यदि आप भी कम लागत लगाकर किसी व्यापार की शुरुआत करना चाहते हैं तो आज हम आपको अपने लेख के माध्यम से ऐसे ही व्यापार के बारे मे जानकारी देने जा रहे हैं । इस व्यापार की शुरुआत कर आप लाखों की मजदूरी आसानी से कर सकते हैं । इस व्यापार की शुरुआत करने के लिए आपको खेती बारी के बारे में जानकारी हासिल होनी चाहिए ।
यहाँ भी पढ़े :– इन 4 तरीकों को अपनाकर पता करें कि आपको व्हाट्सएप पर किसी ने ब्लॉक किया है
One Time Investment Business Ideas
आज हम आपको जिस व्यापार की बात कर रहे हैं जिससे आप लाखों रुपए कमा सकते हैं वो व्यापार है लैमन ग्रास खेती का, वर्तमान समय में प्रधानमंत्री मोदी जी ने भी इस लैमन ग्रास खेती को खुब बढ़ावा दिया है । आपके जानकारी के लिए बता दें कि लैमन ग्रास एक औषधीय पौधा होता है । इसका उपयोग डिटरजेन्ट, मेडिसिन और काॅस्मेटिक में किया जाता है ।
मौजूदा वक्त में आप लैमन ग्रास खेती का व्यापार कर आसानी से लाखों की कमाई कर सकते हैं । आइए जानते है लैमन ग्रास खेती के बारे में पूरी डिटेल्स । इस व्यापार की खास बात यह है कि इस लैमन ग्रास खेती के लिए आपको ना ही खाद की आवश्यकता होती है और ना ही आपको इस बारे मे चिंतित होना पड़ता है कि कोई जंगली जानवर इसे बर्बाद कर देंगे ।
यहाँ भी पढ़े :– Gpay भी दे रहा है, पहले गैस सिलेंडर बुकिंग पर ₹500 तक का कैशबैक! ऐसे ले
कब कर सकते हैं लैमन ग्रास की खेती ?
लैमन ग्रास खेती को करने का सबसे बेहतर वक्त फ़रवरी से जुलाई के बीच होता है । लैमन ग्रास एक बार लगाने के बाद आप लगभग 6 से 7 बार तो कटाई जरुर कर सकते हैं । लैमन ग्रास लगाने के कम से कम 3 से 5 माह के बाद ही इसकी कटाई की जा सकती है ।
यहाँ भी पढ़े :– जिओ की ये है जबरदस्त 1.5 जीबी डाटा वाला प्लान, सूची हुई जारी !
हमारी कम्युनिटी ज्वाइन करे –
Whatapp ग्रुप ज्वाइन करे | Join |
Youtube चैनल सब्सक्राइब करे | Subscribe |
Instagram पर फॉलो करे | Follow |
Telegram ग्रुप ज्वाइन करे | Join |
इसकी कीमत कितनी होती है ?
लैमन ग्रास का उपयोग तेल निकालने के लिए किया जाता है । यदि आप एक कट्ठा भूमि में लैमन ग्रास की खेती करते हैं तो लगभग 3 से 5 लीटर तक तेल प्राप्त हो सकता है । इस लैमन ग्रास तेल मार्केट मे 1 हजार रुपए से 1500 रुपए की कीमत मे प्राप्त होती है ।
इसकी खेती तैयार हुई है या नहीं कैसे पता करे ?
इसकी जानकारी प्राप्त करने के लिए इसे तोड़ कर आपको सूंघना पड़ता है । यदि आपके सूंघने पर नींबू की तरह तेज गमक आती है तो आप ये समझ लिजिए की आपकी खेती अब बिल्कुल रेडी हो चुकी है ।
कटाई कितनी करे ?
भूमि से 5 से 8 इंच ऊपर तक करना होता है इसकी कटाई । दूसरी कटाई में हर कट्ठा 1.5 लिटर से 2 लिटर तेल निकाला जा सकता है । तीन वर्षों तक इस लैमन ग्रास खेती की उत्पादन क्षमता बढ़ता है ।
यहाँ भी पढ़े :– ये 3 ऐप आपको 30 हजार रूपए महीने कमाने का अवसर दे रही है, जानिए क्या करना
लागत कितनी आएगी ?
आपको इस लैमन ग्रास खेती को करने में लगभग 30 से 40 हजार रुपए तक की लागत लगानी होती है । इसके अलावा लैमन ग्रास खेती की पेराई भी बिल्कुल खस और मेंथ के जैसे ही किया जाता है । यदि आप लैमन ग्रास खेती के 3 से कटाई कराते हैं तो आपको कम से कम 100 से 150 लीटर तक तेल बहुत सरलता से प्राप्त हो जाता है ।
कितनी कर सकते हैं मजदूरी ?
इस प्रकार लैमन ग्रास से एक वर्ष में 1 लाख से 1.50 लाख रुपए तक की प्राॅफ़िट हो सकती है । आपको ख़र्चों में कटौती के बाद पूरे वर्ष में 70 हजार रुपए से 1.20 लाख रुपए तक मुनाफ़ा हो सकता है ।
यहाँ भी पढ़े :– expiry सिम कार्ड एक्टिवेट करना चाहते है तो अपनाए ये तरीका, जाने पूरी प्रक्रिया !
हमारी कम्युनिटी ज्वाइन करे –
Whatapp ग्रुप ज्वाइन करे | Join |
Youtube चैनल सब्सक्राइब करे | Subscribe |
Instagram पर फॉलो करे | Follow |
Telegram ग्रुप ज्वाइन करे | Join |