कई व्यक्ति ऐसे हैं जिन्हे जाॅब से अधिक बिज़नेस में इंटरेस्ट रहता है । वैसे ऐसा होना वाजिब भी है क्योंकि महामारी ने व्यापार की महत्व को दोगुना कर दिया है । यदि ऐसे में आप भी किसी नए व्यापार की शुरुआत करने के बारे में सोच रहे हैं तो उसके लिए सबसे महत्वपूर्ण उसकी जानकारी प्राप्त कर लेना है । आज हम आपको अपने लेख के माध्यम से एक खास व्यापार के बारे में पूरी जानकारी देने वाले हैं जिसकी शुरुआत कर आप प्रतिदिन 4 हजार रुपए की कमाई कर सकते हैं । मतलब कि महीने की लाखों से ज्यादा रुपए । जिस व्यापार की हम चर्चा कर रहे हैं वो है केले के चिप्स निर्माण करने की ।
यहाँ भी पढ़े :– कम लागत में शुरू करें आलू चिप्स बनाने का व्यवसाय, होगी अच्छी कमाई !
Banana Chips Making Business
केले के चिप्स स्वास्थ्य के लिए काफ़ी बेहतर माना जाता है । इसकी ख़ासियत यह है कि इस चिप्स को व्यक्ति जब फ़ास्टिन्ग करते हैं तो वो भी इस चीप्स को खा सकते हैं । दरअसल, केले की चिप्स आलू के चिप्स के मुकाबले ज्यादा पसंद किए जाते हैं । जिसके कारण ये केले की चिप्स ज्यादा मात्रा में बिकते भी है ।
यहाँ भी पढ़े :– चाहते है 9 करोड़ 99 लाख रुपए का मालिक बनना तो आपके पास होना चाहिए 1 रुपए
भारत मे केले के चिप्स का व्यवसाय छोटे पैमाने पर किया जाता हैं इसलिए केले के चिप्स का बाजार मे ज्यादा पकड़ नहीं है । इसलिए ब्रान्डेड कंपनी इस केले के चिप्स का निर्माण नहीं करती हैं । यही मुख्य कारण है कि यदि कोई व्यापारी केले के चिप्स बनाने का बिजनेस शुरू करता है, तो वो ज्यादा से ज्यादा लाभ कमाने का अवसर प्राप्त कर सकता है । तो आइए हम आपको अपने लेख के माध्यम से ये जानकारी देते हैं कि आप केले का चिप्स बनाने का व्यापार कैसे शुरू कर सकते हैं ।
केले का चिप्स निर्माण करने के लिए चाहिए ये सामग्री !
इस बनाना का चिप्स को बनाने के लिए आपको कई तरह की मशीन इस्तेमाल करनी होती है। अपको कच्चे माल के तौर पर मुख्य रूप से कच्चा बनाना, खाद्य, तेल, नमक एवं और भी कई सारे मसाले इस्तेमाल मे आए जाते हैं । जिस उपकरणों की सहायता से आप इस व्यापार की शुरुआत कर सकते हैं उसकी सुची कुछ इस प्रकार है ।
यहाँ भी पढ़े :– हर महीने कर सकते है लाखों रुपए की कमाई, अमूल दे रहा है व्यवसाय करने का
हमारी कम्युनिटी ज्वाइन करे –
Whatapp ग्रुप ज्वाइन करे | Join |
Youtube चैनल सब्सक्राइब करे | Subscribe |
Instagram पर फॉलो करे | Follow |
Telegram ग्रुप ज्वाइन करे | Join |
- आपको इस बिजनेस में बनाना को धोने की टैन्क एवं बनाना को छिलने की मशीन की आवश्यकता होती है ।
- इस व्यापार में बनाना को पतले-पतले टुकड़ो में काटने के लिए आपको इसकी मशीन की आवश्यकता होगी ।
- बनाना के टुकड़ो को फ़्राई करने के लिए आपको इसकी मशीन की आवश्यकता होगी ।
- आपको मसाले इत्यादि का मिश्रण करने वाली मशीन की आवश्यकता होगी ।
- आपको प्रयोगशाला उपकरण की भी आवश्यकता होगी ।
यहाँ भी पढ़े :– अब आसानी से अपने चैट को कर सकते है हाइड, नहीं करनी होगी चैट डिलीट ! अपनाए
कितने मे प्राप्त होगा ये मशीन ?
आपको इन सभी उपकरण 28 हजार रुपए से लेकर 50 हजार रुपए तक मे प्राप्त हो जाएगा । इस उपकरणों को रखने के लिए व्यापारी को कम से कम 4 हजार 5 हजार Sq. fit की स्थान की जरूरत पड़ती है ।
50 किलो चिप्स निर्माण करने का खर्च :
आपको 50 किलो चिप्स निर्माण करने के लिए कम से कम 120 केजी कच्चा केला की आवश्यकता पड़ेगा । आपको 120 केजी कच्चा केला कम से कम 1 हजार रुपए मे प्राप्त हो जाएगा । इसके साथ आपको 12 से 15 लीटर तेल की आवश्यकता होगी । आपको 15 लीटर तेल कम से कम 1050 रुपए मे प्राप्त हो जाएगा।
चिप्स फ़्राई करने का उपकरण 1 घंटा मे लगभग 10 लीटर डीजल उपभोग करता है । 1 लीटर डिजल की कीमत 80 रुपए के हिसाब से करे तो आपको 11 लीटर का 900 रुपए में प्राप्त हो जाएगा । मसाले और नमक का अधिक से अधिक 150 रुपए मे प्राप्त हो जाएगा ।
यहाँ भी पढ़े :– 500 रुपए से कम रिचार्ज कराते हैं, तो करें यह प्रीपेड प्लान का रिचार्ज ! मिलेंगे बाकी
कुल मिलाकर आपको 32,00रुपए में 50 केजी केले का चिप्स बनकर रेडी हो जाएगा । यानि कि इस हिसाब से एक केजी के चिप्स का पैकेट पैकिंग कीमत मिलाकर 70 रुपए पड़े । अब आप आसानी से किराना दूकान या ऑनलाइन पर 90 या 100 रुपए केजी बिक्री कर सकते हैं ।
ऐसे कमाए ₹100000 का लाभ
यदि देखा जाए तो 1 केजी चिप्स पैकेट पर 10 रुपए का लाभ भी होता है, तो इस हिसाब से आप प्रतिदिन 4 हजार रुपए की कमाई आसानी से कर सकते हैं । मतलब कि यदि आपकी कंपनी महीने मे 25 दिन भी कार्य करती है तो इस हिसाब से भी आप 1 लाख रुपए महीने की कमाई कर सकते हैं ।
यहाँ भी पढ़े :– इस राज्य के निवासी है, तो राशन कार्ड धारकों को मिलेगा 2500 रु ! लाभ लेने के लिए
हमारी कम्युनिटी ज्वाइन करे –
Whatapp ग्रुप ज्वाइन करे | Join |
Youtube चैनल सब्सक्राइब करे | Subscribe |
Instagram पर फॉलो करे | Follow |
Telegram ग्रुप ज्वाइन करे | Join |