ़्त एसएमएस प्रदान किया जाता है । उपभोक्ता के जानकारी के लिए बता दें कि इस स्कीम के साथ अमेजॉन प्राईम सब्सक्रिप्शन, नेटफ्लिक्स मोबाइल और डिजनी प्लस हॉटस्टार वीआईपी का फ्री सब्सक्रिप्शन प्रदान कर रही है ।

यहाँ भी पढ़े :- नहीं हो रही पैसों की बारिश तो अपनाएं ये व्यापार, लॉकडाउन में भी होगी जबरदस्त कमाई,

हमारी कम्युनिटी ज्वाइन करे –

Whatapp ग्रुप ज्वाइन करेJoin
Youtube चैनल सब्सक्राइब करेSubscribe
Instagram पर फॉलो करेFollow
Telegram ग्रुप ज्वाइन करेJoin

careerbhaskar

करियर भास्कर हिंदी ब्लॉग/वेबसाइट है। इस वेबसाइट में आपको Useful Info, Jobs, Yojna, Earn Money, और Apps और Portal की Update मिलती है ! Note :- careerbhaskar.com का किसी भी दूसरी संस्था या वेबसाइट से कोई सम्बन्ध नहीं है !