पूरी दुनिया भर में व्हाट्सएप के 2 अरब से भी ज्यादा उपभोक्ता इससे जुड़े हुए हैं । इंडिया में इसकी बात करें तो इसको उपयोग करने वाले उपभोक्ता करोड़ों से भी ज्यादा है । इस एप ने ऐसे ही यह मंच हासिल नहीं किया है । इस एप ने ये मुकाम हासिल करने के लिए अपने उपभोक्ताओं के लिए हर एक सुविधा उपलब्ध कराती रहती है । आप व्हाट्सएप के माध्यम से न केवल चैटिंग और वीडियो कॉल कर सकते है । बल्कि, हैंक करने के लिए भी व्हाट्सएप का उपयोग कर सकते हैं, और इसके क्या क्या फायदे हैं ।
यहाँ भी पढ़े :- लाखों रुपए कमाना चाहते है तो शुरू करें यह व्यापार, सरकार भी करेगी सहायता
WhatsApp Business Account
व्हाट्सएप बिजनेस अकाउंट क्या होता है ?
जैसा कि चैटिंग ऐप व्हाट्सएप दुनियाभर में इतना फेमस हो चुका है कि व्यक्ति अपना व्यापार या व्यापार से जुड़े डिटेल्स भी व्हाट्सएप बिजनेस के माध्यम से शेयर करते हैं । परंतु आप चाहे तो निजी व्हाट्सएप के बजाय व्हाट्सएप बिजनेस अकाउंट भी बना सकते है । जैसा की whatsapp बिजनेस अकाउंट निजी whatsapp से थोड़ा डिफरेंट होता है । आप whatsapp बिसनेस में अपने व्यापार की भी डिटेल्स प्रदान कर सकते है । तो अब हम आपको whatsapp का बिसनेस अकाउंट को क्रिएट कैसे करे इसकी पूरी जानकारी देते है ।
यहाँ भी पढ़े :- अब फ्री में ले सकते है अपॉइंटमेंट, ऐसे करें आधार कार्ड में सुधार के लिए अपॉइंटमेंट बुक !
Whatsapp बिसनेस अकाउंट ऐसे बनाए
सबसे पहले उपभोक्ता को अपने फ़ोन में प्ले स्टोर के माध्यम से whatsapp बिजनेस को डाउनलोड करना होता है । whatsapp बिजनेस डाउनलोड होने के बाद उपभोक्ता को इसे एक्टिवेट करना होता है । इसके लिए उपभोक्ता को बिजनेस मोबाइल नंबर से इस एप में साइन अप करना होता है । उसके बाद उपभोक्ता को तीन डॉट्स पर ओके करना होता है । आपको यह अपने मोबाईल पर ऊपर की ओर दिखाई देगा । ऐसा करने से उपभोक्ता के सामने मेन्यू खुल जाता है । यदि whatsapp की अकाउंट में उपभोक्ता की कंपनी है तो आप अपने कंपनी के नाम पर भी whatsapp अकाउंट निर्माण कर सकते है । इसके साथ ही आप एड्रेस या दूसरी जानकारी को भी डाल सकते है ।
यहाँ भी पढ़े :- 948 रुपए के वोडाफोन रिचार्ज प्लान को अपनाए और करें Airtel के इस प्लान से तुलना !
WhatsApp और WhatsApp business में क्या Difference है ?
उपभोक्ता को चाहे व्हाट्सएप और व्हाट्सएप बिजनेस में कोई अंतर ना दिखता हो परंतु यह दोनों अलग अलग ऐप है । व्हाट्सएप एक चैटिंग ऐप है इस ऐप के माध्यम से आप अपने फैमिली और मित्रों के कोंटेक्ट में रहते हैं । दूसरी ओर व्हाट्सएप बिजनेस आपके व्यापार को बढ़ावा देने के लिए एक मंच है । इस एप का निर्माण कस्टमर्स के साथ संवाद करने और ब्रांड का विकास करने के लिए बनाया गया है । जैसे कि यह दोनों ऐप के साधन भी अलग-अलग है ।
WhatsApp business के लाभ
जैसा कि व्हाट्सएप बिज़नेस छोटे व्यापार करने वाले लोगो के व्यापार को बढ़ावा देने में सहायता करता है । इससे व्यापार करना और व्यापारियों का आपस में कांटेक्ट करना बहुत सरल हो जाता है । साथ ही इसके माध्यम से बिजनेस में सैंपल वगैरह बदलने में भी सहायता प्राप्त होती है । इसके माध्यम से ऑर्डर के लेन-देन करना भी काफी सरल हो गया है । यह डायरेक्ट बिजनेस और कस्टमर्स को जोड़ने का काम करता है ।
यहाँ भी पढ़े :– कम पैसे में शुरू करें यह व्यापार, हर समय होते रहेगी अच्छी कमाई !
हमारी कम्युनिटी ज्वाइन करे –
Whatapp ग्रुप ज्वाइन करे | Join |
Youtube चैनल सब्सक्राइब करे | Subscribe |
Instagram पर फॉलो करे | Follow |
Telegram ग्रुप ज्वाइन करे | Join |