व्हाट्सप्प पर बहुत तेजी से एक मैसेज वायरल हो रहा है, और उसमे बताया जा रहा है, 1 करोड़ Jio उपभोक्ताओं को फ्री में 999 रू का रिचार्ज दिया जा रहा है ! इस पोस्ट में हम इस मैसेज के बारे में जानने वाले है, की यह मैसेज फेक है, या रियल !
Whatsapp Viral Message
WhatsApp – यह एक बहुत बड़ा मैसेज करने का जरिया बन चुका है। जिसका उपयोग हम बहुत ज्यादा मात्रा में लोगों से बात करने में करते हैं। इसी का कई लोग सही और कई गलत फायदा उठाते हैं, कई लोग अपने फायदे के लिए व्हाट्सएप का गलत उपयोग करते हैं, और गलत जानकारी फैला के पैसे कमाते हैं !
जब से कोरोना वायरस पूरे विश्व में फैला है, तब से कई लोग कोरोना के नाम पर गलत मैसेज फैला रहे हैं! और लोगों के बीच भ्रम पैदा कर पैसे कमा रहे हैं! और इसी बीच एक व्हाट्सएप पर मैसेज वायरल हो रहा है, और इसमें बताया जा रहे हैं, जिओ यूजर को ₹999 का रिचार्ज फ्री में दिया जा रहा है!
Jio के तरफ से ऐसा कोई रिचार्ज नहीं हो रहा है –
जब हमने उस मैसेज में दी गई लिंक पर क्लिक करके देखा, तो हमने पाया कि वह लिंक पूरी तरह से गलत है, और जिओ की तरफ से ऐसा कोई ऑफर जिओ यूजर्स को नहीं दिया जा रहा है!
तो अगर आपके पास भी ऐसा मैसेज आता है, तो आप ऐसे मैसेज से सावधान रहें! और ऐसी वेबसाइट पर विजिट भी ना करें, क्योंकि आजकल लिंक पर क्लिक करने से ही हमारा बैंक बैलेंस खत्म हो सकता है ! और हां ऐसे मैसेज को आप दूसरे लोगों को भी शेयर ना करें जिससे बे भी ऐसे लुभावने मैसेज से बच सके! धन्यवाद
यह भी पड़े –
- Low Investment Business Ideas (Hindi) – कम पूंजी में शुरू होने वाले बिज़नेस आईडिया !
- 100% Real [इस एप्प से कमाये घर बैठे काम करके पैसे]
- ICICI Zero Balance Saving Account [ऐसे खोले मोबाइल से इस बैंक में अकाउंट]
- ICICI Zero Balance Saving Account [ऐसे खोले मोबाइल से इस बैंक में अकाउंट]
- Whatsapp Settings [ऐसे करे अपने Whatsapp को सिक्योर]