वर्तमान समय में प्रदूषण की बढ़ती समस्या को देख कर पेपर बैग का उपयोग काफी ज्यादा किया जा रहा है और यही वजह है कि प्लास्टिक बैग का खपत काफी संख्या में हो रहा है और इसकी मांग भी मार्केट में अच्छा खासा है । अगर आपको भी व्यवसाय चालू करने की इच्छा है तो आप पेपर बैग बनाने का व्यवसाय चालू कर सकते है । आज हम इस लेख के जरिए पेपर बैग बनाने के व्यवसाय के बारे में पूरी जानकारी देंगे तो इस लेख को लास्ट तक पढ़े ।
यहाँ भी पढ़े :– जिओ अपने यूजर को दे रहा है सबसे सस्ते दामों पर 3 जीबी डाटा का प्लान, कोई
Paper Bag Making Business Idea
Table of Contents
व्यवसाय के लिए जरूरी रजिस्ट्रेशन ?
अगर कोई व्यक्ति पेपर बैग बनाने का व्यवसाय चालू करना चाहता है तो उन्हें सर्वप्रथम ट्रेड लाइसेंस लेनी होगी और भारत सरकार के द्वारा व्यवसाय संख्या भी लेना होगा । अगर व्यक्ति चाहें तो वो भारत सरकार से अपने व्यवसाय पर फंड ले सकते है, लेकिन फंड लेने के लिए उन्हें एमएसएमई के तहत व्यवसाय का रजिस्ट्रेशन करवाना होगा ।
यहाँ भी पढ़े :– विधवा महिला समृद्धि योजना, क्या सच में यह योजना है, या फैलाई जा रही है झूठी
पेपर बैग बनाने के लिए जरूरी कच्ची सामग्री ?
- पोलीमर स्टीरियो (कीमत) 1.6 रुपए पर मीटर ।
- फ्लेक्सो कलर (कीमत) 180 रुपए पर किलो ।
- रंगीन पेपर रोल, सफेद (कीमत) 45 रुपए पर रोल ।
यहाँ भी पढ़े :– एयरटेल के इस ऑफर में यूजर को मिलता है प्रतिदिन 3 जीबी डाटा, और मुफ्त कॉलिंग !
हमारी कम्युनिटी ज्वाइन करे –
Whatapp ग्रुप ज्वाइन करे | Join |
Youtube चैनल सब्सक्राइब करे | Subscribe |
Instagram पर फॉलो करे | Follow |
Telegram ग्रुप ज्वाइन करे | Join |
पेपर बैग बनाने की मशीन और उसकी कीमत ?
पेपर बैग बनाने के लिए आपको Paper Bag Making Machine की खरीदारी करनी पड़ेगी और इस मशीन के माध्यम से आप कुछ वक्त में ही अधिक पेपर बैग की निर्माण कर सकते है । अगर इस उपकरण के कीमत की बात करें तो करीब 3 लाख रूपए है । हालांकि, आप मशीन कि खरीदारी जहां से चाहें वहां से खरीद सकते है, ये आपको ऑफलाइन एवं ऑनलाइन दोनों रूप में उपलब्ध है ।
घर से पेपर बैग बनाने की विधि ?
पेपर बैग बनाने का कार्य आप दो तरह से कर सकते है, पहला आप मशीन के जरिए बैग बनाने का कार्य कर सकते है और दूसरा हाथ से बैग बनाने का कार्य कर सकते है ।
यहाँ भी पढ़े :– इस राज्य के निवासी है, तो राशन कार्ड धारकों को मिलेगा 2500 रु ! लाभ लेने के लिए
- अगर आप हाथ का उपयोग करके पेपर बैग का उत्पादन करना चाहते है तो आपको ऊपर बताए गए सभी सामग्री के अलावा पंचिंग उपकरण, कैंची, गोंद इत्यादि की आवश्यकता पड़ती है ।
- सर्वप्रथम आपको जरुरत के अनुसार पेपर रोल की कटिंग करनी होगी और फिर बिचले भाग को मोड़ना होगा और मार्जिन बनाना होगा । फिर आप उसे चिपका दें और सूखने के लिए छोड़ दें ।
- इसके अतिरिक्त आपको कागज के टुकड़े को मोड़ना होगा और दोनों भागों को जोड़ना होगा । फिर आपको पेपर के गत्ते को गोंद की सहायता से फीट करना होगा ।
- अंतिम प्रक्रिया के तहत आपको पंचिंग उपकरण के जरिए बैग के ऊपरी भाग में होल करना होगा । ताकि, बैग को पकड़ने के लिए हैंडल टैग लगाया जा सके ।
व्यवसाय को चालू करने के लिए कितनी लागत लगेगी ?
अगर आप इस व्यवसाय से संबंधित सामग्री एवं उपकरण की खरीदारी करते है और व्यवसाय से जुड़े अन्य खर्च को मिलाकर अनुमान लगाया जाए तो पेपर बैग का व्यवसाय चालू करने के लिए करीब 5 लाख रुपए की लागत लगेगी ।
यहाँ भी पढ़े :– मखमली पेंसिल बनाने का व्यवसाय शुरू कर कमाए हजारों रुपए महीने में, ऐसे शुरू करें
पेपर बैग के व्यवसाय से होने वाली लाभ ?
इस व्यवसाय में उपयोग होने वाली पेपर बैग मेकिंग मशीन 60 second में 60 बैग का निर्माण करती है । अगर देखा जाए तो एक बैग पर 10 पैसे का प्रॉफिट होता है । इस हिसाब से आप हर 60 second में 6 रुपए का प्रॉफिट कमा सकते है । अगर आप अच्छे से मार्केटिंग करते है और आपका उत्पाद अच्छे स्तर पर बिक्री होता है तो आप महीने का 70000 हजार रुपए प्रॉफिट के तौर पर कमा सकते है ।
व्यवसाय के लिए आवश्यक जगह ?
पेपर बैग बनाने के व्यवसाय को स्थापित करने के लिए अच्छे लोकेशन की जरूरत पड़ती है । इसके बाद आपको लोकेशन का चयन करते समय यह ध्यान रखना होगा कि वहां बिजली की उपलब्धता 24 घंटे है या नहीं और व्यवसाय से संबंधित सामग्री ठीक प्रकार से रखी जा सकती है या नहीं और देखा जाए तो आपको इसके लिए 300 वर्ग फीट के जगह की आवश्यकता पड़ेगी ।
यहाँ भी पढ़े :– व्हाट्सएप पर भेजे गए इस लिंक पर ना करें क्लिक, नहीं तो उड़ जाएगा पूरा पैसा !
हमारी कम्युनिटी ज्वाइन करे –