Vodafone Idea – यूजर के लिए खुशखबरी फिर वापस आया 65 रुपए का प्लान, जानिए इस बार क्या है ख़ास !

  • Comments Off on Vodafone Idea – यूजर के लिए खुशखबरी फिर वापस आया 65 रुपए का प्लान, जानिए इस बार क्या है ख़ास !
  • Vodafone Idea

वोडाफ़ोन आइडिया अपने ग्राहकों के लिए आए दिन नए प्लान लॉन्च करती रहती हैं । वैसे ही वोडाफ़ोन आइडिया फ़िर अपने ग्राहकों के लिए 65 रुपए का प्रीपेड रिचार्ज पैक जारी किया है । इस दफ़ा कंपनी ने इस पैक को कॉम्बो पैक के अंतर्गत मार्केट मे उतारा है । आपके जानकारी के लिए बता दें कि प्रीपेड रिचार्ज पैक को कंपनी ने पहले भी जारी किया था । परंतु इस रिचार्ज पैक को कंपनी ने दिसंबर 2019 मे इसे हटा दिया गया था । अब लगभग 1 वर्ष के बाद एक दफ़ा फ़िर इस रिचार्ज पैक को लॉन्च किया गया है ।

यहाँ भी पढ़े :-  कमाना चाहते ज्यादा पैसा तो चालू करें टायर पॉलिश बनाने का व्यवसाय, अपनाए ये प्रक्रिया !

Vodafone Idea

Vodafone Idea, Vodafone Idea Plan, Vodafone Idea Recharge Plan, Vodafone Idea 65 Rupees Plan, Vodafone Idea Upcoming Plan
Vodafone Idea

जानकारी के मुताबिक वोडाफ़ोन आइडिया का यह नए प्रीपेड रिचार्ज पैक पहले वाले रिचार्ज पैक से बिल्कुल अलग है । वोडाफ़ोन आइडिया अब अपने ग्राहकों को इसके साथ 52 रुपए का टॉक टाइम के अलावा 100 एमबी का डाटा भी प्रदान कर रहा है । 

इसकी ख़ासियत यह है कि यह प्रीपेड रिचार्ज पैक 28 दिन तक के लिए वैलिड रहेगा । हालांकि, मौजूदा वक्त में यह रिचार्ज पैक सिर्फ़ गिने चुने सर्किल के लिए ही मौजूद होगा, आशा यह किया जा रहा है कि कंपनी इसे कुल 22 टेलिकॉम सर्किलो के लिए जारी करेगी ।

यहाँ भी पढ़े :-  बीएसएनएल दे रही है इन सभी कंपनी को बड़ी टक्कर, जानिए पूरी वारदात !

हमारी कम्युनिटी ज्वाइन करे –

Whatapp ग्रुप ज्वाइन करेJoin
Youtube चैनल सब्सक्राइब करेSubscribe
Instagram पर फॉलो करेFollow
Telegram ग्रुप ज्वाइन करेJoin

क्या है ऑफ़र ? 

वोडाफ़ोन आइडिया अपने ग्राहकों को अपने इस न्यू 65 का कॉम्बो पैक के अंतर्गत 52 रुपए का लिमिटेड वैधता टाॅक टाइम के साथ ही ग्राहकों को 100 एमबी का 2G/3G/4G  डाटा के अलावा वॉयस कोल भी प्रदान कर रहा है । जैसा कि इस सभी वॉयस कॉल पर 1 पैसे हर सेकंड का रेट जारी होगा । इसके साथ ही यह रिचार्ज पैक 28 दिन तक के लिए वैलिड रहेगा ।

आपके जानकारी के लिए बता दें कि यह 65 वोडाफ़ोन आइडिया का यह कॉम्बो पैक सारे सर्किल के लिए उपलब्ध नहीं होगा । इस कॉम्बो प्लान को कुछ गिने चुने सर्किल के लिए ही जारी किया गया है । जैसे की जिसमे तेलन्गाना, गोवा, महाराष्ट्र, मुंबई और आंध्र प्रदेश भी शामिल है । जानकारी के मुताबिक ग्राहकों से प्राप्त होने वाली रिजल्ट के बाद ही कंपनी इस कॉम्बो पैक को बाकी सर्किल मे भी जल्द ही जारी करेगी ।

यहाँ भी पढ़े :-  करना होगा केवल यह काम, उठा सकते है 72000 हजार रूपए का पेंशन, जानिए पूरा प्लान !

 ये भी है कॉम्बो स्कीम !

जैसा कि वोडाफ़ोन आइडिया कुछ बाकी कॉम्बो स्कीम भी प्रदान करता है । इस कॉम्बो स्कीम मे 39 रुपए का भी प्लान शामिल है । इसमे वोडाफ़ोन आइडिया कंपनी अपने ग्राहकों को 30 रुपए का टाॅक टाइम के साथ ही 100 एमबी डाटा भी प्रदान करता है । यह स्कीम ग्राहकों के लिए 14 दिनों के लिए वैलिड रहेगा ! इसके अलावा ग्राहकों के लिए 49 रुपए का भी कॉम्बो स्कीम मौजूद है ।

जिसमे ग्राहकों को 38 रुपए का टाॅक टाइम के अलावा ग्राहकों को 150 एमबी का डाटा के साथ 28 दिनों की वैलिड भी प्राप्त होता है । वोडाफ़ोन कंपनी 95 रुपए का भी स्कीम देती है जिसमें कि ग्राहकों को 74 रुपए का टाॅक टाइम के साथ 200 एमबी डाटा भी प्रदान करता है । इसकी 56 दिनों तक की वेलिडिटी होती है ।

यहाँ भी पढ़े :-   मात्र 10,000 हजार निवेश करके बनाए खुद का भविष्य बेहतर, वर्तमान के साथ भविष्य में भी होगी अच्छी कमाई, जानिए व्यापार !

हमारी कम्युनिटी ज्वाइन करे –

Whatapp ग्रुप ज्वाइन करेJoin
Youtube चैनल सब्सक्राइब करेSubscribe
Instagram पर फॉलो करेFollow
Telegram ग्रुप ज्वाइन करेJoin

careerbhaskar

करियर भास्कर हिंदी ब्लॉग/वेबसाइट है। इस वेबसाइट में आपको Useful Info, Jobs, Yojna, Earn Money, और Apps और Portal की Update मिलती है ! Note :- careerbhaskar.com का किसी भी दूसरी संस्था या वेबसाइट से कोई सम्बन्ध नहीं है !