आज करीबन 5:30 बजे यूट्यूब, Gmail, Photos आदि अन्य गूगल के प्रोडक्ट काम नहीं कर पा थे ! इस पोस्ट में इसी का कारण के बारे में जानेंगे, आखिर ऐसा क्यों होता है !
Google: Youtube, Gmail, Drive,
Google – दोस्तों करीबन 5:30 बजे यूट्यूब व गूगल के कई प्रोडक्ट्स बंद हो गये थे, जब हमने यूट्यूब खोला तो हमें एक error देखने को मिल रहा था! जो कि कुछ इस तरह था, there was a problem with the server (503) अगर आपने भी 5:30 बजे के करीबन यूट्यूब खोल कर देख होगा ! तो आपको भी यही प्रॉब्लम देखने को मिली होगी!
क्या होता है, इसका मतलब !
there was a problem with the server (503) यह एक सर्वर प्रॉब्लम है, यह प्रॉब्लम Website पर ज्यादा दबाव पड़ने, सर्वर में बदलाव करने एवं सर्वर को अपडेट करते हैं! तब ज्यादातर यह प्रॉब्लम देखने को मिलती है। अभी तक इसकी ऑफिशल जानकारी नहीं आई है, कि Google के प्रोडक्ट में ऐसी प्रॉब्लम क्यों देखने को मिल रही है।
Google के यह सभी प्रोडक्ट काम नहीं कर रहे थे –
आपको जानकर हैरानी होगी, इस सर्वर प्रॉब्लम की वजह से गूगल के कई सारे प्रोडक्ट जैसे Gmail, Youtube, Drive, Photos आदि काम नहीं कर पा रहे! हालांकि ज्यादा घबराने वाली बात नहीं है, क्योंकि गूगल बहुत बड़ी टेक कंपनी है, और ऐसे छोटी प्रॉब्लम को बहुत जल्दी ही ठीक कर लेंगी !
इस आर्टिकल को भी पड़े –
हमारी कम्युनिटी ज्वाइन करे –
Whatapp ग्रुप ज्वाइन करे | Join |
Youtube चैनल सब्सक्राइब करे | Subscribe |
Instagram पर फॉलो करे | Follow |
Telegram ग्रुप ज्वाइन करे | Join |