अगर आप भी इन्वेस्टमेंट पर 9.95 प्रतिशत का ब्याज पाना चाहते है तो जाने इस प्लान के बारे में !

  • Comments Off on अगर आप भी इन्वेस्टमेंट पर 9.95 प्रतिशत का ब्याज पाना चाहते है तो जाने इस प्लान के बारे में !

हाल ही में एडेलवाइस फ़ाइनेंशियल सर्विसेस ने यह इन्फ़ोर्मेशन दी है कि 10 वर्ष की सीमा के लिए इन्वेस्टमेन्ट करने पर 9.95 प्रतिशत की रेट से ब्याज प्राप्त होगा । वहीं 3 वर्ष के इन्वेस्टमेन्ट पर 9.35 फ़ीसदी की रेट से ब्याज दर प्राप्त होगा । यदि इन्वेस्टमेन्ट 5 वर्ष की सीमा के लिए किया जाता है तो इन्ट्रेस्ट रेट 9.80 फ़ीसदी रहेगी ।

यहाँ भी पढ़े :– पेपर बैग बनाने का व्यवसाय चालू कर कमाए हजारों रुपए महीने में, 

Investment Latest News, Investment Latest Update, Top Investment Plan News, Best Investment Plan 2020

इन्वेस्टमेंट पर वर्षीय 9.95 फ़ीसदी की रेट से इंटरेस्ट प्राप्त करना चाह रहे हैं तो ये न्यूज़ आपके लिए हैं । दरअसल नाॅन कनवर्टिबल डिबेंचर को हाल ही में एडेलवाइस फ़ाइनेंशियल सर्विसेस ने जारी किया है । इसके द्वारा कंपनी ने 200 करोड़ रुपये इकट्ठा करने का टार्गेट रखा है और इसी पर 9.95 की रेट से इंटरेस्ट प्राप्त हो पाएगा ।

पहले आओ पहले पाओ के आधार पर प्राप्त होगा अलॉटमेंट ! 

गौर करने वाली बात यह है कि एडलवाइस फ़ाइनेंशियल सर्विसेस की नॉन कनवर्टिबल डिबेंचर को केयर ने A प्लस रैंकिंग भी प्रदान की है । इसके अंतर्गत पहले आओ पहले पाओ के तौर पर अलॉटमेंट भी प्राप्त होगा । वहीं इस विषय में कंपनी के माध्यम से डिटेल्स दी गई है कि इसका फेस मान्यता 1 हजार रुपये है, और इसके द्वारा स्टार्टिन्ग लक्ष्य 100 करोड़ फ़िक्स किया गया है परंतु अच्छा रिस्पांस प्राप्त होता है तो कंपनी की ओर से टार्गेट को 200 करोड़ रुपये तक बढ़ाया जा सकता है ।

यहाँ भी पढ़े :– जिओ अपने यूजर को दे रहा है सबसे सस्ते दामों पर 3 जीबी डाटा का प्लान, 

हमारी कम्युनिटी ज्वाइन करे –

Whatapp ग्रुप ज्वाइन करेJoin
Youtube चैनल सब्सक्राइब करेSubscribe
Instagram पर फॉलो करेFollow
Telegram ग्रुप ज्वाइन करेJoin

इन्वेस्टमेन्ट करने पर इतना मिलेगा इन्ट्रेस्ट !

कंपनी ने इन्फ़ोर्मेशन दी है कि 10 वर्ष की सीमा के लिए इन्वेस्टमेंट करने पर 9.95 प्रतिशत की रेट से ब्याज प्राप्त होगा । वहीं 3 वर्ष के इन्वेस्टमेंट पर 9.35 फ़ीसदी की रेट से ब्याज प्राप्त होगा । यदि इन्वेस्टमेन्ट 5 वर्ष की सीमा के लिए किया जाता है तो इंटरेस्ट रेट 9.80 फ़ीसदी रहेगी । इसके माध्यम से प्राप्त हुई राशि का 75 फ़ीसदी कंपनी के जरिए इन्ट्रेस्ट और पूँजी को वापस करने के लिए खर्च किया जाएगा ।

अधिकतर इंसेंटिव भी प्रस्तावित है ! 

कंपनी के माध्यम से यह भी इन्फ़ोर्मेशन दी गई है कि सभी श्रेणी के निवेश करने वाले व्यक्तियों के लिए वर्षीय 0.20 फ़ीसदी का ज्यादातर इंसेंटिव भी प्रस्तावित है । आपके जानकारी के लिए बता दें कि ये रीटेल और दूसरे फ़ाइनेन्स का व्यापार करने वाली कंपनी एडेलवाइस हाउसिन्ग फ़ाइनेन्स की कंपनी है । वही नॉन कनवर्टिबल डिबेंचर को कंपनी के माध्यम से बीएसई पर लिस्टेड भी किए जाने वाले है जिससे निवेश करने वाले व्यक्तियों को लिक्विडिटी प्राप्त हो सके ।

गौर करने वाली बात यह है कि एफ़डी सहित अन्य संसाधनों पर इन्ट्रेस्ट रेट फ़िलहाल निचले पैमाने पर है । यह 5 प्रतिशत से 7 प्रतिशत तक हैं । ऐसे में इस तरह के सुविधाएं पर 9.95 प्रतिशत इन्ट्रेस्ट उन निवेश करने वाले व्यक्तियों को काफ़ी राहत भरा है जो फ़िक्स्ड डिपाॅजिट और बचत खाता मे अपनी जमापूंजी रखते हैं ।

यहाँ भी पढ़े :–  विधवा महिला समृद्धि योजना, क्या सच में यह योजना है,

हमारी कम्युनिटी ज्वाइन करे –

Whatapp ग्रुप ज्वाइन करेJoin
Youtube चैनल सब्सक्राइब करेSubscribe
Instagram पर फॉलो करेFollow
Telegram ग्रुप ज्वाइन करेJoin

careerbhaskar

करियर भास्कर हिंदी ब्लॉग/वेबसाइट है। इस वेबसाइट में आपको Useful Info, Jobs, Yojna, Earn Money, और Apps और Portal की Update मिलती है ! Note :- careerbhaskar.com का किसी भी दूसरी संस्था या वेबसाइट से कोई सम्बन्ध नहीं है !