जीमेल एक ऐसा ऐप है जिससे हमारे फोन की हर चीज़ कनेक्ट रहती है ओर ऐसे में हमें डर रहता है कि कहीं कोई हमारा Gmail Account लॉगइन करने की कोशिश तो नहीं कर रहा है या फिर अकाउंट ऐक्सेस तो नहीं कर रहा है |
आमतौर पर लोग किसी को मेल करने के लिए जीमेल अकाउंट का ही यूज करते हैं और बहुत सारी जरूरी है इंफॉर्मेशन भी मेल पर होती है ऐसे में अगर आपको ऐसा लग रहा है कि आपका जीमेल कहीं और इस्तेमाल हो रहा है तो आप ही यह पता कर सकते हैं कि आपका जीमेल अकाउंट कहां-कहां लॉगइन हैं |
Gmail अप में कई ऐसी टूल है जिनकी मदद से आप अपने जीमेल अकाउंट से जुड़ी सभी जरूरी जानकारियां जैसे कि कब, कहां और कितने बजे आपके डिवाइस के अलावा आपका अकाउंट इस्तेमाल किया गया है आसानी से पता लगा सकते हैं।
ऐसे पता करे Gmail Account कहां-कहां लॉगइन है
- सबसे पहले आपको अपने जीमेल अकाउंट को लैपटॉप या डेक्सटॉप में ओपन करना है
- लॉग-इन करने के बाद नीचे की तरफ डिटेल्स (Details) फिजिकल पर क्लिक करना होगा |
- इस पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जिसमें
- यूजर्स को एक्सेस टाइप (ब्राउजर, मोबाइल, POP3 आदि), लोकेशन (आईपी एड्रेस) और डेटा/टाइम जैसी जरूरी जानकारियां मिलेंगी।
- फिर आप अपने डिवाइस के आईपी एड्रेस से मिलाकर देख ले कि कहीं आपका अकाउंट कहीं और इस्तेमाल तो नहीं किया जा रहा |
- अगर आपको ऐसा लगता है कि आपका जीमेल अकाउंट कहीं और लॉगइन किया जा रहा है तो तुरंत “Sign Out All Other Sessions” क्या ऑप्शन पर क्लिक कर दें और
- अपने जीमेल अकाउंट को लॉग-आउट कर अपने पासवर्ड को तुरंत बदल दे |
ऐसे अपने जीमेल अकाउंट को सुरक्षित और रिकवर कर सकते हैं
अगर आपके Gmail Account का किसी ने पासवर्ड बदल दिया है या अपनी जीमेल अकाउंट का पासवर्ड भूल गए हो तो आप इस तरह से अपने जीमेल अकाउंट को रिकवर कर सकते हो
- सबसे पहले आपको जीमेल में अकाउंट रिकवरी पेज पर जाना है |
- उसके बाद अगर आपको जीमेल अकाउंट का पासवर्ड याद नहीं है तो अकाउंट रिकवर करने के लिए अलग-अलग सवालों का जवाब दें
- फिर आपने रिकवरी ईमेल या फोन नंबर का इस्तेमाल करें
- आप जिस जीमेल अकाउंट को रिकवरी कर रहे हो आपका है इसकी पुष्टि करने के लिए उस फोन नंबर या ईमेल पर एक रिकवरी कोड भेजा जाएगा।
- या नहीं तो आप उस सिक्यॉरिटी सवाल का जवाब भी दे सकते हैं, जो आपने अकाउंट सेटअप करते समय बनाया होगा।
- फिर रिकवरी कोड रिसीव करने के बाद,
- जीमेल में इसे एंटर करें और फिर गूगल आपसे पासवर्ड बदलने को कहेग
- इसके बाद फ्रेंड नया पासवर्ड डालें और साइनइन करने के बाद जीमेल आपसे एक बार सिक्यॉरिटी चेक के लिए कहेगा।
- सिक्यॉरिटी चेक कर लें और फिर अपनी सिक्यॉरिटी इन्फर्मेशन बदल दे |
यहाँ भी पढ़े :-
- BSNL 199 Recharge Plan : बीएसएनएल ने लॉन्च किया नया प्रीपेड प्लान ,200 रुपये में डेली 2GB डेटा के साथ मिलेंगे ये
- CSC Digital Seva Kendra : जनसेवा केंद्र खोलकर कमाए महीने के हजारों रुपए, ऐसे करवाएं रजिस्ट्रेशन !
- WhatsApp Pay Service : भारत में SBI सहित 4 बैंकों से पार्टनरशिप के साथ लेनदेन शुरु, ऐसे चालू करें व्हाट्सएप पेमेंट सर्विस !
हमारी कम्युनिटी ज्वाइन करे –
Whatapp ग्रुप ज्वाइन करे | Join |
Youtube चैनल सब्सक्राइब करे | Subscribe |
Instagram पर फॉलो करे | Follow |
Telegram ग्रुप ज्वाइन करे | Join |