State Bank Of India – फर्जी कॉल, और फर्जी मैसेज आते हैं। तो हो जाए सावधान पलभर में हो सकता है अकाउंट खाली ! करें यह काम !

  • Comments Off on State Bank Of India – फर्जी कॉल, और फर्जी मैसेज आते हैं। तो हो जाए सावधान पलभर में हो सकता है अकाउंट खाली ! करें यह काम !
  • State Bank of India

भारत में बीते कुछ वर्षों में बैंक से संबंधित कई सारे फ्रॉड के मामले दर्ज कराए गए है और ये कहा गया है कि कई लोग अपने आप को बैंक के स्टाफ बता कर लोगों को ठगने का कार्य कर रहे है । हालांकि, ये लोग व्यक्तियों को कॉल करते है और बोलते है कि आपका KYC कंपलीट नहीं है और आप हमारे साथ कॉर्पोरेट करके ऑनलाइन के माध्यम से KYC पूरा कर सकते है, बस इसी मौके का फायदा उठाकर वो लोगों के बैंक खाते खाली कर देते है ।

यहाँ भी पढ़े :–  अगर 10वी पास है तो आप एलआईसी एजेंट भी बनकर कर सकते है कमाई, ऐसे करना

State Bank Of India

State Bank Of India, SBI Fraud Update, SBI Fraud Alert, SBI Fraud Call Alert, SBI News, SBI Update
State Bank Of India

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने KYC के जांच से संबंधित किए जाने वाले फ्रॉड फोन कॉल के खिलाफ अपने ग्राहकों को सतर्क रहने को कहा है । हालांकि, एसबीआई ने अपने ग्राहकों को ट्विटर के माध्यम से जानकारी देते हुए कहा है कि अगर आपको किसी भी तरह के KYC से जुड़े कॉल या फिर मैसेज जाता है तो आप उससे दूर रहें और अपने नजदीकी बैंक को सूचना दें । 

यहाँ भी पढ़े :–   छोटे टाउन में शुरू करें यह व्यवसाय, होगी हजारों रुपए की कमाई ! यह है प्रक्रिया !

क्या होता है KYC वेरिफिकेशन ?

KYC का मतलब होता ग्राहकों का पहचान करना, यानी कि ये सत्यापित करना की जो बैंक के ग्राहक है वो रियल है । हालांकि, KYC का पूरा प्रोसेस बैंक के द्वारा ब्रांच में ही किया जाता है और बैंक ऑनलाइन KYC करने की कभी मांग नहीं करता है । यही वजह है कि अगर आपके मोबाइल पर मैसेज, कॉल, मेल इत्यादि आते है तो आप सतर्क रहें और बैंक को जल्द से जल्द सूचना दें ।

ये 7 टिप्स अपनाएं नहीं हो सकते है फ्रॉड के शिकार ?

  • ओटीपी किसी व्यक्ति के साथ शेयर ना करें ।
  • रिमोट एक्सेस ऐप से बचना जरूरी ।
  • अपने आधार के फोटो कॉपी किसी भी आदमी के साथ शेयर ना करें ।
  • अपने बैंक अकाउंट में नए कंटैक्ट डिटेल अपडेट अवश्य करें ।
  • समय – समय पर पासवर्ड  चेंज करना जरूरी ।
  • फोन एवं सेक्योरिटी डाटा को शेयर ना करें ।
  • अनावश्यक लिंक पर क्लिक करने से अपने आप को रोकें ।

यहाँ भी पढ़े :–   6 करोड़ व्यक्तियों के प्रोविडेंट फंड खाता में आएगा पैसा, इस नंबर पर मिसकॉल करके

निष्कर्ष 

दोस्तों, भारत में बढ़ते बैंक फ्रॉड की संख्या के वजह से बैंक ने ट्विट कर कुछ महत्वपूर्ण जानकारी अपने ग्राहक को प्रदान की है और अपने ग्राहकों को सतर्क रहने की सलाह दी है । जो हमने आज अपने लेख के जरिए आपको सतर्क रहने के 7 टिप्स दिए है, जिसे फॉलो करके आप फ्रॉड के शिकार होने से बच सकते है। अगर आपको इस लेख से संबंधित कोई प्रश्न पूछना है तो आप कमेंट करके पूछ सकते है ।

यहाँ भी पढ़े :–  अब घर बैठे भी खुलवा सकते बच्चों के लिए एसबीआई में खाता, जानिए खाता खुलवाने

हमारी कम्युनिटी ज्वाइन करे –

Whatapp ग्रुप ज्वाइन करेJoin
Youtube चैनल सब्सक्राइब करेSubscribe
Instagram पर फॉलो करेFollow
Telegram ग्रुप ज्वाइन करेJoin

careerbhaskar

करियर भास्कर हिंदी ब्लॉग/वेबसाइट है। इस वेबसाइट में आपको Useful Info, Jobs, Yojna, Earn Money, और Apps और Portal की Update मिलती है ! Note :- careerbhaskar.com का किसी भी दूसरी संस्था या वेबसाइट से कोई सम्बन्ध नहीं है !