Dal Making Mill Business Idea – ऐसे शुरू करें दाल बनाने के मिल का व्यवसाय, खेलेंगे हजारों में !

भारत में रहने वाले लगभग लोग खाने में चावल के साथ दाल खाना काफी पसंद करते है और कई लोग ऐसे भी है जो रोटी के साथ दाल खाना ज्यादा पसंद करते है । यही वजह है कि इंडिया में दाल का व्यवसाय काफी बड़े स्तर पर किया जाता है और दाल का डिमांड मार्केट में हर समय बना रहता है । अगर आप भी चाहें तो दाल बनाने के मिल का व्यवसाय चालू कर सकते है और अच्छा प्रॉफिट कमा सकते है । आज हम इस लेख के माध्यम से दाल बनाने के मिल का व्यवसाय के बारे में चर्चा करेंगे तो आप इस लेख को अंतिम तक पढ़ें ।

यहाँ भी पढ़े :–   हर दिन कमाए 4 हजार रुपए, शुरू करें केले के चिप्स बनाने का व्यवसाय !

Dal Making Mill Business Idea

Small Business Idea, Small Budget Business, Small Business, Business, Business Idea, Dal Making Mill Business, How To Start Dal Making Mill Business, Dal Business 2021
Dal Making Mill Business Idea

दाल बनाने के मिल के लिए आवश्यक मशीन ?

यदि आप दाल बनाने के मिल का व्यवसाय चालू करना चाहते है तो आपको इसके लिए कुछ खास तरह के मशीन कि खरीदारी करनी होगी । जिसके माध्यम से आप मूंग के दाल, चने के दाल, उरद के दाल इत्यादि को निकालने का कार्य कर सकते है ।

यहाँ भी पढ़े :–  कम लागत में शुरू करें आलू चिप्स बनाने का व्यवसाय, होगी अच्छी कमाई !

मशीन के दाम कितने है ?

मशीन का दाम पूरी तरह आप पर निर्भर करता है कि आप कितने एचपी वाले मशीन की खरीदारी करना चाहते है । अगर आप 3 एचपी वाले मशीन कि खरीदारी करते है तो आपको 70 हजार रुपए का इन्वेस्टमेंट करना होगा । इसके अलावा 6 एचपी वाले मशीन कि खरीदारी करते है तो 1 लाख 75 हजार रुपए का इन्वेस्टमेंट करना होगा । आप दाल मिल के मशीन की खरीदारी ऑफलाइन एवं ऑनलाइन दोनों तरह से कर सकते है ।

यहाँ भी पढ़े :–  चाहते है 9 करोड़ 99 लाख रुपए का मालिक बनना तो आपके पास होना चाहिए 1 रुपए

हमारी कम्युनिटी ज्वाइन करे –

Whatapp ग्रुप ज्वाइन करेJoin
Youtube चैनल सब्सक्राइब करेSubscribe
Instagram पर फॉलो करेFollow
Telegram ग्रुप ज्वाइन करेJoin

दाल मिल व्यवसाय के लिए कच्ची सामग्री ?

अगर आप चने के दाल बनाने का व्यवसाय करते है तो आपको कच्ची सामग्री के रूप में चने के फसल की आवश्यकता होती है । ठीक उसी प्रकार व्यापारी चाहें किसी तरह का दाल बनाए उसे कच्ची सामग्री के रूप में फसल की आवश्यकता पड़ती है ।

यहाँ भी पढ़े :–  हर महीने कर सकते है लाखों रुपए की कमाई, अमूल दे रहा है व्यवसाय करने का

दाल मिल में दाल बनाने की विधि क्या है ?

  • व्यवसाय में इस्तेमाल होने वाली मशीन ऑटोमेटिक होती है और व्यापारी इसे बिना किसी परेशानी के हैंडल कर सकते है । इसके लिए हम आपको एग्जाम्पल के तौर पर चने के दाल निकालने की विधि के बारे में जानकारी देंगे । 
  • सर्वप्रथम आपको चने को पानी से भीगाना होगा ।
  • इसके बाद भींगे हुए चने को मशीन में डालना होगा ।
  • अब मशीन के दूसरे भाग से दाल निकलने लगता है, जब दाल निकल जाएगा तो आपको उसे धूप में सुखाना होगा ।
  • इस प्रकार से कार्य करने पर हर एक घंटे पर 100 किलो चने के फसल से 25 किलो तक दाल निकलता है।

व्यवसाय स्थापित करने के जगह का चयन ?

अगर देखा जाए तो दाल बनाने के मिल की मशीन बड़े साइज की होती है और उसे स्थापित करने के लिए जगह की जरूरत अवश्य पड़ती है । अनुमान लगाया जाए तो 30 स्क्वायर फीट के जगह में मशीन स्थापित किया जा सकता है ।

यहाँ भी पढ़े :–   इस राज्य के निवासी है, तो राशन कार्ड धारकों को मिलेगा 2500 रु ! लाभ लेने के लिए

दाल मिल व्यवसाय को चालू करने में आवश्यक लागत ?

इस व्यवसाय की लागत आपके मशीन एवं जगह पर निर्भर करता है । अगर आप अपने पर्सनल जगह पर व्यवसाय को चालू करना चाहते है और 3 एचपी मशीन की खरीदारी करते है तो आपको 4 लाख इन्वेस्टमेंट करना होगा । अगर आपकी इच्छा 6 HP मशीन की खरीदारी करने की हो तो आपको 8 लाख रुपए का इन्वेस्टमेंट करना होगा । 

दाल मिल व्यवसाय से लाभ ?

अगर व्यापारी दाल मिल व्यवसाय को छोटे से स्तर पर चालू करना चाहते है तो उन्हें 3 एचपी मशीन से व्यवसाय चालू करना चाहिए और इस मशीन के अनुसार व्यापारी पर घंटे 100 किलो दाल बनाने का कार्य कर सकते है । अगर देखा जाए तो 1 किलो दाल बनता है तो व्यापारी को 2 रुपए का प्रॉफिट होता है । अगर इसके हिसाब से व्यापारी हर दिन मशीन को 8 घंटा चलाता है और 800 किलो के दाल बनाने का कार्य करता है तो वो हर रोज 1600 का प्रॉफिट कमा सकता है । अगर महीने के हिसाब से देखा जाए तो व्यापारी लाखों रुपए का प्रॉफिट कमा सकता है ।

यहाँ भी पढ़े :– एयरटेल के इस ऑफर में यूजर को मिलता है प्रतिदिन 3 जीबी डाटा, और मुफ्त कॉलिंग !

हमारी कम्युनिटी ज्वाइन करे –

Whatapp ग्रुप ज्वाइन करेJoin
Youtube चैनल सब्सक्राइब करेSubscribe
Instagram पर फॉलो करेFollow
Telegram ग्रुप ज्वाइन करेJoin

careerbhaskar

करियर भास्कर हिंदी ब्लॉग/वेबसाइट है। इस वेबसाइट में आपको Useful Info, Jobs, Yojna, Earn Money, और Apps और Portal की Update मिलती है ! Note :- careerbhaskar.com का किसी भी दूसरी संस्था या वेबसाइट से कोई सम्बन्ध नहीं है !