यदि आप घर से शुरू करना चाहते है व्यवसाय तो आपके लिए ये लेख होने वाला है काफी मददगार, क्योंकि आज हम इस लेख के माध्यम से कुछ ऐसे बिजनेस प्लान के बारे में बात करेंगे, जिसे आप minimum Investment पर चालू कर सकते है और अच्छा आमदनी प्राप्त कर सकते है ।
यहाँ भी पढ़े :– अब वोडाफोन आइडिया यूजर ले सकते है वाईफाई कॉलिंग का लाभ ! वोडाफोन ने जारी
Start Business With Minimum Investment
आइसक्रीम का व्यवसाय ?
सर्वप्रथम minimum Investment के तौर पर किसी व्यवसाय को चालू कर सकते है तो वो आइसक्रीम का व्यवसाय है । इस व्यवसाय को व्यापारी छोटे पैमाने पर चालू कर सकता है और समय के अनुसार बड़े पैमाने पर भी चालू कर सकता है । इसके बाद देखा जाए तो आइसक्रीम की डिमांड हर समय बनी रहती है, जी हां दोस्तों, क्योंकि आइसक्रीम का डिमांड ठंड के मौसम में भी काफी होता है ।
इसके कई सारे वजह है और सबसे बड़े वजहों में से एक है शादी का फंक्शन, यदि आप आइसक्रीम बनाने का व्यवसाय चालू करने का निर्णय लेते है तो आपको इसमें किसी तरह का लॉस नहीं होगा, बल्कि, अच्छा प्रॉफिट प्राप्त होगा । इसके बाद अगर आप आइसक्रीम बनाने का व्यवसाय चालू करते है तो आपको मटेरियल एवं उपकरण की खरीदारी करनी होगी ।
यहाँ भी पढ़े :– इन दिनों खूब वायरल हो रही है ये खबर,अब सभी छात्रों को मिलेगा मुफ्त में लैपटॉप,
हमारी कम्युनिटी ज्वाइन करे –
Whatapp ग्रुप ज्वाइन करे | Join |
Youtube चैनल सब्सक्राइब करे | Subscribe |
Instagram पर फॉलो करे | Follow |
Telegram ग्रुप ज्वाइन करे | Join |
आइसक्रीम बनाने के किए उपकरण ?
- मिक्सर
- फ्रिज
- कूलर कंडेंसर
- थर्मोकोल आइस कूलर बॉक्स
- ब्रिने टैंक
आइसक्रीम बनाने के लिए मटेरियल ?
- दूध का पाउडर
- दूध
- चीनी
- क्रीम
- मक्खन
- अंडा
- फ्लेवर से संबंधित कलर
बर्तन का व्यवसाय ?
जैसे आइसक्रीम की डिमांड हर समय होती है, ठीक उसी प्रकार बर्तन का व्यवसाय है । हालांकि, आपके व्यापार में बर्तन की संख्या कम हो सकती है, लेकिन बर्तन खरीदने वाले कस्टमर की संख्या कम नहीं हो सकती है । सबसे अहम बात यह है कि बर्तन के व्यवसाय में आपको ज्यादा मात्रा में इन्वेस्टमेंट नहीं करना पड़ता है ।
यदि आप बर्तन का व्यवसाय स्थापित कर रहे है तो आपको उससे पहले यह निर्णय लेना होगा कि आप दुकान किस पैमाने पर ओपन करना चाहते है और इसके अलावा आपको सही स्थान का चयन करना होगा, अगर आप व्यवसाय को चालू करने में लगने वाली लागत का अंदाजा लगाएं तो आप 50000 हजार से लेकर 1 लाख रुपए में चालू कर सकते है ।
यहाँ भी पढ़े :– छोटे स्तर का व्यवसाय चालू करके कमाएं अच्छा पैसा, नहीं लगाना होगा ज्यादा पैसा !
रजाई बनाने का व्यवसाय ?
हर मौसम में तरह – तरह का व्यवसाय किया जा सकता है, लेकिन ठंड के दिनों में रजाई का व्यवसाय करना लाभकारी निर्णय साबित हो सकता है । क्योंकि, ठंड के दिनों में ही रजाई का मांग ज्यादा होता है, और इसी व्यवसाय से कई सारे व्यापारी मौजूदा समय में हजारों रुपए कमा रहे है । अगर आप भी वक्त जाया ना करते हुए किसी तरह के व्यवसाय चालू करने में रुचि रखते है तो आप बिना सोचे रजाई का व्यवसाय स्थापित कर सकते है । हालांकि, इस व्यवसाय में आपको केवल एक चीज में माहिर होना होगा, वो है रजाई से जुड़े कच्चा माल की सही खरीदारी करना, तभी आप अच्छा पैसा कमा सकते है ।
कपड़े धुलाई का व्यवसाय ?
आज के समय में ये कहना बिल्कुल भी ग़लत नहीं होगा कि लोग पैसे कमाने के वजह से जीवन जीना भूल गए है । हालांकि, इसका सीधा अर्थ यह है कि लोग अपने नौकरी, या फिर बिजनेस इत्यादि में इतने ना घुस चुके है कि उन्हें खुद के कपड़े धोने तक का वक्त नहीं होता है । जिसके वजह से उन्हें कपड़े धोने के लिए लॉन्ड्री की मदद लेनी पड़ती है । यदि आप चाहें तो कपड़े धुलाई का कार्य चालू कर सकते है और आपको इसके साथ ही कपड़े प्रेस करने का भी कार्य करना होगा ।
अगर देखा जाए तो कपड़े धुलाई का व्यवसाय लंबे टाइम तक चलने वाला व्यवसाय है, तो आप बिना किसी परेशानी के व्यवसाय से आमदनी कर सकते है । लेकिन अब हम बात करेंगे व्यवसाय से जुड़े महत्वपूर्ण टॉपिक के बारे में वो है आवश्यक स्थान, अगर आप सही तरह से यह व्यवसाय चालू करना चाहते है तो आप 500 स्क्वायर फीट के स्थान की जरूरत पड़ेगी । इसके अलावा आपको कपड़े धुलाई के व्यवसाय से करीब लाखों रुपए की कमाई हर माह हो सकती है ।
यहाँ भी पढ़े :– यंग टीनएजर्स है, तो शुरु करें ये बिजनेस ! लगेगी मेहनत कम, और होगा प्रॉफिट ज्यादा !
हमारी कम्युनिटी ज्वाइन करे –
Whatapp ग्रुप ज्वाइन करे | Join |
Youtube चैनल सब्सक्राइब करे | Subscribe |
Instagram पर फॉलो करे | Follow |
Telegram ग्रुप ज्वाइन करे | Join |