Bank Cash Withdraw – अगले माह होगा ये बड़ा चेंज अब 50000 हजार के निकासी पर जारी किए गए शर्त, जानिए पूरी खबर !

  • Comments Off on Bank Cash Withdraw – अगले माह होगा ये बड़ा चेंज अब 50000 हजार के निकासी पर जारी किए गए शर्त, जानिए पूरी खबर !

बैंकिंग प्रबंध मे एक और बड़ा चेंजेज होने जा रहा है । ये चेंजेज 1 जनवरी से होने वाला है । चेक के माध्यम से धोखाधड़ी रोकने के लिए नई प्रबंध जारी होगी । जैसा कि इसमें 5 लाख रुपए से अधिक के सारे चेक पाॅजिटिव चेक से ही लागू होंगे । बस यही नहीं उपभोक्ता चेक काटने वक्त स्वेम बैंक को उसे निकासी वाले की डिटेल्स देगा । ग्राहकों के जानकारी के लिए बता दें कि चेक काटने वाले और चेक विड्रोल वाले दोनों के दिए गए डिटेल्स को पहले एक दूसरे से मिलाया जाएगा और तभी उसका क्लीयेन्स बैंक को करना होगा ।

यहाँ भी पढ़े :-  सरकार के तरफ से पीएफ अकाउंट होल्डर के लिए बड़ा तौफा, जानिए तौफे में क्या मिलने वाले है !

Bank Cash Withdraw

Bank Cash Withdraw, Bank Cash Withdraw Update, Bank Latest News, Bank Change Rule, Bank New Rule
Bank Cash Withdraw

बैंक को कैसे बताएंगे ! 

उपभोक्ता बैंक को एटीएम, मोबाइल ऐप, एसएमएस से चेक लिखने का वर्णन साझेदारी कर सकेंगे । दरसल, बैंको को 50 हजार रुपए से अधिक की राशि पर ये साधन देनी होगी । भारतीय रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने बैंक फर्जीवाड़ा को रोकने के लिए चेक पाॅजिटिव चेक की शुरुआत करने का निर्णय किया है । इसके अंतर्गत 50 हजार रुपए से अधिक पेमेन्ट वाले चेक पर डबल चेक करने की आवश्यकता होगी । वैसे यह अकाउंट होल्डर पर निर्भर करता है कि वो इस साधन का लाभ प्राप्त करना चाहते हैं या नहीं ।

यहाँ भी पढ़े :-  जानिए क्यों रखा गया इस सिलेंडर का नाम छोटू, लेने के लिए दिखाना होगा सिर्फ पहचान पत्र !

हमारी कम्युनिटी ज्वाइन करे –

Whatapp ग्रुप ज्वाइन करेJoin
Youtube चैनल सब्सक्राइब करेSubscribe
Instagram पर फॉलो करेFollow
Telegram ग्रुप ज्वाइन करेJoin

5 लाख रुपए से ऊपर की के चेक ! 

न्यूज के मुताबिक बैंक 5 लाख रुपए या फिर इससे भी ज्यादा की राशि वाले चेक के लिए यह प्रबंध अनिवार्य भी कर सकता है । चेक पाॅजिटिव चेक के अंतर्गत चेक लागू करने वाले को मोबाइल ऐप, इंटरनेट बैंकिंग, एटीएम या एसएमएस जैसे इलेक्ट्रॉनिक के जरिए चेक के बारे कुछ न्यूनतम वर्णन प्रदान करना होता है । लाभ प्राप्त करने वाले व्यक्ति के नाम, डेट, प्राप्तकर्ता और राशि के बारे मे डिटेल्स प्रदान करनी होगी ।

पेमेंट से पहले करे जांच ! 

इस वर्णन का जाच के पेमेन्ट के लिए presented करने से पहले मिलाया जाएगा । यदि किसी प्रकार का गलती पाया गया तो उसकी डिटेल्स चेक ट्रन्केशन सिस्टम बैंक और साथ ही चेक लगाने वाले बैंक को प्रदान करता है।

नेशनल  payment Corporation of India ! 

National payment Corporation of India चेक पाॅजिटिव चेक का साधन विकास करेगा और बैंको के लिए इसे मौजूद कराएगी । रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने कहा कि उसके बाद बैंक 50 हजार रुपए और उससे अधिक के सभी भुगतान के मामले में अकाउंट होल्डर के लिए इसे जारी करेंगे ।

Positive Pay चेक मैकेनिज़्म ! 

  • चेक से होने वाली ट्रान्जेक्शन को धोखाधड़ी से बचाने के लिए नई प्रबंध बनाई जाएगी । 
  • पाॅजिटिव पे के अंतर्गत चेक लिख कर बैंक को जानकारी देना होगा तभी बैंक क्लीयर करेगा ।
  • विकास देशों ऐसा प्रबंध, चेक की पिक्चर सेंड करने और जानकारी पर क्लीयरेन्स ।
  • ये प्रबंध 50,000 रुपए या उससे अधिक के चेक के लिए जारी करने की स्कीम ।

यहाँ भी पढ़े :-  हर घर में होती है इसकी जरूरत, चाहते है लाखों में खेलना तो शुरू करें यह कार्य !

हमारी कम्युनिटी ज्वाइन करे –

Whatapp ग्रुप ज्वाइन करेJoin
Youtube चैनल सब्सक्राइब करेSubscribe
Instagram पर फॉलो करेFollow
Telegram ग्रुप ज्वाइन करेJoin

careerbhaskar

करियर भास्कर हिंदी ब्लॉग/वेबसाइट है। इस वेबसाइट में आपको Useful Info, Jobs, Yojna, Earn Money, और Apps और Portal की Update मिलती है ! Note :- careerbhaskar.com का किसी भी दूसरी संस्था या वेबसाइट से कोई सम्बन्ध नहीं है !