Provident Fund – सरकार के तरफ से पीएफ अकाउंट होल्डर के लिए बड़ा तौफा, जानिए तौफे में क्या मिलने वाले है !

  • Comments Off on Provident Fund – सरकार के तरफ से पीएफ अकाउंट होल्डर के लिए बड़ा तौफा, जानिए तौफे में क्या मिलने वाले है !

दोस्तों, अगर गौर किया जाए तो वर्ष 2020 व्यक्तियों के लिए काफी परेशानियों वाला वर्ष रहा है । हालांकि, इसके साथ ही व्यक्तियों को काफी चीज सीखने को भी मिला है । चाहें वो जीवन जीने के तरीके सीखें हो या फिर बिजनेस से संबंधित कार्य करने के तरीके सीखें हो, और देखा जाए तो इंडिया भी इस परेशानी वाले वर्ष से निजाद पाने के लिए लोगों को आत्मनिर्भर भारत बनाने के लिए प्रेरित कर रहे है । चूंकि, वर्ष 2020 का अंतिम माह चल रहा है तो भारत सरकार ने व्यक्तियों को काफी बड़ा तौफा देने का ऐलान किया है ।

यहाँ भी पढ़े :- जानिए क्यों रखा गया इस सिलेंडर का नाम छोटू, लेने के लिए दिखाना होगा सिर्फ पहचान पत्र !

Provident Fund

Provident Fund, Provident Fund Update, Provident Fund Latest News, PF Fund Interest Rate, PF Fund Interest Rate 2020
Provident Fund

हालांकि, इस तौफे का फायदा करीब पूरे भारत के 6 करोड़ आदमियों को होगा । दरअसल, ईपीएफओ ने फाइनेंसियल ईयर 2019-20 के लिए ईपीएफ अकाउंट में दिसंबर माह के अंत तक एक बार 8.5 प्रतिशत का ब्याज अकाउंट होल्डर को देने का फैसला किया है । हालांकि, ईपीएफओ का ये निर्णय पूरे भारत भर के कर्मचारियों के लिए अच्छी news है । क्योंकि, इससे पहले ईपीएफओ ने सितंबर माह में सभी राशि को दो इंस्टॉलमेंट में देने का निर्णय लिया था ।

यहाँ भी पढ़े :- हर घर में होती है इसकी जरूरत, चाहते है लाखों में खेलना तो शुरू करें यह कार्य !

जिसके मुताबिक पहले इंस्टॉलमेंट में 8.15 प्रतिशत और दूसरी इंस्टॉलमेंट में 0.35 प्रतिशत का ब्याज प्रदान किया जाना था । लेकिन, वर्तमान समय में labour मंत्रालय ने फाइनेंस मिनिस्ट्री को दिसंबर माह के आरंभिक दौर में 2019-20 के लिए ईपीएफ अकाउंट में एक साथ ब्याज दर 8.5 प्रतिशत का पेमेंट करने का प्रस्ताव भेजा है । हालांकि, ये उम्मीद लगाया जा रहा है कि फाइनेंस मंत्रालय ने इस प्रस्ताव को जल्द से जल्द स्वीकार कर सकती है ।

ऐसे स्थिति में ईपीएफओ अकाउंट होल्डर को दिसंबर माह के अंत तक में ब्याज राशि का पेमेंट कर दिया जाएगा । अगर देखा जाए तो सितंबर माह में सीबीटी कि virtual मीटिंग में ईपीएफओ ने बीते एक वर्ष पहले फिस्कल ईयर में 8.5 प्रतिशत ब्याज दर प्रदान करने पर मोहर लगाई थी ।

निष्कर्ष 

दोस्तों, अगर आपका भी अकाउंट ईपीएफओ में है तो आपको दिसंबर माह के अंत तक ब्याज की राशि एक साथ प्रदान कर दी जाएगी और ये आपके लिए सबसे राहत की खबर है । आपको इससे जुड़े कोई प्रश्न पूछना है तो आप कमेंट करके पूछ सकते है ।

यहाँ भी पढ़े :- लाखों रुपए कमाने के लिए शुरू करें फोम के गद्दे बनाने का व्यापार, यह है पूरी प्रक्रिया !

हमारी कम्युनिटी ज्वाइन करे –

Whatapp ग्रुप ज्वाइन करेJoin
Youtube चैनल सब्सक्राइब करेSubscribe
Instagram पर फॉलो करेFollow
Telegram ग्रुप ज्वाइन करेJoin

careerbhaskar

करियर भास्कर हिंदी ब्लॉग/वेबसाइट है। इस वेबसाइट में आपको Useful Info, Jobs, Yojna, Earn Money, और Apps और Portal की Update मिलती है ! Note :- careerbhaskar.com का किसी भी दूसरी संस्था या वेबसाइट से कोई सम्बन्ध नहीं है !