Aadhaar Card Address Change : आधार पर एड्रेस अपडेट करना हुआ बेहद आसान, mAadhaar App से बेहद आसान प्रोसेस !

  • Comments Off on Aadhaar Card Address Change : आधार पर एड्रेस अपडेट करना हुआ बेहद आसान, mAadhaar App से बेहद आसान प्रोसेस !
  • mAadhaar App

Aadhaar Card Address Change आधार कार्ड धारक ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों से एड्रेस बदल सकते हैं इसके लिये यदि आप ऑनलाइन पता अपडेट करा रहे हैं, तो ये कंफर्म कर ले कि आपके द्वारा अपलोड किया गया दस्तावेज़ आपके नाम पर हो और UIDAI द्वारा स्वीकृत 44 डॉक्यूमेंट की लिस्ट में शामिल होना चाहिए |

आधार कार्ड यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (UIDAI) द्वारा जारी किया हुआ बेहद ही महत्वपूर्ण दस्तावेज है इसमे किसी भी व्यक्ती कि बॉयोमेट्रिक और डेमोग्राफिक जानकारी होती है |

आधार कार्ड ऐड्रेस अपडेट करने के लिये आधार कार्ड धारक यूआईडीएआई कि डिजिटल माध्यम से भी कई सुविधाओं का लाभ उठा सकते हैं आप घर बैठे अपने Android स्मार्टफोन में गूगल प्ले स्टोर से mAadhaar App को डाउनलोड कर सकते हैं

Aadhaar Card Address Change

Aadhaar Card Address Change ,mAadhaar App,आधार कार्ड ऐड्रेस अपडेट,Aadhaar Card Address update,आधार कार्ड ऐड्रेस कैसे बदले , Aadhar card mein address Kaise badle,
Aadhaar Card Address Change

आधार कार्ड पर सही पता अपडेट होना बेहद जरूरी है अगर आप किराये के मकान में रह रहे हो या जॉब में ट्रांसफर हो जाने की वजह से एड्रेस चेंज हो जाता है तो ऐसी परिस्थिति में आपको आधार में अपना पता अपडेट करा लेना चाहिए.

आपको आधार में एड्रेस अपडेट कराने के लिए कहीं जाने की जरूरत नहीं है क्योंकि आप घर पर बैठे अपने स्मार्टफोन से चेंज कर सकते हैं ओर इसके लिए आपको कुछ स्टेप्स फॉलो करने होंगे

mAadhaar ऐप से ऐसे करें आधार कार्ड का एड्रेस अपडेट

  1. सबसे पहले आधारकार्ड धारक को ऐड्रेस अपडेट करने के लिए फोन में गूगल प्ले स्टोर से mAadhaar ऐप डाउनलोड करना होगा |
  2. ऐप इंस्टॉल हो जाने के बाद उसे ओपन करना है फिर आपके स्मार्टफोन स्क्रीन पर Welcome to mAadhaar लिखा दिखाई देगा
  3. इसके बाद नीचे से आपको अपनी भाषा का चुनाव करना होगा और Continue पर क्लिक करना होगा।
  4. फिर आपको अपना रजिस्टर नंबर डालना है उसके बाद Next पर क्लिक कर देना है |
  5. फिर आपके रजिस्टर फोन नंबर पर एक OTP आएगा उसे एंटर कर देना है फिर Submit के बटन पर क्लिक करना है |
  6. इसके बाद आपको Register my Aadhaar पर क्लिक करना होगा फिर ऐप में अपना आधार रजिस्टर कर पाएंगे।
  7. इसके बाद 4 डिजिट का पिन एंटर करना होगा और कंफर्म करने के लिए दो बार एंटर करना होगा।
  8. आपसे आपका आधार नंबर मांगा जाएगा इसे एंटर करना होगा |
  9. फिर रजिस्टर मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा उसे एंटर कर Verify कर दें। आपको एड्रेस चेंज करने के लिए कुछ विकल्प दिखाई देंगे
  10. आपको सबसे नीचे दिए गए चार विकल्प Services, My Aadhaar Enrolment centre, More में से Services पर क्लिक करना होगा
  11. इसके बाद आपको 12 विकल्प दिए गए होंगे जिसमें से Update Address Online पर क्लिक करना है |
  12. फिर आपको अपना आधार नंबर एंटर कर Security captcha डालना होगा ओर नीचे दिए गए Request OTP पर क्लिक कर दे |
  13. आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर ओटीपी आएगा उसे वेरीफाई कर दे |
  14. फिर पूछा जाएगा कि आप कैसे अपना एड्रेस अपडेट कराना चाहते हैं आपको via Address Proof और via Secret Code का विकल्प मिलेगा इसमें से आप via Address Proof पर क्लिक कर दें |
  15. आपको अपने एड्रेस की डिटेल्स भरनी होंगी फिर आप प्रीव्यू पर क्लिक करके चेक कर लें कि डाला हुआ एड्रेस सही है या नहीं |
  16. फिर आपसे एड्रेस प्रूफ मांगा जाएगा उसे सबमिट करें और Verify पर किल्क कर दें |
  17. इसके बाद आपका Aadhaar Card Address Change करने का प्रोसेस पूरा हो जाएगा |

एड्रेस बदलने का स्टेटस आप mAadhaar ऐप में ही मौजूद Aadhaar Update History विकल्प में देख पाएंगे।

PAN Card Correction Online : घर बैठे पैन कार्ड में सुधार सकते हैं नाम, पता और अन्य जानकारियां, जानें- सबसे आसान तरीका !

केंद्र सरकार की मदद से जन औषधि केंद्र खोलकर कर कमाए हर महीने 30 हजार रुपए, जानें पूरा…

Bhagya Lakshmi Yojana : भाग्यलक्ष्मी योजना के तहत बेटियों को मिलेगा 2 लाख रुपए तक का लाभ, ऐसे करें आवेदन 

हमारी कम्युनिटी ज्वाइन करे –

Whatapp ग्रुप ज्वाइन करेJoin
Youtube चैनल सब्सक्राइब करेSubscribe
Instagram पर फॉलो करेFollow
Telegram ग्रुप ज्वाइन करेJoin

careerbhaskar

करियर भास्कर हिंदी ब्लॉग/वेबसाइट है। इस वेबसाइट में आपको Useful Info, Jobs, Yojna, Earn Money, और Apps और Portal की Update मिलती है ! Note :- careerbhaskar.com का किसी भी दूसरी संस्था या वेबसाइट से कोई सम्बन्ध नहीं है !