भारत में पेंसिल का उपयोग कार्यालय से लेकर स्कूल तक किया जाता है । यही कारण है कि मार्केट में किराना दुकान हो या फिर किताब की दुकान हर स्थान में मखमली पेंसिल बेचे जाते है और इसकी बिक्री भी काफी अधिक होती है । इसका सीधा अर्थ यह है कि अगर कोई आदमी मखमली पेंसिल का व्यवसाय चालू करता है तो उसके लिए यह व्यवसाय मुनाफे का सौदा साबित हो सकता है । आज हम इस लेख के माध्यम से मखमली पेंसिल व्यवसाय कैसे चालू करें, मखमली पेंसिल बनाने के लिए किन चीजों की आवश्यकता पड़ेगी इत्यादि के बारे में जानकारी प्राप्त करेंगे तो इस पोस्ट को लास्ट तक पढ़े ।
यहाँ भी पढ़े :– भारत सरकार ने जारी किया 1, 2, और 5 रुपए के नोट पर नया नियम, जानिए क्या है,
Velvet Pencil Making Business Idea
Table of Contents
मखमली पेंसिल बनाने के लिए रॉ मटेरियल ?
इस व्यवसाय के लिए रॉ मटेरियल प्राप्त करना काफी सरल है, क्योंकि आप रॉ मटेरियल मार्केट से काफी अच्छे दाम पर प्राप्त कर सकते है । इसके लिए आपको कुछ रॉ मटेरियल की आवश्यकता पड़ती है, जो इस प्रकार है :-
- वेल्वेट पाउडर (कीमत) 290 रुपए पर किलो ।
- गोंद (कीमत) 100 रुपए पर किलो ।
- रॉ पेंसिल (कीमत) 1.2 पर पेंसिल ।
यहाँ भी पढ़े :– व्हाट्सएप पर भेजे गए इस लिंक पर ना करें क्लिक, नहीं तो उड़ जाएगा पूरा पैसा !
हमारी कम्युनिटी ज्वाइन करे –
Whatapp ग्रुप ज्वाइन करे | Join |
Youtube चैनल सब्सक्राइब करे | Subscribe |
Instagram पर फॉलो करे | Follow |
Telegram ग्रुप ज्वाइन करे | Join |
वेल्वेट पेंसिल बनाने के लिए आवश्यक मशीन ?
अगर देखा जाए तो मुख्य तौर पर मखमली पेंसिल बनाने के लिए केवल एक उपकरण की जरूरत पड़ती है और वो है velvet मेकिंग मशीन । अगर आप इस उपकरण की खरीदारी करना चाहते है तो आप 65000 हजार रूपए की लागत के साथ खरीद सकते है ।
कहां से खरीदें मशीन और रॉ मटेरियल ?
यदि आप इन सभी चीजों की खरीदारी करना चाहते है तो आपको अपने नजदीकी होलसेलर शॉप से संपर्क करना होगा या फिर ऑनलाइन के जरिए भी खरीद सकते है ।
यहाँ भी पढ़े :– क्या सच में सरकार ने कहा अगर 3 महीने राशन नहीं लेंगे तो ! राशन कार्ड निरस्त कर
व्यवसाय के लिए सही जगह का प्रबंध ?
हर व्यवसाय को चालू करने के लिए उचित जगह का प्रबंध करना काफी जरूरी होता है । ठीक वैसा ही आपको पेंसिल के व्यवसाय चालू करने में करना होगा। आप ऐसे एरिया का चुनाव कर सकते है जहां मार्केट अगल – बगल में हो और वहां पेंसिल की मांग अधिक हो । तभी आपका व्यवसाय लाभदायक साबित हो सकता है । इसके अलावा ये भी सुनिश्चित करना होगा कि उस स्थान पर बिजली 18 से 24 घंटे रहते है या नहीं रहते है ।
मखमली पेंसिल बनाने की विधि क्या है ?
- सर्वप्रथम आपको पेंसिल मेकिंग मशीन के सांचे में कच्ची पेंसिल लगानी होगी । अगर आप चाहें तो एक साथ 4 कच्ची पेंसिल लगा सकते है ।
- इन सारी पेंसिलों में गोंद लगानी होती है ।
- इसके बाद आपको सांचे को पेंसिल मेकिंग के अंदर सही तरह से फिट करना होता है ।
- जब आप सांचा उपकरण को दीवार में चिपका लेंगे तो आपको मशीन चालू करना होगा ।
- इसके बाद आप तीन सेकेंड तक मशीन को चालू रखें और जब तीन सेकेंड पूरा हो जाएगा तो आप 4 पेंसिल का उत्पादन करने में सक्षम हो जाएंगे ।
यहाँ भी पढ़े :– एयरटेल या Vi की सिम है, तो मिलेगा ZEE5 का Free में Subscription ! ऐसे ले फ्री
पेंसिल की पैकेजिंग ?
पेंसिल बनाने के व्यवसाय में पैकेजिंग का महत्व काफी अधिक होता है और पेंसिल की बिक्री भी पैकेजिंग पर अधिक निर्भर करता है । इसीलिए आप अपने द्वारा उत्पाद किए गए वेल्वेट पेंसिल की पैकेजिंग सोच समझ कर करें ।
मार्केटिंग ?
अगर देखा जाए तो व्यापारी मार्केट में पेंसिल काफी सरल तरीके से बेच सकता है । लेकिन इसके लिए व्यापारी को कुछ बातों को समझना होगा । आप मार्केट के कई सारे बुक स्टोर, जनरल स्टोर इत्यादि से बातचीत करके पेंसिल बेच सकते है।
यहाँ भी पढ़े :– महिलाएं के लिए है यह 4 जबरदस्त व्यवसाय, होगी हजारों की कमाई, काफी कम निवेश
हमारी कम्युनिटी ज्वाइन करे –