Change DOB In Aadhaar Card : आधार कार्ड में गलत हो गई डेट ऑफ बर्थ, तो ऐसे करें ठिक !

  • Comments Off on Change DOB In Aadhaar Card : आधार कार्ड में गलत हो गई डेट ऑफ बर्थ, तो ऐसे करें ठिक !

Change DOB In Aadhaar Card भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) की ओर से जारी आधार कार्ड हमारे आइडेंटिफिकेशन प्रूफ का प्रमुख आधार बन गया है ऐसे मे Aadhaar मैं दर्ज हुई जानकारी सही होना जरूरी है |

अगर आधार कार्ड में डेट ऑफ बर्थ गलत है तो इसके लिये आधार कार्ड जारी करने वाली संस्था UIDAI ने उन दस्तावेजों की पूरी लिस्ट जारी कि हुई है, जिसकी जरूरत जन्म तिथि बदलवाने के लिए होती है |

भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण के अनुसार आधार कार्ड में अपने जन्म तिथि को अपडेट करने के लिए आप ऐसे किसी भी दस्तावेज का इस्तेमाल कर सकते हैं जिनमे जन्म की तारीख अंकित होती है |

Change DOB In Aadhaar Card

Change DOB In Aadhaar Card,Aadhar Card Me Date Of Birth Kaise Update Kare,आधार कार्ड में डेट ऑफ़ बिर्थ कैसे चेक करे,aadhar card date of birth change,aadhar card dob update online,aadhar card me dob correction kaise kare,
Change DOB In Aadhaar Card

आधार में जन्मतिथि को अपडेट करने के लिए जिस दस्तावेज का इस्तेमाल कर रहे हैं, वह आपके नाम पर होना चाहिए और नाम आपके वर्तमान आधार डेटा के समान होना चाहिए और अगर आपके पास कोई प्रूफ नहीं है तो आप आधार कार्ड सर्टिफिकेट फॉर्म का इस्तेमाल कर सकते है अपना जन्म-तिथि ठीक करने के लिए |

आधार धारक अपने जीवन भर में सिर्फ एक बार हीं अपना जन्म-तिथि सुधार सकता है साथ हि एक से ज्यादा जन्म तिथि सुधारने के लिए आपको UIDAI रीजनल ऑफिस जाना होगा और आधार कार्ड मे डेट ऑफ़ बर्थ करेक्शन का चार्ज 50 रूपए रखा गया है |

Aadhaar कार्ड में ऑनलाइन डेट ऑफ़ बिर्थ बदलना संभव नहीं हैं इसके लिए आपको अपने नजदीकी आधार केंद्र मैं जाना होगा ओर आधार कार्ड में बर्थ डेट सुधारने में लगभाग 48 से 72 घंटा का समय लग सकता है |

जन्म की तारीख आधार मे बदलवाने के लिए जरूरी दस्तावेज

डेट ऑफ बर्थ बदलवाने के लिए 15 डाक्यूमेंट्स को मान्य किया गया है जैसे कि जन्म प्रमाणपत्र, SSLC Book या प्रमाणपत्र, पासपोर्ट पैन कार्ड, किसी सरकारी बोर्ड या यूनिवर्सिटी की ओर से जारी मार्कशीट, मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थानों द्वारा जारी ऐसे फोटो आईडी कार्ड जिस पर जन्मतिथि अंकित हो, स्कूल लीविंग सर्टिफिकेट (SLC)हेल्थ कार्ड फोटो के साथ |

आधार कार्ड में डेट ऑफ बर्थ कैसे अपडेट करें

  • सबसे पहले अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर नजदीकी आधार सेंटर पर जाये फिर
  • आधार सेंटर से आधार कार्ड करेक्शन फॉर्म ले या ऑनलाइन डाउनलोड करके प्रिंट करवा ले
  • फॉर्म में आपको सब कुच्छ नहीं भरना है, अपना नाम, आधार नंबर और सही जन्म-तिथि भर दे |
  • इसके बाद अपना आधार कार्ड, बर्थ प्रूफ और करेक्शन फॉर्म लेके आस-पास के आधार सेंटर पर जाय और जन्म-तिथि सुधरवा ले |
  • इसके लिए आपको 50 रूपए की फीस देनी होगी |
  • फिर आधार सेंटर का ऑपरेटर DOB करेक्शन के बाद आपको एक रसीद देगा जिसमे एनरोलमेंट नंबर और एनरोलमेंट टाइम प्रिंटेड होगा
  • जब आपका जन्म-तिथि अपडेट हो जायेगा तब UIDAI के साइट पर जाके अपना नया आधार कार्ड डाउनलोड कर ले |
  • इस प्रकार आपका Change DOB In Aadhaar Card हो जाएगा |

यहाँ भी पढ़े :-

हमारी कम्युनिटी ज्वाइन करे –

Whatapp ग्रुप ज्वाइन करेJoin
Youtube चैनल सब्सक्राइब करेSubscribe
Instagram पर फॉलो करेFollow
Telegram ग्रुप ज्वाइन करेJoin

careerbhaskar

करियर भास्कर हिंदी ब्लॉग/वेबसाइट है। इस वेबसाइट में आपको Useful Info, Jobs, Yojna, Earn Money, और Apps और Portal की Update मिलती है ! Note :- careerbhaskar.com का किसी भी दूसरी संस्था या वेबसाइट से कोई सम्बन्ध नहीं है !